Dhanteras Rangoli
अगर आप भी धनतेरस के लिए रंगोली की डिजाइन ( Dhanteras Rangoli ) ढूंढ रहे हैं तो यहां पर कुछ बेहद खूबसूरत और आसान रंगोली के लिए लेकर आए हैं, जिससे आप आइडिया ले सकते हैं और काफी प्यारी डिजाइन है धनतेरस के दिन बनाने के लिए एकदम परफेक्ट है तो ट्राई करें |
Rangoli
कल यानी कि मंगलवार 29 अक्टूबर को दिवाली त्योहार की शुरुआत हो रही है मतलब की दिवाली का त्योहार 5 दिनों की होती है और साथ ही दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन के हो जाती है हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के तृतीय तिथि का दिन धनतेरस का त्योहार पूरे देश मनाया जाता है और इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को पड़ रही है और ऐसे में सभी लोग धनतेरस की तैयारी शुरू कर दी है |
Rangoli for Dhanteras
धनतेरस के मौके पर भगवान कुबेर की पूजा की जाती है और कई ऐसी चीज है उसे भी खरीदी जाती है तो आप इस धनतेरस पर ट्राई करें यह शुभ धनतेरस वाली रंगोली की डिजाइन ( Dhanteras Rangoli ) इसमें कलश बनाया गया है जो की काफी अच्छी है |
New design rangoli
धनतेरस के त्योहार पर ज्यादा लोग कलश वाले रंगोली डिजाइन बनाना पसंद करते हैं और इन्हें बनाना भी आसान है और साथ ही यह दिखाने वाला खूबसूरत लगते हैं और ऐसे में इस धनतेरस पर आप अपने घर के आंगन पर इस तरह वाली रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं |
Kalash rangoli designs
धनतेरस की खास मौके पर अक्सर ही लोग इस तरीके की रंगोली ( Dhanteras Rangoli ) बनाना ज्यादा पसंद करते हैं और यह देखने में ज्यादा खूबसूरत लग रही है साथ ही बनाने में उतना ही आसान है आप इस बार अपने घर पर इस तरह के रंगोली को आसानी से बना सकते हैं वही आप इसमें अलग-अलग प्रकार के कलर को ऐड कर सकते हैं ताकि डिजाइन और अच्छी लगे |
Read more….
- New Rangoli designs: छोटी जगह में बनाए यह 6 रंगोली की सुंदर डिजाइन
-
Easy Diwali rangoli designs: घर की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये 7 खूबसूरत रंगोली की डिज़ाइन ||
Simple and easy rangoli design
वहीं अगर आप इस बार कुछ अलग रंगोली के लिए बनाना चाहते हैं तो आप इस तरीके से लक्ष्मी के पैर वाली रंगोली बना सकते हैं और इसे बनाना भी बेहद आसान है और यह रंगोली के डिजाइन ( Dhanteras Rangoli ) भी आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है |
Trendy rangoli designs
रंगोली की डिजाइन जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है और यह डिजाइन में से सबसे अलग है धनतेरस के मौके पर कई लोग कलश वाली रंगोली पसंद करते हैं तो कोई लोग अलग और आप इस तरीके के ट्रेंडी रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं हालांकि इस डिजाइन को बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और यह काफी अच्छी तरह से बनाया गया है और इसमें कई प्रकार के कलर का भी इस्तेमाल किया गया है और आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं |
सारांश
तो हम आपको धनतेरस के लिए रंगोली की डिजाइन ( Dhanteras Rangoli ) दिखाएं और यहां पर दिखाई गई देर में से कोई सा भी डिजाइन को आप बना सकते हैं और धनतेरस के मौके पर लोग कई चीजों खरीदने हैं क्योंकि धनतेरस के दिन किसी वस्तु को खरीदने से धन और भी बढ़ती है यानी कि धन में वृद्धि होती है और खास का धनतेरस के दिन सोना चांदी करना बेहद शुभ होता है,
तो कई लोग अपने बजट के अनुसार से ही छोटी-मोटी चीजों खरीद लेते हैं जैसे कई लोग धनिया झाड़ू और सस्ता सामान खरीदते हैं, पर यह चीजों को खरीद सकते हैं जो कि आपको काफी कम पैसे मिल जाएगी |
( Image credit radika insta)