सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरा गर्म रखने के तरीके
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक और भी ज्यादा ठंडी पड़ने वाली है, ऐसे में लोग अपने कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर ( Room heater )का उपयोग करते हैं, रूम हीटर आपके लिए काफी हानिकारक भी हो सकता है क्योंकि उसे जो निकलने वाली गर्म हवा होती है हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है, अगर आप पूरे रात हीटर ( Room heater ) चला देते हैं तो उससे भी काफी ज्यादा आपका नुकसान हो सकती है,
रूम हीटर से दम घुटने का भी चांस रहता है और हीटर ( Room heater ) काफ़ी मंहगी भी आती आती है और बिजली का भी भी खपत जायदा होता है ऐसे में आप हीटर का उपयोग न करें तो काफ़ी बेहतर होगा, इस से आपको काफी सारी परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है, अगर आप भी बिना हीटर के कमरा को गर्म रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसन टिप्स जिसका उपयोग करके आपको रूम हीटर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो चलिए आपको बताते हैं l
- थरमल पर्दों का उपयोग करें
- धूप आने दें
- शाम को खिड़कियां बंद रखें
- वूलन बेडशीट का इस्तेमाल करें
- प्लास्टिक रैप चिपका सकते हैं |
- एक मोटा कार्पेट बिछाएं
- वार्म लाइटिंग का इस्तेमाल करें
- हॉट वाटर बैग का इस्तेमाल करें
थरमल पर्दों का उपयोग करें
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है क्या आपने अभी तक खिड़की का पर्दा नहीं बदला है तो आप इस तरह के थर्मल पर्दा का उपयोग कर सकते हैं इसमें बाहर का हवा अंदर नहीं आता है और एक बात का ध्यान रखें डार्क कलर का है पर्दा का चुनाव करें ताकी रूम में ठंडा हवा ना आए आप यह ध्यान रखें की पर्दा एकदम मोटा होना चाहिए, और उसमें गर्मी भी दे l
धूप आने दें
अक्सर सर्दी में धूप में ना के बराबर देखने को मिलते हैं क्योंकि सर्दी में धूप थोड़ा देर के लिए वह भी रोज नहीं आता तो अगर धूप आ रहा है तो आप अपने खिड़की को खोल दे ताकि धूप अंदर आए और रूम गर्म हो जाए l
शाम को खिड़कियां बंद रखें
हम आपको यह तो बता दिया कि धूप आएगी तो आप खिड़की को खोल दीजिएगा मगर यह बात ध्यान रखना है कि जैसे ही धूप खत्म हो आप जल्दी से खिड़की बंद कर दीजिएगा ताकि बाहर की हवा अंदर ना आए और रूम एकदम गर्म रहे l
वूलन बेडशीट का इस्तेमाल करें
बहुत सारे लोग जो बेडशीट गर्मी में इस्तेमाल करते हैं वहीं ठंड में भी इस्तेमाल करते हैं ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है आपको ठंडी के लिए बुलेन बेडशीट खरीदना है ताकि आपका बेड एकदम गरम रहे गर्मी में जो बेडशीट बिछाया जाता है वह ठंडा के लिए बिछाया जाता है ताकि ठंडा रहे लेकिन सर्दी में गर्म बेड शीट बिछाया जाता है ताकी रूम एकदम गर्म रहे, आप गर्मी और सर्दी के लिए अगल अलग ही बेडशीट खरीदे l
Rede also…
Clothes Drying Tips : कपड़ों को जल्दी सुखाने का आसान तरीका,वॉशिंग मशीन ड्रायर की नहीं होगी जरूरत
प्लास्टिक रैप चिपका सकते हैं
आप सर्दी के मौसम में खिड़की में प्लास्टिक रैप चिपका सकते हैं इससे भी आपके रूम एकदम गर्म रहती है और थोड़ा भी ठंडा नहीं लगती है तो आप इस तरह के प्लास्टिक रैप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, ऐसे प्लास्टिक रैप लोग गर्मी में भी इस्तेमाल करते हैं, बाहर का धूल अंदर ना सके इसलिए लोग इसे खिड़की दरवाजे दोनो पर भी इस तरह इस्तेमाल करते हैं ज्यादा लोग इसे ठंड में इस्तेमाल करते हैं आप भी अपने खिड़की में इस तरह का रैप लगा सकते हैं l
एक मोटा कार्पेट बिछाएं
सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा फर्श ठंड लगती है क्योंकि यह जो मार्वल का होता है इस पर पैर रखने पर काफ़ी ठंडी लगती है, आप मोटा सा कारपेट बिछा सकते हैं जो कि आपके पैरों में गर्मी दे आप इस तरह के कारपेट भी ले सकते हैं या फिर छोटा सा भी ले सकते हैं यह बात हमेशा ध्यान रखेगी सर्दी के मौसम में बिना चप्पल पहने ना चले चप्पल नहीं पहनने से भी आपको ठंड लग सकती है l
वार्म लाइटिंग का इस्तेमाल करें
लाइट तो रूम में जलते होंगे लेकिन अगर आप इस तरह के लाइट रूम में लगाते हैं तो आपका रूम एकदम गर्म रहेगा इस तरह से लाइट देखने में भी काफी सुंदर लगती है और रूम एकदम गर्म रहती है. यह लाइट आपको आसनी से मार्केट में मिल जाएगी इसमें आपको बहुत तरीके के लाइट देखने को मिल जाएगी जो कि आप अपने अकॉर्डिंग परचेस कर सकते हैं l
हॉट वाटर बैग का इस्तेमाल करें
वैसे तो हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल कमर दर्द या फिर पेट दर्द में किया जाता है, क्या आपको पहले से पता था कि आप इसे अपना बिस्तर भी गर्म कर सकते हैं इसे आप बिस्तर पर रखें अपना बिस्तर को गर्म कर सकते हैं आपका बिस्तर जल्दी से गर्म हो जाता है क्योंकि सर्दी के मौसम में बिस्तर जल्दी गर्म नहीं होती है तो आप इस तरह इस्तेमाल करके अपना बिस्तर को गर्म कर सकते हैं l
हम आपको इस पोस्ट में बताए हैं कि आप बिना रूम हीटर के बिना कमरे को गर्म कैसे रख सकते हैं आप इन 8 तरीकों से आप अपने कमरे को सर्दियों में गर्म कर सकते हैं और इससे आपकी काफी बचत भी होती है यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करना ना भूले और फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें
धन्यवाद