Wedding Season Tips
शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं इस खास मौके में बेहतरीन दिखे तो ऐसे में सही रंग का ड्रेस ( Wedding Season Tips ) को चुनने बहुत ही जरूरी होता है तो यहां पर हम आपको पांच ऐसी रंगो के बारे में बताएंगे जो कि आपको शादी पार्टी में एक रॉयल लुक देगी साथ यह पार्टी के परपस से एकदम परफेक्ट कलर है |
5 रंग के ड्रेसेस
शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में रिश्तेदार दोस्त और करीबी की शादी है और हम कपड़े की शॉपिंग भी करते हैं, लेकिन जब भी कलर की बात आती है तो कलर को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि कैसा कलर के कपड़े पहनने के लिए आप कुछ रंगों का चयन कर सकते हैं जो कि आपको एक आकर्षक और शानदार लुक देगा तो यहां पर हम आपको पांच रंगों के बारे में बताएंगे जो कि इस शादी सीजन में आपको खूबसूरत बनाएगी तो आईए जान लेते हैं कौन से रंग है जो कि आपको शादी पार्टी में पहन कर जा सकते हैं |
लाल
शादी में पारंपरिक लुक के लिए आप लाल रंग को सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि लाल रंग पारंपरिक के साथ ही आकर्षक लुक देते हैं, और आकर्षक लुक के लिए लाल रंग बेस्ट ऑप्शन है तो आप भी इस कलर के ड्रेस को पहन सकते हैं |
पिंक
पिंक लड़कियों की फेवरेट कलर होती है और कई सारी लड़कियां होती है जो की सबसे पहले अपने लिए पिंक कलर के ड्रेस पसंद करती है क्योंकि पिक ग्लैमर लुक देता है और इसमें आप सॉफ्ट पिक या फिर लाइट पिंक कलर को चुन सकते हैं यह रंग एक स्टाइलिश और दिलखुश लुक पा सकते हैं पिंक कलर हर उम्र की लड़कियों पर काफी शानदार लगते हैं |
सिल्वर/गोल्ड
गोल्ड और सिल्वर कलर शादी पार्टी में पहनने के लिए एक अच्छी ऑप्शन है यह शेड्स को आप सुन सकते हैं जो कि आपकी शोभा बढ़ाएंगे यह कलर रिसेप्शन पार्टी से लेकर इंगेजमेंट पार्टी में पहनने के लिए भी दुल्हन भी अपने लिए ले सकती है अगर आपकी होने वाली है इंगेजमेंट तो भी आप अपने लिए गोल्ड या फिर सिल्वर कलर के लहंगे को खरीद सकते हैं यह कलर ब्राइड पर भी काफी अच्छी लगती है तो आप इंगेजमेंट है या फिर रिसेप्शन में पहनने के लिए भी इस कलर के ड्रेस को ले सकते हैं |
Read more…..
- Red saree with contrast blouse: लाल कलर साड़ी के साथ पहने ये 5 ट्रेंडी कलर ब्लाउज
- Banarsi saree reuse ideas: मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं ये 5 सूट, रिश्तेदार भी देखकर कहेंगे वाह!
ब्लू
ब्लू कलर आपको एक आकर्षक और रॉयल लुक देते हैं और आप इसमें लाइट ब्लू से लेकर रॉयल ब्लू कलर को ले सकते हैं यह आपके लुक को और भी शानदार बनाएंगे साथ ही ब्लू कलर कई सारी लड़कियों को काफी पसंद आती है और शादी और पार्टी में पहनने के लिए ब्लू कलर की आप कोई सा भी ड्रेस जैसे कि लहंगा खरीद रहे हैं या फिर गाउन तो भी आप ले सकते हैं |
ग्रीन
मेहंदी और संगीत के अलावा आप शादी पार्टी में भी ग्रीन कलर के आउटफिट को पहन सकते हैं क्योंकि ये फ्रेश और स्टाइलिश लुक के लिए ग्रीन रंग एकदम परफेक्ट है जो की काफी सुंदर भी लगती है अगर आप शादी पार्टी में ग्रीन ड्रेस को पहन रहे हैं तो उसके बाद आप किसी और कि मेहंदी में भी आप ग्रीन कलर के ड्रेस को पहन सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह आइडिया आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर साझा करें इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||