arabic mehndi design easy: नवरात्रि के खास मौके पर अपने हाथों पर यह 7 मेहंदी डिजाइन को लगाएं

arabic mehndi design easy

शारदीय नवरात्रि के मौके पर यदि आप देखना चाहती है सबसे अलग तो यह खास मेहंदी की डिजाइन आपके लिए है नवरात्रि जल्दी ही शुरू होने वाली है और मां दुर्गा के समवर्ती पेपर उनके विभिन्न रूपों को समर्पित है और इस त्यौहार में महिलाएं खास तौर से तैयारी पहले से ही शुरू कर देती है और ऐसे में आप चाहते हैं अपने लुक को खूबसूरत बनाना तो यह कुछ खूबसूरत यूनिक मेहंदी की डिजाइन को जरूर ट्राई करें |

arabic mehndi design easy

mehndi design easy

नवरात्रि के मौके पर महिलाएं उपवास रखती है और अपने लिए सजाने संवारने का कई सारे शॉपिंग करती है ताकि वह नवरात्रि के मौके पर खास तरीके से तैयार हो और मां दुर्गा की पूजा करें मेहंदी लगाना से मान्यता है कि घर में काफी सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और इसी कारण से हर शुभ काम मेहंदी लगाई जाती है और यदि आप भी नवरात्रि को कुछ खास करने का सोच रही है तो अपने हाथों में मेहंदी डिजाइन को जरूर लगाएं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं ताकि आप इस नवरात्रि को अपने हाथों पर लगा सके |

Mehndi design back hand full

देखने में जितना लग रहा है कि ज्यादा समय लगेगा लेकिन इसे लगाना बहुत ही आसान है और इस डिजाइन को खास कर महिलाएं अपने हाथों पर जरूर बनाएं यह लंबे हाथों पर काफी खूबसूरत लगेगी यदि आप नवरात्रि कर रहे हैं, तो इस डिजाइन को जरूर लगवा अपने हाथों पर लगाए|

Mehndi design back hand full

Mehndi design back side

नवरात्रि की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है और यह न सिर्फ पूजा पाठ तक की सीमित है बल्कि नवरात्रि से पहले कई सारे कार्यक्रम भी होते हैं और इसी के दौरान महिलाएं तरह के कपड़े भी खरीदती है और से बढ़ती है और बाद यदि आए सजने संवरने की मेहंदी लगाना काफी जरूरी है तो आप इस मौके पर अपने बैंक हाथों पर यह कमल के फूल वाले डिजाइन को बना सकते हैं और यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो सिर्फ यह बीच में जो बनाया गया है वह डिजाइन में अपने हाथों में बना सकते हैं |

Mehndi design back side

Rede also…

Mehndi design bridal

यह ब्राइडल मेहंदी डिजाइन अधिकतर होने वाली दुल्हन अपने हाथों पर इस तरह के लिए लगवाती है लेकिन यदि आपकी भी शादी नई नई हुई है और आपको मेहंदी काफी पसंद है तो इस डिजाइन को जरूर लगाए क्योंकि न्यूली मैरिड के हाथों पर पूरा भरा हुआ मेहंदी अच्छी लगती है तो आप शादी के बाद पहली नवरात्रि को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं तो यह डिजाइन भी आप ट्राई कर सकते हैं |

Mehndi design bridal

Mehndi design for short hand

कई बार महिलाओं को लगता है कि छोटे हाथों में मेहंदी अच्छी नहीं लगती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यदि आपके भी हाथ छोटा है तो आप इस तरह के मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर बनवा सकते हैं यह काफी सुंदर डिजाइन है और खास कर फूल और पत्तियों से डिजाइन बनाया गया है जो की महिलाओं के बीच में इस तरह से काफी पॉपुलर है यह देखने में जितना यूनिक लग रही है, लगाने में उतना ही आसान है |

Mehndi design beginners

Mehndi design bail back hand

शादीशुदा महिलाएं चाहती है कि अपने हाथों पर फूल वाले मेहंदी डिजाइन लगाएं जो कि पूरे हाथों में हो इस तरह के मेहंदी डिजाइन हमेशा ही ट्रेंड में रहती है और ऐसे में आप इस डिजाइन में अपने मनपसंद का फूल बनवा सकते हैं और यह और आर्बिक डिजाइन जिसका फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है और अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप अपने बैंक हाथों पर फूल वाले मेहंदी को लगवा सकती है और यदि आप ऐसे डिजाइन को अपने हाथों पर लगवाती है तो हाथों की खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी और साथ ही यह बैक हाथों पर काफी सुंदर लगती है |

Mehndi design bail back hand

सारांश 

हमें उम्मीद है कि यह वरात्रि स्पेशल मेहंदी के डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं इनमें से कौन सी डिजाइन आपको सबसे अच्छी लगी इसी तरह के फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!

Related Posts

Thanks for stopping by! I'm Radhika Kumari, your friendly companion on this adventure called life. As the author of "Zindagi Suhana," I paint each post with the vibrant hues of my experiences, passions, and the little joys that make life truly beautiful. Let's connect and share smiles—because life is about those breathtaking moments. Your thoughts, feedback, or just a simple "hi" are always welcome. Here's to making this journey fantastic together!

Leave a Comment