Simple mehndi designs
त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में हाथों को खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेहंदी डिजाइन ( Simple mehndi designs ) काफी है त्योहार पर यदि हाथों में मेहंदी ना लगाया तो त्योहार कुछ अधूरा सा लगता है और यदि आप भी त्यौहार पर लगाने के लिए मेहंदी के सिंपल और यूनिक डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए ऐसे कई मेहंदी के डिजाइन लेकर आए हैं जो की काफी सुंदर और स्टाइलिश है और यह डिजाइन हर किसी को पसंद आएगी तो इस डिजाइन को देखते हैं |
mehndi designs
यदि उन लोगों से है जो सिंपल और जल्दी में लगने वाले डिजाइन को पसंद करते हैं तो यहां पर आपके लिए आसान और सरल मेहंदी के डिजाइन लेकर आए हैं और इन डिजाइन को लगाना में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप बहुत ही आसानी तरीके से अपने हाथों पर लगा सकती है और त्यौहार के मूड में पूरी तरह से रच सकते हैं, और इन डिजाइन में हल्के पैटर्न बनाया गया है |
Mehndi ki new design
ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन ( Simple mehndi designs ) की अभी काफी चलन है और लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है यह बैक हाथों पर बहुत ही सुंदर लगती है यदि आप ज्वेलरी में कुछ हटके डिजाइन क्लास कर रहे हैं तो इस डिजाइन को अपने हाथों में बनवा सकते हैं यह ज्वेलरी के साथ फिंगर पर बहुत ही प्यारा सा पैटर्न लगाया गया है जो कि जल्दी में कुछ यूनिक डिजाइन है तो यह भी डिजाइन काफी आसान और यूनिक है |
Mehndi design for girl
लड़कियों को गुलाब के फूल वाले डिजाइन काफी पसंद है यदि आपको ही पसंद है तो आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं इसे आप बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं बहुत ही शानदार दिखता है सिंपल डिजाइन तो इस पैटर्न को लगाए जो कि काफी सुंदर दिखता है और इस डिजाइन में हथेली पर गुलाब का फूल के साथ पत्तियां बनाया गया है और वही उंगलियां पर भी प्यार से फूल पत्ता का डिजाइन और साथ में जालीदार डिजाइन बनाया गया है |
Front side mehndi ki latest design
हालांकि पिछली कई समय से मेहंदी के सिंपल डिजाइन काफी फैशन में आ चुके हैं और इसे लेकर महिलाएं कंफ्यूज हो जाती है कि कौन सी डिजाइन लगवाएं और अगर कोई सा फंक्शन है आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं है और चाहते हैं कुछ सुंदर डिजाइन को अपने हाथों बनवाना तैयार सिंपल और सोबर डिजाइन को देखें या न सिर्फ सिंपल है, बल्कि हाथों की खूबसूरती बताएगी |
Read more…..
Mehndi design for back side latest
बैक हैंड पर नवरात्रि या फिर कोई सा त्यौहार के लिए लड़कियां मेहंदी की डिजाइन तलाश कर रही है और इसे लेकर काफी कन्फ्यूज है तो यह ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी को आप ट्राई कर सकते हैं और यह बहुत ही प्यारा है, और यह बैक हाथों पर काफी सुंदर लगती है इसमें फिंगर के साथ इसका डिजाइन को कंप्लीट किया गया है और इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा पहले आपको कमल के फूल बनाना है उसके बाद डॉट बना कर इस डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं |
Latest mehndi design for women
करवा चौथ के त्यौहार या फिर अन्य त्योहार पर महिलाएं चाहती है सिंपल डिजाइन को लगाना क्योंकि काम की वजह से कई महिलाओं के पास समय नहीं होता है तो उनके लिए यह डिजाइन है यह भी काफी पॉप्युलर है इसमें भी फूल बनाया गया और पतियों है आप इस तरह के नीचे से बना सकते हैं और बीच में जालीदार पैटर्न बना सकते हैं जालीदार पैटर्न बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और साथ में आप फिंगर में इस तरह का पैटर्न बनाकर और पांचो फिंगर में अलग-अलग डिजाइन बनाएं ताकि देखने में अच्छी लगे |
निष्कर्ष
तो आप इन डिजाइन में से कोई सा भी डिजाइन को त्यौहार या फिर कोई अन्य फंक्शन पर ट्राई कर सकते हैं यह हर मौके पर आपको सुंदर दिखाएंगे आप नवरात्रि के त्यौहार को ट्राई करें तो यदि आपको मेहंदी डिजाइन पसंद आए तो इसे ट्राई जरूर करें और अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते और यह जानकारी कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं इस तरह के और सारे मेहंदी के डिजाइन देखने के लिए जुड़े रहे zindagisuhana.com के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद !!