Skin tightening home remedies
सभी महिलाएं चाहती है, कि उसकी असल उम्र से हो काम दिखे लेकिन ऐसा नहीं होता है, बढ़ती उम्र के कारण और गलत प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करने से स्किन ढीली पड़ जाती है, और अगर इसकी ढीली पड़ जाती है, तो चेहरे के सुंदरता भी कम हो जाती है, और ऐसे में स्किन के टाइट करने के लिए कई महिलाएं काफी महंगे ट्रीटमेंट भी करवाती है, लेकिन यह केवल कुछ दिनों के लिए रहता है, आप कुछ घरेलू नुस्खे ( Skin tightening home remedies ) का अपना कर अपने चेहरे को टाइट कर सकते हैं |
Skin Tightening
कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए क्रीम का भी इस्तेमाल करती है, लेकिन यह क्रीम आपको कुछ ही समय के लिए काम करता है, और अगर आप चाहते हैं कि हमेशा आपकी स्किन ग्लो और लटकती नहीं रहे तो आप इन कुछ घरेलू नुस्खे ( Skin tightening home remedies ) को ट्राई कर सकते हैं, और यह घरेलू नुस्खे आपके स्किन के कई तरह समस्या को दूर करेगी तो लिए हम आपको बताते हैं, कि कैसे आप त्वचा में कसाव ला सकते हैं |
खीरे का रस
आप खीरे के रस की मदद से भी स्किन को टाइट कर सकते हैं, और इसके लिए सबसे पहले खीरे से रस निकले और एक चम्मच खीरे के रस में छोटा चम्मच गुलाब जल को मिला है, और इसका मिश्रण को तैयार कर ले और अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगे और चेहरे पर 10 मिनट पर इसे कम से कम लगा कर रखें और उसके बाद चेहरे को आप पानी से वॉश कर ले खीरे में विटामिन मौजूद होती है, जो कि हमारी त्वचा को टाइट करने में मदद करती है, साथ में रंगत भी निखरती है |
नींबू का रस
नींबू का रस भी चेहरे को टाइट करने में काफी मदद करता है, और इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक नींबू से रस को निकाल कर अलग करें और इस रस को आप किसी भी फेस पैक मुल्तानी मिट्टी या फिर बेसन के फेस पैक में मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं क्योंकि नींबू के रस में विटामिन सी होती है, जो की त्वचा में कसावट लाता है और त्वचा को टाइट करने में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, यह नुस्खे को अपना कर आपको कुछ दिन में असर दिखने लगेगा |
Read more….
- Banana face pack for glowing skin: केले के छिलके से बनाएं 3 फेस पैक, चेहरे पर लगाते ही आएगा निखार ||
-
Skin care tips for teenage girl: दही के साथ इन 3 चीजों को मिलाकर बनाए फेस पैक, ग्लोइंग दिखेगी स्किन
नारियल तेल
ऐसे तो नारियल का तेल का बहुत सारे फायदे हैं, और इसका इस्तेमाल हम बालों से लेकर स्किन के लिए करते हैं, और नारियल के तेल से स्किन की कई सारी समस्या आसानी से खत्म हो जाती है, क्योंकि नारियल के तेल में विटामिन ए मौजूद होता है, जो कि हमारी लटकते त्वचा को टाइट लाती है, और इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नहाने से 1 या फिर 2 घंटा पहले नारियल के तेल से अपने फेस पर मसाज करें और इसे आप अपने हाथों पर मसाज कर सकते हैं, और इसे आप हफ्ते में काम से कम 3 से 4 बार जरूर करें ऐसा करने से आपकी स्किन जल्दी टाइट होगी और यह काफी फायदेमंद होती है |
Skin tightening home remedies: हमें उम्मीद है, कि यह तीन घरेलू नुस्खे आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह स्किन टाइटनिंग टिप्स पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें और इसी तरह के ब्यूटी से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और आप अपने फेसबुक पर भी इसे शेयर करें और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
images credit:freepik.com