Banarsi saree reuse ideas :
आजकल बनारसी साड़ी का काफी क्रेज है और रही बात की जाए साड़ी की तो यह काफी महंगी भी आती है लेकिन कई बार हमारे पास ऐसी साड़ी ( Banarsi saree reuse ideas ) रहती है जो कि हम कई बार पहन लेते हैं उसके बाद साड़ी नहीं पहन पाते है अधिक बार पहनने का मन नहीं करता है तो ऐसे में आप ऐसी ड्रेस को तैयार करवा सकती है तो आईए देखते हैं पुराने घर पर पड़ी बनारसी साड़ी का आप कई तरीके से कर सकते हैं |
saree reuse ideas
शादी विवाह में पहनने के लिए बनारसी साड़ी की बात ही अलग होती है और यह साड़ी थोड़ी हैवी होती है और इस साड़ी से आप कुर्ता सेट और अनारकली सूट को बना सकते हैं और अगर आपके घर में शादी या फिर कोई पार्टी है बनारसी साड़ी से आप चाहते हैं कई ड्रेस को तैयार करवाए जो तो कुछ हम आपको आईडिया बताएंगे मम्मी की परी पुरानी साड़ी से आप कई तरह से मॉडर्न और स्टाइलिश आउटफिट को तैयार करवा सकते हैं जो कि आपको बेहद क्लासी और खूबसूरत लुक देंगे |
लॉन्ग अनारकली सूट ( long anarkali suit )
शादी और पार्टी में पहनने के लिए अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है अगर आपको भी अनारकली सूट पसंद है तो आप पुरानी साड़ी से इस तरीके से बनारसी अनारकली सूट को बनवा सकते हैं लॉन्ग अनारकली सूट हो या फिर शॉर्ट आप दोनों को तैयार करवा सकते हैं और इसमें आप हैवी चौड़े बॉर्डर वाले लेस को अटैच करवा सकते हैं जो की काफी अच्छी लगने वाली है और अलग से नेट दुपट्टा या फिर कोई सा भी हेवी दुपट्टा को साथ स्टाइल कर सकते हैं |
लहंगा ( Lahega design )
शादी और पार्टी पहनने के लिए सबसे पहले लड़कियां लहंगा को पसंद करती है और आप भी उन लड़कियों से जिसे अधिक लहंगा पसंद है तो आप इस तरीके से बनारसी साड़ी से लहंगा को तैयार करवा सकते हैं साथ ही इसके साथ आप ब्लाउज को भी बनवा सकते हैं काफी फैशनेबल और यूनिक लगने वाली है बनारसी साड़ी की लहंगा को आप किसी भी शादी पार्टी पहनकर आसानी से वेयर करके जा सकते हैं |
कुर्ता सेट ( kurta sets )
आपको कंफर्टेबल कपड़ा पसंद है जैसे कि कई सारी महिलाओं को सूट और कुर्ता सेट ज्यादा पसंद होता है, चाहे वह डेली यूज में हो या फिर कोई पार्टी फंक्शन में तो आप इसके लिए इस तरीके के कुर्ता सेट को तैयार करवा सकते हैं और आप इस पर अलग से लेस को लगवा सकते हैं जिससे इसका लुक और भी स्टाइलिश नजर आएंगे इस तरीके के सूट के साथ आप कोई सा दुपट्टा कैरी कर सकते हैं फैब्रिक आपको कई सारे मार्केट में मिल जाएंगे यह शादी पार्टी पहनने के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है |
Read more…..
- Bandhani saree reuse: पुरानी बांधनी साड़ी और बनवाएं ये 5 आउटफिट्स, हर पार्टी में कर पाएंगी स्टाइल
Reuse Old Saree : घर पर पुरानी साड़ियों से बनाएं 4 स्टाइलिश ड्रेस, ये है पूरी प्रोसेस!
शरारा सूट ( Sarara suit )
पिछले कुछ वर्षों से शादी में पहनने के लिए सरारा सूट का काफी डिमांड चल रहा है और इस तरीके से बनारसी सूट से बना हुआ काफी अच्छी भी लगती है अगर आपके घर में किसी की शादी है या फिर फ्रेंड की है तो आप इस तरीके से बनारसी सलवार सूट को तैयार करवा सकते हैं काफी अच्छी है और इसके साथ आप सरारा सूट के नेट दुपट्टे को कैरी कर सकते हैं यह आपको एक क्लासिक और फैंसी लुक देती है |
वेस्टर्न वियर ( Western dress )
बदलते फैशन के दौर में लड़कियों को वेस्टर्न वेयर पहनना काफी पसंद आ रहा है चाहे फिर कोई पार्टी हो या फिर इवेंट अगर आपको भी वेस्टर्न वेयर पहनना पसंद है तो आप पुरानी पड़ी बनारसी साड़ी से इस तरीके के वेस्टर्न वेयर को बना सकते हैं आप वन पीस को तैयार कर सकते हैं या फिर क्रॉप टॉप और एस्कॉर्ट को बनवा सकते हैं काफी सुंदर और यूनिक लगती है इसे आप रिसेप्शन पार्टी हो अन्य पार्टी में पहन कर जा सकते हैं या फिर कोई इवेंट में पहन के जाने के लिए इस तरह बेस्ट ऑप्शन है |
सारांश
हमें उम्मीद है की आइडिया ( Banarsi saree reuse ideas ) आपको पसंद आई होगी और आप इसे जरूर ट्राई करना चाहेंगे अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दें साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इसी तरीके की और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||