Rice water for face
अभी आपने कई सारी सोशल मीडिया पर राइस वॉटर के बारे में वीडियो देखा होगा और सुना होगा क्योंकि अभी यह काफी वायरल चल रही है, और साथ ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल आप फेस पैक के तौर पर या फिर टोनर के तौर पर कर सकते हैं, और राइस वॉटर त्वचा ( Rice water for face ) के लिए काफी असरदार होता है |
Rice water
चावल हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होती है लेकिन साथ ही स्किन और हेयर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं चावल का फेस स्क्रब बना सकते हैं या फिर हेयर के लिए भी यह फायदेमंद होते हैं और चावल के पानी से बना फेस पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं क्योंकि चावल का पानी में मौजूद विटामिन और मिनरल्स त्वचा को पोषण देते हैं और पोषण देने के साथ ही चमकदार बनते हैं तो आईए जानते हैं चावल के पानी का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं और इसका फेस पैक का इस्तेमाल ?
चावल और शहद का फेस पैक
चावल के पानी में शहद को मिलाएं ( Rice water for face ) सबसे पहले चावल को 1 घंटे के लिए पानी भिगोकर रख दे और फिर इस चावल को पीसकर इसका स्क्रब को बना सकते हैं, और चावल के पानी का फेस पैक तैयार कर ले और अब इसमें शहद को मिलाए और दोनों को मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाकर छोड़ दे 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो ले |
चावल और दही का फेस पैक
चावल और दही का फेस पैक त्वचा को ग्लोइंग बनाने में बात करते हैं इसके लिए आपको चावल को पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख देना है और उसे चावल से पानी को अलग निकले इस पानी में दही को ऐड करे और दोनों को चेहरे पर लगाए लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे फिर चेहरे को ठंडा पानी से धो ले |
Read more…..
- Kaddu ka face pack for glowing skin: कद्दू से बने 3 फेस पैक को लगाकर मिलेगा फेशियल वाला ग्लो, करवाचौथ से पहले जरूर लगाएं
- पपीता और शहद से बनायें 1 फेस पैक, बेजान त्वचा भी करने लगेंगी ग्लो
चावल और हल्दी का फेस पैक
चावल के पानी में थोड़ी सी हल्दी की मात्रा मिलाए और इसे टोनर के तौर पर अपने चेहरे पर अप्लाई करें और चेहरे पर लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर चेहरे को पानी से धो ले चावल के पानी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो की त्वचा को चमकदार बनते हैं |
चावल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक तो आपने कई बार इस्तेमाल किया होगा और इसमें दूध या फिर दही मिलाकर लेकिन इस बार आप चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी को मिलाए और इसका पैक चेहरे पर लगाएं लगाने कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें|
राइस वॉटर फेस पैक लगाने के कुछ फायदे ? ( Rice water for face )
- यह त्वचा की झुर्रियां को काम करता है साथ ही चावल का पानी ( Rice water for face )त्वचा को चमकदार बनाने का भी काम करता है और ग्लो करता है|
- चावल का पानी त्वचा को टाइट करने में मदद करता है और साथ ही फोर्स को भी बंद करता है और यह जलन और सूजन जैसी समस्या को भी शांत करने में मदद करते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद है तो अपने फैमिली और फ्रेंड भी शेयर कर दे, और कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं कि यह जानकारी आपको कैसी लगी इसी तरह के और सारे ब्यूटी से रिलेटेड टिप्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||