Ahoi Ashtami Rangoli Designs
अहोई अष्टमी हर साल दिवाली से 8 दिन पहले अहोई अष्टमी का त्योहार मनाई जाती है और इस साल होई अष्टमी का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा और अगर आप चाहते हैं की खास मौके पर आंगन में रंगोली ( Ahoi Ashtami Rangoli Designs ) बनाना तो आज हमारे लिए कुछ स्पेशल अहोई अष्टमी के लिए खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप अहोई अष्टमी पर अपने अंगने बना सकते हैं |
Rangoli designs
हमारे देश भारत में हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि के दिन अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है और अहोई अष्टमी का त्योहार कई महिलाएं करती है और इस त्यौहार को संतान की लंबी उम्र के लिए किया जाता है और साथ ही संतान प्राप्ति के वरदान भी मिलता हैं, त्योहार चाहिए कोई सा भी हो रंगोली बनाने का परंपरा बहुत ही पुरानी है , अष्टमी स्पेशल लेकर आए हैं, इस डिजाइन को आप अपने आंगन में बड़ी आसानी से बना सकते हैं |
सिंपल रंगोली डिजाइन
इस त्यौहार पर आप यह सिंपल रंगोली को बना सकते हैं, इसे बनाने में आपको बिल्कुल भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और यह डिजाइन चार कलर से बनाया गया है और काफी प्यारा डिजाइन है और साथ ही आसान है आप इस तरीके के डिजाइन को 5 से 10 मिनट में बनकर तैयार कर सकते हैं और कोई सा भी त्यौहार पर बनाने के लिए यह डिजाइन बेस्ट है |
रंगोली की डिजाइन
इस त्यौहार पर आप चाहते हैं, आंगन में छोटा सा रंगोली बनाना यानी कि आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं है और आप झटपट से बनाना चाहते हैं तो आप ट्राई करें इस डिजाइन को जो कि आप काफी आसानी से बना सकते हैं यह आपकी त्योहार को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगी |
न्यू रंगोली डिजाइन
रंगोली की यह डिजाइन ( Ahoi Ashtami Rangoli Designs ) देखने में बेहद क्लासी लगती है, और त्योहार का मजा भी बढ़ाएगी हालांकि इस डिजाइन को बनाने में आपको थोड़ा सा वक्त लग सकता है और इस डिजाइन में आपको समझने की जरूरत है और यदि आप समझ लेते हैं तो आपको बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा और काफी प्यारा सा पैटर्न है |
Read more…..
- Dussehra rangoli designs easy: दशहरा स्पेशल रंगोली के लिए यहां देखिए 10 सिंपल और फटाफट बनने वाले डिजाइन
-
Rangoli designs easy: घर पर बनाएं ये 8 गणेश जी की खूबसूरत रंगोली डिजाइन ||
फैंसी रंगोली डिजाइन
त्योहार चाहे कोई सा भी हो फ्लोर रंगोली डिजाइन तो हर त्यौहार की जान होती है और चाहे वह दिवाली का त्यौहार हो या फिर अहोई अष्टमी का त्यौहार हम बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं और इसलिए आप ऐसी फूल वाले रंगोली बनाना चाहते हैं तो ट्राई करें यह खूबसूरत सा फैंसी रंगोली डिजाइन |
अहोई अष्टमी रंगोली डिजाइन
यदि आप अपने घर की चौखट पर एकदम सिंपल डिजाइन बनाना चाहती है तो आप इस तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकती है, और चौखट पर ऐसे डिजाइन आप घर के आंगन में भी बना सकते हैं यह भी काफी प्यारा सा पैटर्न है और खास बात यह है कि इसमें जो भी कलर इस्तेमाल किया गया है वह कलर भी काफी ज्यादा खुल रहा है रंगोली में कलर काफी मैटर करता है अगर सही कलर कांबिनेशन नहीं है तो अच्छा डिजाइन भी देखने में बेकार सा लगता है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह रंगोली की खूबसूरत डिजाइंस ( Ahoi Ashtami Rangoli Designs ) आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपनी फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें बता सकते हैं इसी तरह के और सारे रंगोली की डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद