Tiles Cleaning Hacks
हमारे घर में लिविंग रूम से लेकर बाथरूम तक टाइल्स का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि टाइल्स देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप इसे नियमित तौर पर साफ नहीं करते हैं, तो इसमें दाग लग जाती है, और यह समस्या सभी के घर में होता है, और ज्यादा टाइल्स के किनारे पर गंदगी यानी की दाग लग जाती है, और जिसकी वजह से देखने में बहुत ज्यादा गंदे दिखाई देती है, और इन जगहों को साफ करने में का बहुत ही मुश्किल टास्क लगता है, अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो आप इन 5 टिप्स को फॉलो करके टाइल्स को साफ ( Tiles cleaning hacks ) कर सकते हैं |
Cleaning Hacks
ऐसे तो टाइल्स को साफ करने के लिए मार्केट में अलग-अलग प्रोडक्ट मिल जाती है, जो की काफी महंगी आती है, और अगर आप चाहते हैं, कि आसानी से टाइल्स किनारे साफ कर सकते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टाइल्स क्लीनिंग हेक्स ( Tiles cleaning hacks ) बताएंगे जिससे आप अपना कर टाइल्स के किनारो को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं, और साफ करने के बाद बिल्कुल आपको गंदगी दिखाई नहीं देगी और अगर आप भी टाइल्स क्लीनिंग करने के लिए परेशान हो गए हैं, तो इन जैक्स को जरूर ट्राई करें यह काफी आपकी काम आएगी|
कोल्ड ड्रिंक का करे इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, और कई बार ऐसा होता है, कि कोल्ड ड्रिंक का बोतल को खुल जाने के बाद और फ्रिज में लंबे समय से रखने से कोल्ड ड्रिंक खराब हो जाती है, और हम उसे कोल्ड ड्रिंक को फेक देते हैं, ऐसे में आप कोल्ड ड्रिंक फैलने बजाए टाइल्स को साफ सकते हैं, और इसके लिए आपको कोल्ड ड्रिंक में इना को डालकर एक स्प्रे बॉटल में भर ले और टाइल्स के किनारे पर स्प्रे करें और ब्रश की मदद से इसे साफ करे और
ऐसा करने से आपकी टाइल्स साफ ( Tiles cleaning hacks ) हो जाएगी और इसे डालने के बाद आप तुरंत साफ करें इसे छोड़ना नहीं है, क्योंकि यह सूखने के बाद इसका भी दाग लग जाते हैं |
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
साफ सफाई करने के लिए अधिकतर लोग बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं, और आप भी बेकिंग सोडा का टाइल्स क्लीनिंग ( Tiles cleaning hacks ) करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसके लिए आप इसे लिक्विड बनाएं, और किसी भी स्प्रे बोतल में इसे भर ले, और अब इसे टाइल्स के किनारे पर स्प्रे करें और इसके जरिए से टाइल्स की दाग या फिर गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी और इस बेकिंग सोडा के लिक्विड स्प्रे करने के बाद ब्रश की मदद से अच्छी तरह से साफ कर ले |
Read more…..
- How to clean your room fast: इन 5 आसान तरीकों से करें बेडरूम की सफाई, चमक उठेगा पूरा घर
-
Fridge Cleaning Tips in hindi: गंदा फ्रिज चमचमा जाएगा 10 मिनटों में, ऐसे करें सफाई
नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो साफ सफाई करने के लिए सबसे आप बेहतर बन जाता है, और नींबू का इस्तेमाल बर्तन साफ करने वाला साबुन में भी किया जाता है, इससे बर्तन में चमक जाता है, तो आप टाइल्स को साफ करने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप किसी भी एक कटोरी में नींबू का रस निकालने और इस रस में थोड़ा मात्रा में बेकिंग सोडा को मिले ले
और इन दोनो के अच्छी तरह से मिक्स करके मिश्रण बना ले, और अब किसी भी टूथब्रश की मदद से जहां भी टाइल्स ( Tiles cleaning hacks ) पर दाग फिर गंदगी है, तो उसे साफ करें और इस हैक्स से टाइल्स बेहतर तरीके से साफ हो सकती है |
खाने वाला नमक
मानसून के मौसम में टाइल्स पर फफूंदी हो जाती है, और फफूंदी को साफ करने के लिए यह एक अच्छा तरीका है, इसके लिए आप टाइल्स हिस्से पर नमक डालें सबसे पहले कपड़े से पूछ ले और अब उसे जगह पर नमक छिड़क और इसे अब रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दे, और सुबह में टाइल्स को अच्छी तरह से पानी से धोकर साफ कर ले टाइल्स पर लगे दाग चुटकियों में हो जाएंगे साफ और पीले वास या फिर बेसिन है, उसे भी आप साफ कर सकते है, इस सस्ती चीजों से साफ कर सकते हैं |
ब्लीच से करें सफाई
ब्लीचिंग पाउडर से आप किसी भी गंदी टाइल्स को साफ कर सकते हैं, और इसे आप दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर भी दाग लगी हुई है, वहां पर ब्लीचिंग पाउडर को पहले अपने हाथ में ग्लव्स लगाए और ब्लीचिंग पाउडर को वहां पर छिड़क दें, और कुछ देर के लिए उसे वैसे ही छोड़ दे, और उसके पास किसी ब्रश की सहायता से रगड़े और रगड़ना के बाद उसे पानी से धो ले आप देखेंगे कि आपका बाथरूम एकदम से चमचमा गया और नया जैसा आपका बाथरूम दिखने लगेगा
और अगर आप बाथरूम के दीवार टाइल्स को साफ करने के बारे में सोच रहे हैं, तो किसी भी स्प्रे बोतल में ब्लीचिंग पाउडर का स्प्रे बना ले, और उसे भरकर उसे स्प्रे करें और तब फिर किसी ब्रश की सहायता से साफ कर ले, इस है Tiles cleaning hacks से आपका बाथरूम पहले जैसा चमचमा जाएगा |
Tiles Cleaning Hacks: तो आप इस पास हेक्स को अपनाकर बाथरूम को पहले जैसा चमचम सकते हैं, तो आप इसे जरूर ट्राई करें, और इस हैक्स को ट्राई करने में आपको ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं पड़ेगा, और आप किसी भी जगह टाइल्स को इस तरीके से साफ कर सकते हैं, हमें उम्मीद है, की Tiles cleaning hacks आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह हैक पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और यह आर्टिकल आपको कैसी लगी आप अपने कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: freepik