Basant panchami mehndi design images
सरस्वती पूजा के दिन महिलाएं अपने हाथों में अलग-अलग तरह के मेहंदी को लगती है, और साथ ही तैयार होती है और अगर आप भी इस दिन के लिए ट्रेंडी मेहंदी की डिजाइन ( Basant panchami mehndi design images ) तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ही यूनिक मेहंदी की डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप अपने हाथों पर लगा सकती है |
mehndi design images
सरस्वती पूजा का त्योहार हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाई जाती है और इस बार यह त्यौहार 2 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाएगा और सरस्वती पूजा यानी की मां सरस्वती को समर्पित है बसंत पंचमी हर साल पर धूमधाम के साथ बनाई जाती है और वही बसंत पर की तैयारी पहले से शुरू हो जाते हैं, यह त्यौहार स्टूडेंट के लिए बेहद महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है और विद्यार्थी बड़ी ही धूमधाम के साथ बसंत पंचमी के त्यौहार को मानते हैं तो इस बसंत पंचमी के त्योहार पर मेहंदी लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप जरूर ट्राई कर सकते हैं यह डिजाइन को |
Beautiful mehandi design
बसंत पंचमी के त्योहार पर अगर आप बैक साइड ( Basant panchami mehndi design images ) में पूरा भरा हुआ डिजाइन लगाना चाहते हैं, तो आप कुछ इस तरीके के डिजाइन को लगा सकते हैं ये बेहद ब्यूटीफुल और यूनिक डिजाइन है |
Easy Arabic mehandi designs
लड़कियों के हाथों पर यह इजी अरेबिक मेहंदी डिजाइन काफी बेहतरीन दिखती है और यह न सिर्फ लगाने में इजी है बल्कि लगने के बाद यहां पर बेहद सुंदर दिखती है और फूल और पतियों का पैटर्न बने होते हैं और मेहंदी डिजाइन को बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगाया जा सकता है |
Peacock mehandi for basant panchmi
त्योहार के अलावा इस बसंत पंचमी पर आप ही मोर स्टाइल मेहंदी की डिजाइन ( Basant panchami mehndi design images ) बना सकते हैं, मां सरस्वती का प्रिय पक्षी मोर है जो की मूर्ति में भी होती है अगर आप भी इस सरस्वती पूजा पर अपने बैंक हाथों पर कुछ पारंपरिक मेहंदी के डिजाइन लगाने के बारे में सोच रही है तो आप जरूर से ही इस डिजाइन को बना सकते हैं |
Read more……
Peacock style mehandi
आप इस मेहंदी को अपने हाथों पर लगा सकती है और इसे लगाना बेहद आसान है इन डिजाइनों में फिंगर पर बेहद सुंदर सा डिजाइन बनाया गया है और वही हथेलियां पर भी फूल और पत्ती से बनाए गए डिजाइन है जो की देखने में काफी सुंदर दिख रही है आप भी कुछ इस प्रकार की मेहंदी को बना सकते हैं |
Trendy gol tikki mehandi
बैक हाथों पर बनाएं यह ट्रेंडी गोल मेहंदी डिजाइन ( Basant panchami mehndi design images ) यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रही है और खासकर छोटे बच्चों के लिए भी यह मेहंदी एक बेस्ट ऑप्शन है और इस को बनाने के लिए सबसे पहले आपको गोल टिक्की बनाने है और उसको फिंगर से जालीदार पैटर्न में फुल कर देना है छोटे-छोटे फ्लावर फिंगर पर बना देनी है काफी इजी सा डिजाइन है |
सारांश
तो यह है कुछ मेहंदी की मेहंदी डिजाइन ( Basant panchami mehndi design images ) जिसे आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इसी तरीके के और सारे मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||