Avoid Washing Shoes In Washing Machine:
क्या अभी अपने जूते को वॉशिंग मशीन में धोते हैं तो आज से धोना बंद कर दे, ( Avoid Washing Shoes In Washing Machine ) क्योंकि मशीन से जूते धोने से कई सारे नुकसान और साथ जूते की लाइफ भी काम हो जाती है तो लिए हम आपको बताते हैं की क्यों नहीं वाशिंग मशीन में जूता धोना चाहिए साथ में आपको कैसी जूता को कैसे धोना चाहिए?
Shoes In Washing Machine
आजकल के बिजी शेड्यूल में अधिकतर लोग वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कपड़े धोने तक ही नहीं बल्कि कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अपने जूते धोने के लिए भी वाशिंग मशीन का सहारा लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जूते को वॉशिंग मशीन धोने से कई सारे हानिकारक हो सकते हैं और यह न सिर्फ आपकी जूते की लाइफ कम कर सकता है बल्कि जूते की गुणवत्ता भी घट सकती है, वाशिंग मशीन में जूते धोने से क्या नुकसान हो सकते हैं और साथ ही हम आपको बताएंगे जूते को धोने का सही तरीका क्या है और क्यों नहीं धोना चाहिए वाशिंग मशीन में जूते को ?
जूते की बनावट में बदलाव
जूते को वॉशिंग मशीन में धोने की वजह से सीधा असर जूते की बनावट पर पड़ती है जैसे अगर जूते की मटेरियल लेदर और नायलॉन है तो तो इसे जूते का आकार भी खराब कर सकता है और न केवल यह आकार बल्कि जूते देखने में भी खराब लगने लगते हैं |
चमड़े के जूतों का नुकसान
अगर जूते चमड़े के है तो वाशिंग मशीन में डालने से चमड़े का जूते का रंग भी फीका पड़ सकता है और साथ ही जो चमड़े की नवी और लचीलापन है वह भी खत्म हो जाते हैं और मशीन में चमड़ा भी फट भी सकता है और इसके अलावा अगर गर्म और डिटर्जेंट से धो रहे हैं तो चमरा सूख जाता है और इसी कारण है कि जूते का जो सॉफ्टवेयर होती है वह कहीं ना कहीं खत्म हो जाती है |
Read more……..
सोल और एड़ी की स्थिरता पर असर
जूते में जो शॉल होती है और जूते कि एड़ी को वाशिंग मशीन में डालते हैं तो ड्रम के चलने से नुकसान हो जाते हैं और साथ ही जूते की शॉल होती है वह भी धीरे खत्म जाती है और कोई बार जूते की एरिया होती है वह टूट जाती है और इसके अलावा मशीन चलती है तो जूते की शॉल का कुशन भी खत्म हो जाता है |
वाशिंग मशीन की खराबी
वाशिंग मशीन में जुटे धोने से जूते ही खराब नहीं होते बल्कि कई बार वाशिंग मशीन भी खराब हो सकती है क्योंकि जूते में जो भी गंदगी होती है वह मशीन के अंदर गंदगी और धूल फंस जाती है और इसी कारण मशीन जल्दी खराब हो सकती है और इन सब के अलावा जूते के अंदर में जो भी धूल लगी रहती है वह वाशिंग मशीन के पाइप पर भी कई बार चला जाता है जिसके कारण कई बार ऐसा भी होता है की पाइप ब्लॉक हो जाते हैं तो जूते खराब होने के साथ ही मशीन भी खराब हो सकती है |
जूते धोने के सही तरीके
- जूता धोने के लिए हाथों का इस्तेमाल सबसे अच्छा तरीका है और इसके लिए आप सबसे पहले गर्म पानी और डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं और जूते को अच्छे धोने के बाद जूते को सुख अवश्य ले|
- जूते को साफ करने के लिए आप माइल्ड ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे जूते पर जो भी गंदगी जमी होती है वह बिलकुल आसानी तरीके से हट जाते हैं |
- जूते को धूप में सूखने के बजाय इस ठंडी जगह पर सूखने जहां पर हवा आ रही हो क्योंकि जूते को धूप में सूखने से जूते का रंग उड़ सकता है |
सारांश
वाशिंग मशीन में जूते को धोने से कई ऐसे नुकसान हो सकते हैं और अगर चाहते हैं जूते लंबे समय तक चले और अच्छे रहे तो आप हमेशा ही अपने हाथों का इस्तेमाल करें जूते धोने के लिए यह बेहतर होगा और साथ ही जूता को सही तरीके से हाथों से धोएं और अच्छे से सुखाकर ही जूते को पहने हमें उम्मीद है कि यह टिप्स आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे बहुत-बहुत धन्यवाद ||