Clothes Drying Tips
अगर आपके भी कपड़े जल्दी नहीं सूखते हैं तो तो ट्राई करें यह टिप्स और जल्दी सुखाय (Clothes Drying Tips ) आपने कपड़े को जैसा की ठंडी का मौसम स्टार्ट हो गया है ऐसे में कपड़ा सुखाना बड़ी झंझट लगता है, ना धूप आता है इस वजह से जल्दी कपड़ा सुख भी नहीं पता है और कपड़ा में बदबू भी देने लगता है तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे ताकि आप अपने कपड़े जल्दी से सूखा सके तो बने इस पोस्ट में लास्ट तक l
हेयर ड्रायर
सबसे पहले हम बात करेंगे हेयर ड्रायर के बारे में आप हेयर ड्रायर से कपड़ा जल्दी सुख सकते हैं कहीं भी अस्थाई जगह पर आप कपड़ा को टांग दीजिए और थोड़ा हेयर ड्रायर ऊपर से चला दीजिए आपका कपड़ा एकदम जल्दी सूख जाएगा टेंपरेचर देख लीजिएगा सही हो जैसा कि हेयर ड्रायर से अपनी बालों को जल्दी सुखाते हैं यह कपड़े सुखाने में भी आपकी मदद कर सकते हैं l
प्रेस
प्रेस से कपड़े सुखाने के लिए सबसे पहले आपको कपड़ों को अच्छी तरह से निचोड़ लेना है हो सके आप किसी की मदद भी ले लीजिएगा और उसके बाद जहां भी आप प्रेस करते हैं नीचे से कोई सा भी सूती कपड़ा बिछा दीजिएगा और और जो कपड़ा सुखाना ओ रख दे उसके बाद एक और कपड़ा रखकर एकदम लो टेंपरेचर पर आयरन करना है इसे आपके कपड़े जल्दी सूख जाएंगे ध्यान रखना है कि हाई टेंपरेचर पर ना सुखाय इस से कपड़ा खराब हो सकता है यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है कपड़ा सुखाने के लिए क्योंकि आयरन तो सभी के घर में होता है |
कूलर
अगर आपके पास हेयर ड्रायर (Clothes Drying Tips ) नहीं है तो कूलर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है कूलर से भी आप कपड़े को सुखा सकते हैं जिस तरफ कपड़े सूखने के लिए डाले है उसी तरफ कूलर को रख दीजिए और देखिए कितना जल्दी आपका कपड़ा सूख जाता है और आपके कपड़े से बदबू भी नहीं आएगी आप पंखे से भी सुख सकते हैं कपड़े लेकिन पंख से जल्दी सुख नहीं पता है उसका हवा इधर-उधर हो जाता है लेकिन कूलर का हवा एकदम आपके कपड़े पर जाकर लगते हैं l
स्टैंड
कपड़ा सुखाते समय हमेशा गलती करते हैं कि कही भी कपड़ा सूखने के लिए डाल देते हैं ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है आप हमेशा स्टैंड पर भी कपड़ा को सूखने के लिए रखें ताकि हवा दोनों तरफ से जाए ऐसा करने से कपड़ा जल्दी सूख जाता है यह बात आपको ध्यान में रखना है l
अच्छे से निचोड़े कपड़े
अच्छी तरह से कपड़ा को अगर आप नहीं नहीं निचोरते हैं तो कपड़ा को सूखने में काफी ज्यादा समय लग जाता है ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि कपड़ों बहुत ही अच्छी तरह से निचोड़ के ही सूखने के लिए डालें जैसा कि अगर आप बेडशीट या फिर कंबल धोते हैं तो अपने परिवार के किसी एक आदमी को एक कोना पकड़ने के लिए कहे और एक तरफ से आप अच्छे से उसे निचोड़ दीजिए और वह कपड़ा जल्दी सूख जाएगा यह एक महत्वपूर्ण बात आपको ध्यान रखना है l
बारिश का मौसम हो या फिर सर्दी का मौसम कपड़ा सुखाने काम बड़ी झंझट लगता है, और कपड़ा जल्दी सुख ही नहीं पता है, ऐसे में आप सभी कपड़ों को एक दिन ना धोए ऐसा करने से आपके पास और कपड़े रहेंगे जब वह सुख जाए तभी आप दूसरा कपड़ा को धोए l
हम आपके साथ कपड़े सुखाने का पांच आसान तरीका बताएं जिससे आप अपने कपड़े को जल्दी सुख सकते हैं, और आपको परेशानी भी कम होगी हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें मिलते फिर अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद 🙏