Bandhani saree reuse
अगर आपके पास भी ऐसी कोई पुरानी बांधनी साड़ी ( Bandhani saree reuse ) है जो की बांधनी शिफॉन में है और वह साड़ी पुराने हो चुके हैं और आप इसे पहनना पसंद नहीं करते हैं और चाहते हैं उसे कुछ नया क्रिएट करना तो ऐसे में आप बांधनी फैब्रिक से लेकर सुंदर से ड्रेस को डिजाइन करवा सकते हैं क्योंकि कई बार लगता है कि साड़ी का मॉडल पुराना हो चुका है और ऐसे में आप अपने पसंद के डिजाइन के अनुसार से क्रिएट करवा सकते हैं और आप कम पैसे में डिजाइनर आउटफिट को ट्राई कर सकते हैं |
Bandhani saree
कपड़े की शॉपिंग करना हम सभी पसंद करते हैं और यह सभी को अच्छा लगता है और जब भी बात आती है ने आउटफिट हो तो कई बार हम सोचते हैं की बार-बार इतना खर्च करने की जरूरत है तो आपके पास भी ऐसी कोई साड़ी पड़ी है जो कि अभी थोड़ी ओल्ड फैशन और उसे आप पहन नहीं पा रहे हैं या फिर आपकी मम्मी की शादी है उनको पसंद नहीं है तो आप ही कुछ ऐसे लुक वाले बिल्कुल अलग ड्रेस को तैयार करवा सकते हैं
क्योंकि कई बार हम बाजार से महंगी कपड़े लाते हैं तो उसकी फिटिंग भी दिक्कत रहती है तो इसके लिए आप कपड़े को खरीद के बजाय पुरानी बांधने प्रिंट साड़ी से आप बना सकते हैं क्योंकि आजकल बांधनी प्रिंट काफी ट्रेंड में है |
shrug anarkali suit
आपके पास भी ऐसी कोई अनारकली सूट है और आपको सिंपल लग रहा है तो आप उसे सूट पर पहनने के लिए श्रृंग को बनवा सकते हैं, श्रृंग काफी फैशन में है चाहे जींस पर पहने या फिर अनारकली सूट पर तो आप ही अपने अनारकली सूट पर पहनने के लिए आप बांधनी प्रिंट से इस तरीके से लेस को लगाकर करवा सकते हैं यह काफी फैशनेबल लगता हैं |
Sarara suit Design
शरारा सूट काफी काफी ट्रेंड है अगर आपके पास पिला लो या फिर ग्रीन है और आप मेहंदी फंक्शन के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप भी साड़ी से शरारा सूट को डिजाइन करवा सकते हैं यह काफी अच्छी लगती है लड़कियों को भी काफी पसंद भी आ रही है तो आप भी घर पर परी पुरानी साड़ी से इस तरीके से सूट को बनवा सकते हैं काफी कम प्राइस में आपको एक अच्छा आउटफिट मिल जाएगा |
Anarkali suit Design
मार्केट में आपको कोई ऐसी अनारकली सूट देखने को मिल जाएंगे लेकिन बात जब पतली लड़कियों को होती है तो फिटिंग को लेकर काफी कंफ्यूजन में रहती है और आपके साथ भी अगर ऐसा होता है आपको कोई ड्रेस जल्दी से फिटिंग नहीं आती है और खास कर सूट खरीद रहे हैं वह भी आपको सेटिंग नहीं आती है तो आप घर पर पड़े पुरानी कोई साड़ी से इस तरीके के अनारकली सूट बनवा सकते हैं खासकर शिफॉन सारे से अनारकली सूट काफी अच्छी लगती है आप अच्छे घेरे बनवा सकते हैं|
Read more…….
- Mehndi designs for girls easy: यह 5 मेहंदी की डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगी
- Party wear bangles design: हर किसी को पसंद आएगी यह 10 बैंगल्स की अट्रैक्टिव और फैशनेबल डिजाइन
Kurti design for women
अगर आपको कुर्ती सेट करना पसंद है और चाहते हैं कुर्ती सेट में कुछ नया ट्राई करना तो आप इस तरीके से आलिया कट कुर्ती डिजाइन करवा सकते हैं, इसमें आप अस्तर को लगाकर सूट को बनवा सकते हैं, और दुपट्टा भी आप साड़ी के कपड़े से बना सकते हैं और इसके साथ पेंट आप अलग से अटैच करवा सकते हैं बहुत ही सुंदर लगती है और आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकते हैं |
New outfit ideas for girls
अगर आपको वेस्टर्न कपड़ा पहनना पसंद है और कुछ नया आउटफिट आइडिया ढूंढ रहे हैं तो आप ट्राई कर सकते हैं इस तरीके के आउटफिट यह बांधनी प्रिंट से तैयार किया हुआ बहुत ही प्यारी और फैशनेबल है आप किसी फंक्शन में पहनने के लिए आप इस तरह के बनवा सकते हैं बहुत ही सुंदर लगती है खासकर छोटे बच्चों के लिए तैयार करवा सकते हैं कुछ नया ट्राई करने के बारे में सोच रहे हैं तो जरूर ट्राई कीजिएगा
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी और आप इसमें से कोई ना कोई ट्राई करना चाहेंगे अगर आपको यह पुरानी साड़ी से न्यू ड्रेस तैयार करने की आइडिया पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||