Dark Circles Treatment
आंखों के नीचे डार्क सर्कल ( Dark Circles Treatment ) हो गए हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे अपनाकर आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं अगर आप देर रात तक जाते हैं या फिर ज्यादा ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो आंखों नीचे काला घेरा हो जाता है, और जिस कारण चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है |
Dark Circles
ऐसे तो मार्केट में आपको बहुत सारे ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिस डार्क सर्कल से बहुत ही आसानी से खत्म हो जाते हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं कि मार्केट में मौजूद केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करना तो हम आपको डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आप 4 उपाय को बताएंगे और यह काफी करेगा कारगर उपाय है तो कैसे आप आसानी तरीके से डार्क सर्कल छुटकारा पा सकते हैं आईए जानते हैं?
खीरा
खीरा को हम सलाद के तौर पर खाते हैं और एक खीरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है लेकिन आप इसे डार्क सर्कल को दूर कर सकते हैं क्योंकि खीर में एंटी एक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो की त्वचा के लिए भी अच्छी होती है सबसे पहले खीरे की लाइंस की तरह काट ले और ऐसे आंखों पर 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रखें |
Read more….
- aloe vera for eye dark circles: आंखों के काले घेरे है, तो 4 तरीकों से एलोवेरा करें इस्तेमाल दूर होंगे डार्क सर्कल
-
पिंपल्स से छुटकारा पाने में मदद करेंगे, आसानी से बनने वाले ये 3 फेस पैक
बादाम का तेल
बादाम का तेल भी डार्क सर्कल्स ( Dark Circles Treatment ) को खत्म करता है बादाम का तेल त्वचा को नमी देता है और साथ में डार्क सर्कल को भी कम करता है रात में आप सोने से पहले आंखों के नीचे यानी की आंखों के आसपास बादाम के कुछ तेल के बूंद लगाएं और इसे आप दो से तीन हफ्ते लगातार करें धीरे-धीरे अपने आप खुद नोटिस करेगे डार्क सर्कल होने लगेगा|
आलू
आलू सभी का फेवरेट होता है और आलू की सब्जी खाने में काफी स्वादिष्ट होती है लेकिन यह खाने के साथ आलू स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है क्योंकि आलू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो की डार्क सर्कल को कम करता है तो आप आलू से जूस को निकाल ले और जूस को कॉटन की मदद से आंखों के आसपास लगाए और लगाने के 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रखें और फिर चेहरे को धो ले |
टमाटर का रस
टमाटर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, और टमाटर त्वचा को हल्का करने में मदद करता है सबसे पहले टमाटर से रस को निकले और टमाटर के रस को आंखों के नीचे लगे और लगाएं 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे धो ले और इस घरेलू नुस्खे के आप कुछ ही दिन करेंगे तो आपको खुद ही असर दिखने लगेगा तो इसे भी आप अपना आ सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह डार्क सर्कल्स ट्रीटमेंट जानकारी पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों को पता चल सके क्योंकि और यह लगभग सभी की समस्या हो गई है यदि आपको यह टिप्स पसंद आए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लेकर जरूर बताएं और इसी तरह के ब्यूटी और लाइफस्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ll
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है | Zindagisuhana.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें |