Easy foot tanning remove tips at home
अगर आपके पैर काले हो गए हैं और चाहते हैं पहले की तरह पैर के कालेपन को दूर करने के लिए तो और वह भी बिना पैसा खर्च करें तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे आप अपना कर घरेलू नुस्खे से पैरों की कालापन ( Easy foot tanning remove tips at home ) को दूर कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेंगे तो आईए जानते हैं, कैसे आप पैरों के कालापन को दूर कर सकते हैं ?
Remedies for Foot Tanning
अक्सर ही हम अपने चेहरे पर ध्यान तो देते हैं लेकिन पैरों को नजरअंदाज करने की वजह से हो काले पड़ जाते हैं और इस कालेपन को दूर करने के लिए लड़कियां पार्लर में जाकर महंगे पर करवाती है और इसे काफी पैसे भी खर्च होते हैं और 15 दिन के बाद फिर वैसा ही हो जाता है जैसा कि पहले से था और यानी कि आपका टाइम और पैसा दोनों ही बर्बाद हो जाता है और
अगर आप भी सही तरीके से अपने पर के देखभाल करते हैं, ऐसे तो मार्केट में कई तरह थी प्रोडक्ट और क्रीम आपको आसानी से मिल जाएंगे लेकिन हम यहां पर घरेलू उपाय बताएंगे जिसमें आपके बिना पैसा खर्च किया वह भी प्राकृतिक तरीके से पैरों का कालापन दूर करेंगे तो यह ज्यादा बेहतर होगा तो आईए जानते हैं |
नींबू और चीनी का स्क्रब
नींबू और चीनी की मदद से पैरों की कालापन को दूर कर सकते हैं सबसे पहले नींबू को काट ले और आधा नींबू ले नींबू के ऊपर से थोड़ी सी चीनी की मात्रा डालकर इसे हल्का हाथों से पैरों पर रगड़ दे और ऐसा करने पर त्वचा पर जो भी गंदगी और मृत कोशिकाएं होती है, ऐसा करने से धीरे-धीरे साफ हो जाती है और ऐसा लगभग आप 8 से 10 मिनट तक रगड़े और बाद फिर पैरों को गुनगुना पानी से धो ले और इसका इस्तेमाल हफ्ते में आप दो बार कर सकते हैं |
बेसन और हल्दी का पैक
बेसन और दही का फेस पैक अधिकतर हम अपने चेहरे पर लगाते हैं और साथ ही पैरों की कालापन दूर करने के लिए काफी लाभकारी होते हैं सबसे पहले दो चम्मच बेसन ले और दो चम्मच बेसन में हल्दी चम्मच आधा और थोड़ा सा दूध मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले और अब इस पैक को अपने पैर पर 20 से 25 मिनट लगा कर ऐसे ही छोड़ दे जब यह सुख जाए तो हाथों की मदद से हल्का रगड़ते हुए इस पैक को हटाए और फिर पैर को पानी से धो ले और इसे आप हफ्ते में 1 से 2 बार लगाएं इस कालापन जल्दी ही दूर सकता है |
आलू का रस
आलू के जूस में कई सारे गुण पाए जाते हैं जो की त्वचा की रंगत निखारता है सबसे पहले एक आलू ले और आलू को कद्दूकस करके आलू से रस निकल और अब इस रस को कॉटन पैड की मदद से पैरों पर लगाएं और लगाने के बाद 20 से 25 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे और फिर पैर को पानी से धो ले और इसे आप एक हफ्ता भर लगातार करके देखें आपको जल्दी फर्क दिखाने लगेगा |
इसे भी पढ़ें:
- Avocado face mask for glowing skin: ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं ये 4 एवोकाडो फेस पैक
- Beetroot face pack homemade: चुकंदर के फेस पैक से पाएं ब्राइट और स्पॉटलेस स्किन, इन 3 तरीकों से घर पर बनाएं
नारियल तेल और कपूर
रात को सोने से पहले आज इस नुस्खे को अपनाएं सबसे पहले दो चम्मच नारियल तेल में एक छोटा कपूर को मिलाकर इस तेल से पैरों की मालिश करें और सोने से पहले लगाकर सो जाए और रात भर यह त्वचा को समय मिलता है इस तेल को सूखने का और इस तेल से न सिर्फ स्किन की कालापन दूर होगा बल्कि यह पैरों को मुलायम और चमकदार ही बनाए रखेगी |
दही और शहद का पैक
शहद और दही का पैक बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद को मिलाएं और इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं और लगाने के बाद 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे और फिर पैरों को ठंडा पानी से धो ले और इस नुस्खे को आप हफ्ते में कम से कम तीन बार जरूर करें इसे पैरों की त्वचा की रंगत में आपको जल्दी सुधार देखने को मिलेगा |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह जानकारी ( Easy foot tanning remove tips at home ) आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर करें और साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य ही बताएं इसी तरह के और सारे टिप्स एंड ट्रिक जाने के लिए जुड़े रहे zindagisuhana.com के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद !!