कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे
हम अपने कपड़ों को कैसे नयापन रख सकते हैं कौन सी ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स Clothes Tips है जिससे हमारे कपड़े पुरानी ना लगे तो हम इस में एस आर्टिकल में आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं ताकि आप अपने कपड़े को नया रख सके’ कोई भी नया कपड़ा अगर हम 2 से 3 में पहन लेते हैं उसके बाद दिखने में एकदम पुराना लगने लगता है तो आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि अपने कपड़ों को कैसे नया रखें
Clothes Tips 1
जब भी हम किसी पार्टी से आते हैं तो हम हमेशा अपने कपड़े ( कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे? ) वाशिंग मशीन Clothes Tips में धोने के लिए डाल देते हैं ऐसे में आपको थोड़ा सा ख्याल रखना है कि कभी भी अपने नया कपड़े को वॉशिंग मशीन में ना डालें अगर आप वाशिंग मशीन में डालते हैं तो उसका कलर भी चला जाता है और उसमें अगर वर्क होता है वह भी खराब होने का ज्यादा चांस रहता है
, आप हमेशा कोशिश करें कि अपने हाथों से ही कपड़ा धोए एक बाल्टी में अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेंट थोड़ा सा मात्रा में रख ले उसमें अच्छे से हल्के हाथों से कपड़े के को साफ करे उसके बाद साफ पानी से निकाल दे ज्यादा कुछ करने की आपको जरूरत नहीं है|
Clothes Tips 2
हम हमेशा देखते हैं कि सभी लोग नए कपड़े ( कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे? ) पहनते हैं और पार्टी से आने के बाद उसे धोने के लिए डाल देते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं करना है अगर आप बार-बार कपड़ा को ना धोए , इस से कपड़ा का चमक खराब हो सकता है आप उसे धूप में सुखा सकते हैं धूप में सुखाते समय यह बात हमेशा ध्यान रखें कि आप कपड़ों को हमेशा उल्टा करके सुखाय और ऊपर से कोई सा भी दुपट्टा से ढक डी ताकि कपड़ा का कलर खराब ना हो
सूरज की किरण से कपड़ा का कलर खराब हो जाता है उसके बाद आप उसे आयरन करके कपड़ा को रख सकते हैं तो बार-बार कपड़ा धोना यह जरूरी नहीं है इससे उसका शाइन बिगाड़ सकता है, ऐसे करने से आपका कपड़ा सालो साल नए जैसे दिखेगा|
इसे भी पढ़ें: banana ko fresh kaise rakhe: केले को ताजा रखने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, नहीं होगा मुलायम और काला
Clothes Tips 3
अगर आप घर में कपड़े धोते हैं तो तो यह बात हमेशा ध्यान रखें की आप वाइट कपड़ा को अलग धोए और ब्लैक कपड़ा ( कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे? ) को भी अलग धोए और साथ में जितने भी रंगीन कपड़ा है सभी को अलग-अलग करके धोए यह बात ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप एक साथ धोते है तो कपड़ा कलर मिक्स हो सकता है क्योंकि हमें पता नहीं होता है कि कौन से कपड़े कलर जा सकता है आप कितने ही महंगे ब्रांड का कपड़ा क्यों ना ले कलर किसी का भी जा सकता है ऐसे में आप जरूर ध्यान रखें और
सबसे महत्वपूर्ण बात आप हमेशा ठंडा पानी में ही कपड़ा धोए अगर आप गुनगुना या फिर गर्म पानी में धोते हैं तो कपड़ा का कलर जाने का रेशियो और बढ़ जाता है अगर आपको यकीन ना हो तो एक कपड़ा को गर्म पानी में और एक को ठंडा पानी में धोकर देख लीजिए आपको समझ में आ जाएगा l
Clothes Tips 4
इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कभी भी कपड़ा धोकर धूप में बिल्कुल भी धूप में न सुखाए धूप में सूखने से कपड़ा कलर डल हो जाता है , ( कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे? ) और वह जल्दी पुराना हो जाता है ऐसे में आप हमेशा छांव में कपड़ा को सुखाए या आप शाम को कपड़ा धो कर रख सकते हैं, कही भी छांव में सूखने के लिए रख दीजिए और पूरी रात में अच्छे से कपड़ा सूख जाएंगे और आप उसे प्रेस कर कर रख सकते हैं धूप की जो किरण होती है कपड़े की रंग का छीन लेती है l
Clothes Tips 5
आप हमेशा कपड़ा धोने के बाद हमेशा farbic सॉफ्टनर का यूज करें ऐसा करने से हमेशा कपड़ा एकदम नए जैसे लगते हैं जैसा कि हमने बताया है कि कपड़ा धोने के बाद थोड़ा कलर चला जाता है तो यह आपके कपड़े के कलर दोबारा लाएगी उसमें थोड़ा सा सॉफ्टनर मिला ले और कपड़े को धोकर निकाल दे उसमें से वह कपड़ा जल्दी दल नहीं होगा और कपड़ा बिल्कुल पहले की तरह नया लगेगा और खुशबू भी अच्छी आएगी l
निष्कर्ष
हम आपको इस पोस्ट में कपड़ा को कैसे नया रखना है इस बारे में बात किए हैं, यह पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे कमेंट करना ना भूले हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अच्छी लगीं तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें धन्यवाद 🙏