Latest blouse design in hindi
साड़ी चाहे जैसी भी है, अगर आपके ब्लाउज डिजाइन अच्छी नहीं है, तो आपकी महंगी साड़ी भी सस्ते लगती है, लेकिन अगर आप सस्ते साड़ी के ब्लाउज में भी अच्छे से डिजाइन बनाते हैं, तो उसका लुक रॉयल लगेगा क्योंकि महंगे कपड़े पहने से नहीं होता उसे आप कैसे स्टाइल करें मैटर यह करता है, और साड़ी पहनना सभी लड़कियों और महिलाओं पसंद करती है, और बारी आती है, ब्लाउज बनाने का तो हमें समझ में नहीं आता है, कि कैसा डिजाइन अपने ब्लाउज में बनवाए जो देखने में खूबसूरत लगे और सस्ती साड़ी को भी रिच लुक दे |
blouse design in hindi
चाहे सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मी का मौसम सभी मौसम में महिलाए साड़ी पहनना पसंद करते हैं, और शादी का सीजन हो और महिलाएं अपने लिए साड़ी ना खरीदे ऐसा तो हो ही नहीं सकता और बहुत सारे मिला है, महिलाओं अपने ब्लाउस को सिंपल ही रखती है, लेकिन अगर आप उसमें डिजाइन स्टिच करते हैं, तो आपका लुक एकदम परफेक्ट लगेगी अगर अभी साड़ी लुक को डिफरेंट बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आकर्षक ब्लाउज डिजाइन स्टिच करवाना होगा और साड़ी को स्टाइलिश लुक के लिए यह ब्लाउज डिजाइन खूबसूरत लुक देगी तो चलिए आपको कुछ ऐसे डिजाइन दिखाते हैं, जैसे आप अपने ब्लाउज में बनवा सकते हैं |
फूल वाली ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको फूल वाले डिजाइन पसंद है, तो आप इस तरह के फूल वाले डिजाइन अपने ब्लाउज में बनवा सकते हैं, यह काफी अच्छी लगती है, और यह गोल गला बनाया गया जो की काफी शानदार है, और आपको इसमें फूल लगाने के लिए खरीदना भी नहीं पड़ेगा जो आपके ब्लाउज से कपड़ा है, उसी से बना कर इसमें लगवा सकते हैं, उसे कपड़े का फूल बनाकर स्टिच किया गया है, बीच में थोड़ा बड़ा है, जो की बहुत ही अच्छी लग रही है, तो आप इस तरह के फूल वाले डिजाइन भी अपने ब्लाउज स्टिच करवा सकते हैं |
पॉपलर ब्लाउज डिजाइन
पॉपुलर ब्लाउज डिजाइन जो आजकल ट्रेंड में चल रही ,है तो आप इस तरह के डिजाइन बना सकते हैं, और इसमें दो कलर कॉन्बिनेशन से डिजाइन बनाया गया है, रेड और गोल्डन कलर की है, गोल्डन कलर का ब्लाउज में आप दूसरे कांबिनेशन के हिसाब से आप ब्लाउज में डिजाइन बना सकते हैं, और इसमें लटकन हैवी से बनाया गया जो कि आप ब्लाउज के कपड़े से बनवा सकते हैं, ध्यान रखें की दूसरे कलर में हो ताकि दिखने में ज्यादा खूबसूरत लगे |
V नेक टाइप ब्लाउज डिजाइन
खूब फैशन में है, ऐसी वि नेक टाइप के डिजाइन अगर आपको लेटेस्ट और ट्रेंडी लुक वाला ब्लाउज की डिजाइन तलाश कर रही है, तो यह बेहतरीन डिजाइन बनवा सकते हैं, और आप ऐसे ब्लाउस के साथ कट स्लीव भी ट्राई कर सकते हैं, इसमें गोल्डन कहां का मोती लगाया गया है, जो की प्यारी लग रही है, और आप इसमें डोरी में लटकन लगवा सकते हैं, लटकन से ब्लाउज थोड़ा हैवी हो जाता है, जो देखने में अच्छी लगती है |
Read more..
- Latest Blouse Designs : 10 सबसे ब्यूटीफुल फैंसी ब्लाउज की नई बैक डिजाइन
- Blouse design 2024 : ब्लाउज की यह डिज़ाइन देखकर महिलाएं हो गई है दीवानी
- 2024 में सबसे ज्यादा कौन सी साड़ी ट्रेंड में रहने वाली हैं? New Model Saree Design 2024
गोल गले ब्लाउज डिजाइन
सभी महिलाओं की पहली पसंद होती है, गोल गला ब्लाउज डिजाइन और वह ज्यादातर गोल गला डिजाइन ही बनाना बेहद पसंद करती है अगर आप गोल गले डिजाइन थोड़ा डिफरेंट टाइप के गोल गला ब्लाउज डिजाइन बना ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट है, और इसके ऊपर से ब्लाउज के कपड़े का फूल बनाकर लगाया गया है, और इसमें गोल्डन कलर का लेस भी लगाया गया है, आप इस तरह के डिजाइन लहंगा के ब्लाउज में भी बनवा सकते हैं |
लेस ब्लाउज डिजाइन
अगर आप सिंपल सी साड़ी को मॉडर्न और बहुत ज्यादा क्लासि लुक देना चाहते हैं, तो फिर यह लेस वाली ब्लाउज पैटर्न एक बार जरूर ट्राई कर ले, यह ब्लाउज की डिजाइन हर साड़ी बनाने के लिए बेहतरीन है, और इसमें आप एलिगेंट लुक वाला ऑफ शोल्डर बाजू बनवा सकते हैं, काफी प्यारा लुक देता है, और आप किसी भी जैसे कि फूल स्लीव जैसे डिजाइन या फिर प्रिंसेस वाली स्लीव्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं |
स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन
शादी पार्टी में अगर आप भी दिखना चाहते हैं, स्टाइलिश तो यह ब्लाउज की स्टाइलिश डिजाइन को ट्राई करें यह काफी सिंपल है, लेकिन देखने में एकदम एलिगेंट लग रही है, और इसमें थोड़ा वारिकी से डिजाइन किया गया है, जो कि आप देख सकते हैं, बहुत ही शानदार इसमें आप जो सिंपल वाली लटकन होती है, वह लगवा सकते हैं, हैवी लटकन इस तरह के डिजाइन में अच्छी नहीं लगती है |
वी नेक डिजाइन ब्लाउज
अगर आप वही सिंपल वाले वी नेक डिजाइन अपने ब्लाउज में बनवा-बनवा कर बोर हो गए हैं, तो ट्राई करें डिफरेंट डिजाइन इसमें ऊपर से डिजाइन दिया गया है, और छोटी वाली मोती आती है, गोल्डन कलर का वह लगाया गया है, जिससे इसका लुक और निखर कर आ रहा है, और यह वी नेक में एकदम यूनिक और रॉयल लुक देने वाली डिजाइन है |
हम आपके साथ बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश ब्लाउज का डिजाइन शेयर किए हैं, जो कि आजकल फैशन में चल रही है, इसे आप अपने पार्टी वियर साड़ी या फिर सिंपल साड़ी के ब्लाउज में बनवा सकते हैं, इस तरह के डिजाइन आसानी से बन जाती है, आप खुद स्टिचिंग आती हैं, तो खुद से भी बनवा सकते हैं, या फिर यहां से आप इमेज डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं, क्योंकि जब हम बनवाने जाते हैं, तो हमें समझ में नहीं आता है, कि कैसा डिजाइन अपने ब्लाउज में बनाएं अगर आप पहले से सेलेक्ट करके रखते हैं, तो आपका काफी समय बच जाएगा और ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ेगा |
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और फेसबुक और शेयर करना बिल्कुल ना भूले और यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
image credit; youtube