Top 5 Makar Sankranti Mehndi Design 2025
मकर संक्रांति का त्योहार बस कुछ दिन में आने वाला है और साल के सबसे पहले त्योहार पर आप भी चाहते अपने हाथों पर शगुन की मेहंदी ( Top 5 Makar Sankranti Mehndi Design 2025 ) रचाने तो ऐसे में हम आपके यहां पर मकर संक्रांति स्पेशल मेहंदी की डिजाइन दिखाएंगे जो की आसान है और साथ ही आप काफी कम समय में अपने हाथों पर इस मेहंदी डिजाइन को रचा सकते हैं |
Mehndi Design 2025
नए साल का खत्म होते ही नए साल की सबसे पहले त्यौहार मकर संक्रांति की तैयारी शुरू हो जाती है और साल का सबसे पहले तैयार यानी की मकर संक्रांति बस आने वाले हैं और आप भी मकर संक्रांति का त्योहार की तैयारी कर रहे होंगे और इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को है और आप भी चाहते हैं इस मकर संक्रांति की यानी की खुशियों के त्यौहार में चार-चार लगाना तो अपने गोरे गोरे हाथों पर मेहंदी लगाना न भूलें तो आप अभी से सेव करके अपने पास रख सकते हैं, तो देखते हैं, कुछ लेटेस्ट इजी, मकर संक्रांति स्पेशल मेहंदी की डिजाइन
हैप्पी मकर संक्रांति स्पेशल मेहंदी
हाथों पर चाहते हैं मकर संक्रांति स्पेशल मेहंदी की डिजाइन लगाना तो बना सकते हैं, इस तरीके की डिजाइन इसमें मकर संक्रांति के बारे में कुछ शायरी लिखा गया है और साथ ही पतंग को बनाया गया है जिससे यह काफी स्पेशल लग रही है साथ ही आप दूसरे हाथों में इस तरीके से गुब्बारे वाले डिजाइंस को बना सकते हैं |
पतंग वाली मेहंदी डिजाइन
मकर संक्रांति के लिए अगर आप भी बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक देने वाली मेहंदी के डिजाइन बनाना चाहती है तो यह वाली मेहंदी के लिए एकदम सिंपल सी और बढ़िया है अगर आप अपने बैंक हाथों पर लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह डिजाइन लगा सकते हैं इस पर पेड़ बनाया गया है और साथ ही पेड़ पर पतंग को लटका दिया गया है जिसे काफी अधिक यूनिक लग रही है और यह भी काफी स्पेशल डिजाइन है |
फूल पत्ती वाली डिजाइन मेहंदी
कई लड़कियों को अक्सर यह फूल और पत्ती वाली डिजाइन काफी पसंद आती है और अगर आपको भी पसंद है तो आप ही बना सकते अपने बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर इस पर फूल और पत्ती बनाए गए हैं काफी सुंदर लग रही है और इस तरीके के मेहंदी के डिजाइन होती है हर खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट होती है चाहे वह शादी हो या फिर त्यौहार आप किसी भी खास ओकेजन पर अपने हाथों पर यह डिजाइन बना सकते हैं |
Read more…..
- Mehndi Design 2025: खास मौके पर ट्राई कर सकते है मेहंदी के ये 6 लेटेस्ट डीजाइन
-
Easy mehndi : कुछ मिनटों में ही बनकर हो जाएंगे तैयार मेहंदी के ये 5 सिंपल डिजाइंस
पतंग उड़ाते हुए मेहंदी
मकर संक्रांति पर यह पतंग उड़ाते हुए थीम वाली मेहंदी के लिए लगाना है तो लगा सकते हैं यह गर्ल्स के लिए एकदम बेस्ट है इसमें लड़की पतंग उड़ा रही है जैसा कि आप फोटोस में देख सकते हैं यह मकर संक्रांति मेहंदी यानी काफी यूनिक और शानदार है तो आप ही कुछ इस तरीके से मेहंदी करें अपने हाथों बना सकते हैं |
गॉड मेहंदी डिजाइन
कोई सा भी त्यौहार हो भगवान का नाम लेने से शुरू करते हैं, तो बहुत सही रहता है तो इससे अच्छा क्या ही हो सकता है तो मकर संक्रांति पर आप ही भगवान कृष्ण और गणेश जी वाली पतंग उड़ाते हुए मेहंदी बना सकते हैं जो की शानदार रहेगी और इस तरीके से भगवान को बनाया गया है खूब तेजी से पसंद किया जा रहा है, तो आप ही जरूर से ही इस मकर संक्रांति पर इन मेहंदी की डिजाइन को ट्राई करें |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह मकर संक्रांति स्पेशल मेहंदी की डिजाइंस आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों में साझा करें इसी तरीके के और सारे मेहंदी के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||