Top 10 blouse design
साड़ी के लिए सबसे खास होता है, उसका ब्लाउज डिजाइन मैटर यह करता है, कि आप अपने ब्लाउज में कैसा डिजाइन बनाते हैं, क्योंकि ब्लाउज के बैक डिजाइन पर सबका फोकस होता है, और साड़ी पहनना हर लड़कियां बेहद पसंद करती है, अगर आप भी साड़ी पहनने का शौकीन है, तो आप यह 10 ब्लाउज डिजाइन को जरूर ट्राई करें, यह काफी फैशनेबल दिखने में आपको मदद करेगी, और आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन का नाम बताएंगे जो कि आजकल काफी ट्रेन कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि कौन से ऐसे डिजाइन है, जिसे आप इस फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकते हैं |
blouse design
बनारसी साड़ी से लेकर आप कॉटन साड़ी नेट साड़ी सभी साड़ी आप यह डिजाइन ( Top 10 blouse design ) बनवा सकते हैं, इन डिजाइन को न केवल आप साड़ी के ब्लाउज बल्कि आप सूट और लहंगे के ब्लाउज में भी बनवा सकती है, और अगर आप सिंपल ब्लाउज पहन कर बोर हो रहे हैं, तो यह टॉप टेन ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करें साथ में यह डिजाइन पार्टी वियर साड़ी के साथ एकदम परफेक्ट लगते हैं, तो चलिए जानते हैं, कौन से टॉप 10 ब्लाउज डिजाइन ( Top 10 blouse design ) है, जो ट्रेंड में चल रही है |
Read more..
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक डिजाइन भी काफी फैशन में चल रही है, अगर आपको सिंपल में ट्रेडिंग का डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो आप बोट नेक का डिजाइन बनवा सकते हैं, और आप अपने मुताबिक आगे और पीछे डिजाइन बनवा सकते हैं, और आप चाहे तो पीछे जिप फिर नेट भी लगवा सकते हैं, और अगर आपकी सिंपल या फिर प्लेन साड़ी है, तो आप उसे में इस तरह बना सकते हैं, तो बहुत ही सुंदर लगेगा |
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
अगर आप वेडिंग पार्टी के लिए कोई साड़ी लिए है, और आप चाहते हैं की सबसे अलग और ट्रेनिंग दिखना तो आप कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन बनवा सकते हैं, और आप चाहे तो कोल्ड सोल्डर ब्लाउज का गले में बोट नेक दिलवा सकते हैं, ये आपको सिंपल में एलिगेंट लुक देगा और आप चाहे तो जैसा कोल्ड शोल्डर अपने अनुसार से बनवा सकते हैं, और यह पार्टी वियर साड़ी भी खूब अच्छी लगती है |
हाई नेक ब्लाउज
अगर आप समर के सीजन में कॉटन साड़ी पहनना बेहद पसंद करते हैं, और आप ऑफिस जाने के लिए ब्लाउज डिजाइन बनवा रहे हैं, तो आप कॉटन में हाई नेक ब्लाउज बनवा सकते हैं, क्योंकि हाइ नेक का डिजाइन कॉटन साड़ी अच्छे लगते हैं, ऐसा नहीं की और सारे साड़ी में अच्छी नहीं लगती है, सभी में अच्छी लगती लेकिन ज्यादा कॉटन साड़ी में देखने में काफी स्टाइलिश एलिगेंट लुक देती है |
डीप वी नेक ब्लाउज
अगर आप दीप नेक पहनने में कंफर्टेबल है, तो ब्लाउज में डिजाइन बनवा सकते हैं, क्योंकि वी नेक डिजाइन भी काफी फैशन में चल रही है, बहुत सारे ऐसी महिलाएं होती है, जो डीप नेक नही पहनती हैं, तो आप सिर्फ वी नेक बनवा सकते हैं |
बैकलेस ब्लाउज
लहंगे चाहे कितनी भी खूबसूरत के बिना अगर लहंगे के ब्लाउज स्टाइलिश ना हो तो अच्छी नहीं लगती है और खास तौर पर अगर आप लहंगे में लेमिनेशन रख पाना चाहती है तू तो ब्लाउज की डिजाइन बैक लेस होना बहुत जरूरी है, तो अगर आपकी शादी पार्टी में सबसे अलग देना चाहते हैं तो बैकलेस ब्लाउज बनवा सकते हैं, बैक लेस में आपको बहुत सारे पैटर्न देखने को मिल जाएगी |
फुल स्लीव ब्लाउज
ऐसे तो फूल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन ज्यादातर महिलाओं सर्दियों के मौसम में पहनती है, लेकिन आप इसे गर्मियों में भी ट्राई कर सकते हैं, काफी खूबसूरत लगते हैं, साथ आपको गॉर्जियस लुक भी देती है, और आप ही शादी के लिए लहंगा पहना रहे हैं, तो आप यह डिजाइन को जरूर ट्राई करें, और इस तरह से काफी पहनती है, और आप फुल स्लीव ब्लाउज को साड़ी या फिर लहंगा के साथ भी आप करी कर सकते हैं |
पफ स्लीव ब्लाउज
पॉप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन नॉर्मल ब्लाउज की तरह ही देखते हैं, लेकिन फिर भी यह सबसे यूनिक लगते हैं, क्योंकि पॉप स्लिप का मुख्य आकर्षण बाजू के डिजाइन में छुपा होता है, आप किसी प्लेन साड़ी या फिर पार्टी वियर साड़ी के ब्लाउज में पॉफ स्लीब्स ब्लाउज बनवा सकते हैं, और इसका ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होते हैं, तो आप अपने ब्लाउज में इस डिजाइन को शामिल कर सकते हैं |
शीर ब्लाउज
अगर आप एक्ट्रेस की तरह लुक पाना चाहते हैं, साड़ी में तो आप शीर ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं, क्योंकि सभी एक्ट्रेस इस शीर ब्लाउज की डिजाइन काफी पहनती है, तो और चाहते हैं, तो डेफिनेटली को ट्राई कर सकते हैं, आपको एलिगेंट दिखाएंगे साथ में आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाने के लिए शीर ब्लाउज डिजाइन काफी है |
हॉल्टर नेक ब्लाउज
होल्डर नेक ब्लाउज डिजाइन ( Top 10 blouse design ) आज नहीं बल्कि पिछले कई सालों से फैशन में चल रही है, लेकिन हर साल इसकी अलग-अलग पैटर्न में डिजाइन आती है, आपको होल्डर नेक में बहुत सारे डिजाइन देखने को मिल जाएगी, और अगर आप इस तरह का ब्लाउज बनाने का सोच रहे तो आप अच्छी फैब्रिक में डिजाइन बनवाए और आप इसे सिंपल साड़ी के साथ करी कर सकती है, और आप हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन में आप चाहे तो बैकलेस ही बनवा सकते हैं, और आप लहंगे के साथ इस डिजाइन को करी कर सकते हैं |
पीटर पैन कॉलर ब्लाउज
पीटर पैन कॉलर डिजाइन को आप ट्राई कर सकते हैं, इस डिजाइन में कॉलर को सीधे रखकर उसके ऊपर में कोनो को गोल आकार कर दिया जाता है, जो की देखने में भी काफी अच्छी लगती है, यह कॉलर आपको भी शानदार और क्लासिक लुक देगी और इस ब्लाउज डिजाइन को आप फॉर्मल वेयर ब्लाउज में शामिल कर सकते हैं, अगर आप सूती कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो खास तौर पर इस तरह के ब्लाउज में अच्छी लगती है, और आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो नीचे में आप फ्रील टाइप बनवा सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी, और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!