Saree Tips for short height women
अगर आपकी भी हाइट शॉर्ट है और आप चाहते हैं लंबी दिखाना तो साड़ी में तो इन ( Saree Tips for short height women ) बातों को आपको ध्यान रखें ताकि आप लंबे और आकर्षक दिख सके और साथ ही यह टिप्स आपके सारे लुक को ग्रेसफुल बनाएंगे और आपको लंबे दिखने मदद करेंगे |
short height women
छोटी हाइट की महिलाएं अक्सर ही कंफ्यूज रहती है कि वह साड़ी में लंबे कैसे दिखे साड़ी पहनना तो हर किसी को पसंद है लेकिन अगर आपको नहीं पता है सही तरीके कैसे पहने साड़ी ताकि आप लंबे और आकर्षक दिखे तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो करके साड़ी में बेहद खूबसूरत और लंबे दिख सकते हैं और यह छोटे-छोटे टिप्स आपको आकर्षक दिखाएंगे |
हल्के फैब्रिक का साड़ी पहने
छोटी हाइट वाली महिलाओं को साड़ी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि जॉर्जेट शिफॉन या फिर क्रेप का साड़ी खरीदें क्योंकि यह जो फैब्रिक होती है वह बॉडी से चिपकती हैं और हाइट को थोड़ी लंबी दिखाते हैं |
हाई वेस्ट स्टाइल में ड्रेप करें
साड़ी को जब भी पहने हमेशा हाई बेस्ट में ड्रेप करें यह लुक को लंबा और पतला नजर दिखाएंगे, पेटीकोट को आप कमर से ऊपर तक पहने और साथ ही से साड़ी से कवर करके एक बेल्ट का इस्तेमाल करें यह आपको लंबा और पतला दिखाएंगे |
छोटे बॉर्डर वाली साड़ी पहनें
चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी की बजाय अब छोटे बॉर्डर वाली साड़ी को पहने छोटे बॉर्डर वाली जो साड़ियां होती है वह शॉर्ट हाइट महिलाएं पर ज्यादा अच्छी लगती है और इसके लुक भी सलीम और लंबा दिखाई देता है और चौड़ी बॉर्डर की साड़ी अगर आप पहनते हैं तो इसे अवॉइड करें यह बॉर्डर आपको और भी हाइड छोटा दिखा सकती है तो हमेशा ही जो पतली बॉर्डर वाली साड़ी पहने |
वर्टिकल प्रिंट्स पहने
साड़ी में आप वर्टिकल प्रिंट वाले साड़ी को पहन सकते हैं वर्टिकल प्रिंट वाली होती है वह आपको लंबे और पतले दिखाएंगे और साथ ही हाइट को थोड़ा ऊंचा दिखाने में मदद करते हैं और इसलिए अगर आप यह साड़ी ज्यादा पसंद करती है तो आप इसमें वर्टिकल प्रिंट वाली साड़ी को ले सकते हैं इसमें आप लहरिया प्रिंट होती है उसे आप कैरी कर सकते हैं |
Read more……
- Ladies Fashion tips: ज्यादा उम्र की महिलाओं 5 टिप्स से स्मार्ट दिखे||
- Styling Tips for Housewife: Housewife स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने ये 5 टिप्स अपनाएं
पल्लू को फ्री फ्लो रखें
अकसर ही पल्लू को महिलाएं पिन – अप करती है तो पल्लू को पिनअप करने के बजाय आप पल्लू को फ्री रखें यह बेहतर होगा ऐसा करने से आपकी हाइट बड़ी दिखाई देती है और साथ ही अगर आप पल्लू को हल्का सा लूज रखते हैं तो यह आपको और भी स्टाइलिश दिखता है |
ऊंची एड़ी (हील्स) का चुनाव करें
अगर आप सही हिल्स पहनते तो यह भी आपको हाइट को बढ़ा सकता है साड़ी के साथ आप ही इसको पहन सकते हैं इससे आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही आत्मविश्वास आएगा और अगर आप जिस हिल्स में कंफर्टेबल है इस टाइप के हिल्स पहने |
सिंपल ब्लाउज और हल्के ज्वेलरी
आप हैवी ज्वेलरी के बजाय सिंपल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं क्योंकि हैवी जो ज्वेलरी होती है वह आपको लुक को दबा सकते हैं और इसके कारण आपकी हाइट और भी छोटी दिखती है तो आप सिंपल ब्लाउज और हल्की ज्वेलरी होती है उसे स्टाइल करें हल्के ज्वेलरी में आपको कई सारे रॉयल लुक देने वाली ऑप्शन मिल जाएंगे तो आप उसे ट्राई कर सकते हैं |
सारांश
तो आप इन टिप्स ( Saree Tips for short height women ) को फॉलो करके अपनी हाइट को थोड़ा लंबा दिखा सकते हैं और साथ ही महिलाएं साड़ी में आकर्षक और ग्रेसफुल भी नजर आ सकते हैं तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य ही बताएं इसी तरह के और सारे फैशन टिप्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ||