easy tips for dark circles
जब भी आंख के नीचे काले घेरे हो जाते हैं यानी कि चेहरे के रंग थोड़ा गहरा हो जाता है तो इसे डार्क सर्कल कहा जाता है और डार्क सर्कल होने के कारण हमारे चेहरे की सुंदरता भी कम हो जाती है और आंखों की चमक भी कहीं ना कहीं खो जाती है और यह परेशानी का सामना महिलाओं को होती है क्योंकि महिलाएं की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है, जिसके कारण डार्क सर्कल जल्दी हो जाती है
dark circles
आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने के कई सारे कारण है कुछ लोगों को पर्याप्त मात्रा में नींद ना आने के कारण भी हो जाती है या फिर ज्यादा रोना या कंप्यूटर और मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करना और साथ में खाने में पोषण तत्वों की कमी की वजह से भी डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है तो आज के इस आर्टिकल में आपको डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए 4 घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आप इस आई मार्क को बनाकर आप अपने डार्क सर्कल्स की परेशानी से निजात पा सकती है तो आईए जानते हैं ?
संतरे का रस और ग्लिसरीन
ग्लिसरीन और संतरा सबसे ज्यादा ठंडा में प्रयोग की जाती है और संतरा का उपयोग खाने में किया जाता है और साथ में ग्लिसरीन त्वचा पर लगाया जाता है तो आप भी संतरा और ग्लिसरीन को मिलाकर आई मार्क्स को तैयार कर सकते हैं और जिसे आप बहुत ही आसानी तरीके से छुटकारा पा सकते हैं सबसे पहले एक कटोरी ले और कटोरी में दो चम्मच कम से कम संतरा के रस में एक चम्मच ग्लिसरीन को डाल दे और इन दोनों चीजों को मिक्स कर ले
अब किसी भी रुई की मदद से अपनी आंखों के नीचे पूरी तरह से ढक दे और इस डुबोने के बाद आंखों के नीचे लगाएं और लगाने के बीच से 25 मिनट तक आंखों पर छोड़ दे और फिर अपने आंखों को पानी से धो ले और इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं |
पपीता, हल्दी और नींबू के रस
पपीता और नींबू के रस के आई मास्क बनाने के लिए सबसे पहले कटोरी में पका हुआ पपीता का गुदा दो चम्मच निकले और अब उसे कटोरी में एक चुटकी हल्दी और कुछ गुलाब जल के बूंद और साथ में एक चम्मच नींबू का रस मिले और इन सभी चीजों का एक मिश्रण तैयार कर ले और अब इस मिश्रण को डार्क सर्कल्स पर लगाए और लगाने के 10 से 15 मिनट पानी के बाद धो ले और इस नुस्खे को आप एक महीने में 10 से 15 दिन कर सकते हैं और ऐसा करने से आपको बस कुछ ही दिनों में फर्क देखने लगेगा |
Read more…..
- शरीर पर जमी टैनिंग को कम करेगा 5 नुस्खा, बेसन में मिलाकर लगा लें यह सफेद चीज
-
घर में रखी इन 3 चीजों से पाएं Pimple Free Skin, जानें आसान तरीके
गाजर और एलोवेरा जेल
गाजर और एलोवेरा जेल का डार्क सर्किल ट्रीटमेंट के लिए काफी उपयोगी होते हैं सबसे पहले गाजर को मिक्सी में डालकर इस पीस ले और अब पिसा हुआ गाजर में एलोवेरा जेल मिलाएं और इसका पेस्ट को तैयार कर ले और इस पैक को अपने डार्क सर्कल पर लगा कर रखें और 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को धो ले और इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं बहुत जल्दी आपको डार्क सर्कल से राहत मिलने लगेगी |
टमाटर और नींबू
सबसे पहले टमाटर का गुदा को निकाल ले और एक कटोरी ले कटोरी में टमाटर के गुदा डालें और साथ में नींबू का रस मिलाकर और इन दोनों चीजों को मिक्स करें और अब इसे आसानी तरीके से अपने आंखों के नीचे लगाए और लगाने के बाद जब यह सुख जाए तो चेहरे को पानी से धो ले और ऐसा आप नियमित तौर पर कुछ दिन लगातार करें और इससे आपको बहुत जल्दी डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगी क्योंकि टमाटर और नींबू दोनों ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि आपको यह टिप्स जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं की आर्टिकल आपको कैसी लगी इसी तरह के ब्यूटी और लाइफस्टाइल से रिलेटेड और सारी जानकारी के लिए जुड़े रहे Zindagisuhana.com के साथ इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है | Zindagisuhana.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें |
images credit : freepik