Yellow Lehenga for women
अगर आपकी भी होने वाली है शादी और हल्दी सेरेमनी में पहनने के लिए कुछ लहंगा ( Yellow Lehenga for women ) ढूंढ रहे हैं, जिसे आप अपने हल्दी में कैरी कर सके तो हम आपको कुछ लहंगा डिजाइन दिखाएंगे जो कि अभी काफी ट्रेंड में चल रहे हैं और आप अपने हल्दी में इस लहंगा को जरूर ट्राई कर सकते हैं यह लहंगा आपको पर्फेक्ट वाला लुक देगा |
Yellow Lehenga
हर लड़कियों के लिए अपनी शादी बेहद ही खास होते हैं और वह कपड़ों की खरीदारी से लेकर ज्वेलरी तक की खरीददारी करती है और खास तौर पर भी हल्दी मेहंदी का काफी ट्रेंड चला है और इन दोनों लड़कियां हल्दी और मेहंदी में अलग-अलग लहंगे को कैरी करती है तो हल्दी अगर आपकी नजदीक आ रही है, और खास तौर पर होने वाली दुल्हन देखी जाए तो शादी से जुड़े हर फंक्शन की तैयारी अलग से करनी पड़ती है और काफी समय भी लगता है,
और सबसे ज्यादा दुल्हन ही परेशान रहती है अपने हर फंक्शन के आउटफिट को लेकर तो फिर चाहे ब्राइडल हल्दी सेरिमनी लहंगा हो या फिर आपके घर में किसी की शादी है तो लिए हम आपको कुछ लहंगा दिखाएंगे जिसे आप अपनी हल्दी सेरिमनी में ट्राई कर सकते हैं |
मस्टर्ड जरी वर्क लहंगा
हल्दी सेरिमनी में चाहते हैं, हैवी लुक यानी कि अपने हल्दी को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप यह मस्टर्ड कलर की लहंगा को ले सकती है यह लहंगा हेवी और कलीदार है और दुल्हन के लिए एक परफेक्ट लहंगा है दुल्हन इस तरह के लहंगे को जरूर पहन सकते हैं, और इसी कलर काफी अच्छी है आप हल्दी के अलावा अपने किसी भी त्यौहार पर स्टाइल कर सकते हैं कॉलर भी काफी अच्छी है |
जॉर्जेट येलो लहंगा
अगर आपके घर में किसी की शादी है या फिर आपकी शादी है और चाहते हैं कुछ कंफर्टेबल सा लहंगा लेना जो की प्यारी भी हो तो आप जॉर्जेट कलर में ले सकते हैं यह जॉर्जेट लहंगा के साथ नेट दुपट्टा है, और ब्लाउज में पूरे एंब्रॉयडरी का वर्क किया गया है दुल्हन भी अपनी हल्दी में कैरी कर सकती है काफी प्यारी और हल्दी सेरेमनी में लुक को अट्रैक्टिव बना सकती है |
पिंक विद पिला लहंगा
खासतौर पर अगर आप चाहते हैं कुछ यूनिक कलर लहंगा को ट्राई करना क्योंकि हल्दी में मैं येलो लहंगा के अलावा लड़कियां पिंक कलर के लहंगे भी पहनना काफी पसंद कर रही है लेकिन आप पूरे पिक में नहीं चाहते हैं और चाहते हैं की हल्दी वाइव हो आप यह पिक के साथ येलो कलर वाले कलीदार लहंगा को ट्राई कर सकते हैं यह लहंगा हेवी है और इसमें एंब्रॉयडरी का वर्क किया गया है दुपट्टा भी इसका काफी अच्छा दिया गया है और इसके साथ प्लेयर ज्वेलरी को वेयर करेंगे तो और भी लोक सुंदर देखेगी |
Read more……
- Saree Designs: बसंत पंचमी के दिन ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये 5 साड़ियां, यहां देखें स्टाइलिंग टिप्स
New Melel Saree Design 2025 : कौन सी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाली हैं?:
थ्रेड वर्क लहंगा
आप चाहते हैं कुछ सस्ती सी लहंगा ( Yellow Lehenga for women ) लेना काफी कम प्राइस वाले क्योंकि कई बार हल्दी का लहंगा का बजट कम होता है, तो आप यह ट्रेंडी थ्रेड लहंगा ले सकते हैं यह लहंगा आपको ऑनलाइन पर और आपके लोकल मार्केट भी मिल जाएगी इस लहंगा में नेट के ऊपर थ्रेड वर्क किया गया है जो की बहुत ही प्यारी लग रही है आपके घर में किसी की शादी है तो भी आप उनके हल्दी फंक्शन में लहंगा को पहन सकते हैं यह पूरे घेरदार लहंगा है और इसमें अच्छा खासा प्लेयर भी है इस लहंगा में ब्लाउज को स्लीवलेस रख सकते हैं बहुत ही प्यारी लगती है |
सारांश
तो यह थी 4 हल्दी सेरिमनी लहंगा ( Yellow Lehenga for women ) जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर कर दे साथ ही आप हमें बता सकते हैं इनमें से कौन सी लहंगा आप ट्राई करना चाहेंगे इसी तरीके की और सारे फैशन और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |
Image credit–Koski