Winter Care Tips
सर्दियों के दिनों में एड़ी फटना एक आम समस्या है और यह लगभग सभी के साथ होता है क्योंकि इन दोनों पैरों की जो स्किन ( Winter Care Tips ) होती है वह कठोर और ड्राई हो जाती है और ऐसे में एरिया फटने लगती है अगर आपको भी एरिया फटने लगती है और चाहते हैं कुछ घरेलू नुस्खे को अपनाया तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करके अपने एरिया को सर्दियों के दिनों में भी मुलायम बना सकते हैं |
Winter Care
ठंड शुरू होते ही कई तरह की स्किन समस्या भी होने लगती है जैसे की स्किन बेजान और ड्राई हो जाती है साथ ही एरिया भी फटने लगती है, इन सर्दियों में स्किन जो होती है कठोर और ड्राई हो जाती है और इसी वजह से अधिकतर लोग की एरिया भी फट जाती है और साथ ही एरिया में दरार भी आने लगती है जो की देखने में बिल्कुल बेकार लगता है और चलना फिरना भी मुश्किल होने लगता है तो ऐसे में हमको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे आप इस्तेमाल करके इसे छुटकारा पा सकते हैं |
नारियल का तेल
अगर आपके एरिया फट गई है तो और साथ ही आपको चलने में भी समस्या हो रही है तो आप रोज रात को सोने से पहले नारियल तेल को अपने एरिया में लगाएं और इसके लिए सबसे पहले आप अपने पैरों को पानी से धो ले और फिर कपड़े से पैरों को पोछ ले और जब पैर सुख जाए तो नारियल तेल और साथ ही सरसों तेल की मालिश करें एरिया में साथ ही आप इस को हाथ और पैर में भी कर सकते हैं इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी |
मोम और ग्लिसरीन
एड़ीया अगर आपकी अधिक फट चुकी है या फिर आपकी मम्मी के एड़ीया फट चुकी है और आप उसके लिए कुछ नुस्खे खोज रहे हैं तो आपकी मदद करेंगे मोम और ग्लिसरीन तो आप पिघला हुआ ग्लिसरीन और मोम का इस्तेमाल करें सबसे पहले इन दोनों को मिला ले और फिर मिलकर इसे फटी एड़ी पर लगा ले और इससे एड़ीया की तरह जल्दी दरारा भर देगी और साथ ही आपकी चलने फिरने की समस्या भी खत्म हो जाएगी |
Read more…..
- beetroot face pack at home: सर्दियों में लगाए चुकंदर का 3 फेस पैक, आएगा गुलाबी निखार, जानें तरीका
-
Skin Care Tips: चेहरे पर उभर आए हैं पिंपल्स? इन 5 घरेलू तरीकों को आज़माएं? क्लियर हो जाएगी स्किन
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
बड़ी उम्र की महिलाएं जो होती है वह अपनी स्किन की अधिकतर ख्याल नहीं रख पाती है और ऐसे में सर्दियों के दिनों में सबसे समस्या अधिक होते हैं एड़ीया फटने की और एड़ीया में दरार पड़ने लगती है तो इसके लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से फटी एरिया जल्दी और आसानी से ठीक हो जाता है इसका इस्तेमाल आप रात में सोने से पहले करें सोने से पहले पैरों के साफ करके एलोवेरा जेल को लाकर सो जाए ऐसे में कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे |
शहद भी कारगर उपाय
और इन सबके अलावा फटी एड़ीया से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि शहद में एंटी बैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते हैं जो की फटी एड़ीया को जल्दी से ठीक करने में मदद करते हैं क्योंकि शहद में नेचुरल तरीके से स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं और ऐसे कई ऐसे शहद में गुण पाए जाते हैं तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
सारांश
तो थी कुछ टिप्स जिसका भी उपयोग कर सकते हैं यह आपकी काफी मदद करेंगे साथ ही फटी एड़ीया के लिए आपको मार्केट से महंगी क्रीम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप फिर घरेलू नुस्खे को अपना कर अपने एड़ीया और ड्राई स्किन को ठीक कर सकते हैं अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ इसी तरीके के और सारे ब्यूटी और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। जिंदगी सुहाना इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)