Punjabi Style Jhumka:
कानों में पहनने के लिए लेटेस्ट झुमका डिजाइन ( Punjabi Style Jhumka ) ढूंढ रहे हैं तो यहां पर आपको काफी अच्छे डिजाइन देखने को मिल जाएगी जो कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे अगर आप अपने लुक को अट्रैक्टिव और रॉयल बनाना चाहते हैं तो ट्राई कर सकते हैं यह काफी ट्रेंडी और फैशनेबल झुमका है जो कि हर किसी को पसंद आई किसी शादी पार्टी में आप इस तरीके के झुमका को पहन सकते हैं |
Jhumka:
सूट सलवार से लेकर साड़ी को स्टाइलिश दिखाने के लिए स्टाइलिंग करना बहुत ही जरूरी होता है और यह स्टाइलिंग की बात की जाए तो इयरिंग्स का सबसे अहम रोल होता है और बात की जाए सबसे लेटेस्ट फैशन का तो आप इस तरीके के झुमको को ट्राई कर सकते हैं यह काफी सुंदर और यूनिक है जो कि आपके लिए ?
क्लासिक झुमका डिजाइन
यह क्लासिक झुमका ( Punjabi Style Jhumka ) किसी भी कलर के इंडियन वेयर के साथ आसानी से पहन सकते हैं और यह आपको सबसे अलग और क्लासिक लुक देगी और काफी सुंदर गोल्डन में है और वाइट में मोती अटैक किया गया है, इस तरीके के झुमका को आप सूट या फिर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं |
मोर पैटर्न झुमका डिजाइन
मोर पैटर्न वाले झुमका का अभी काफी क्रेज़ी लड़कियों के बीच चल रहा है अगर आप अपने लिए कुछ ट्रेडिंग झुमका लेना चाहते हैं तो आप इस तरीके के झुमके के को सकते हैं यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी और साथ ही आपके लुक को आकर्षक भी दिखाएंगे |
चांद वाली झुमका डिजाइन
अभी चांद वाली इयरिंग्स का भी काफी फैशन चल रहा है यह चांद के शॉप में होता है और इसे खासकर सूट के साथ पहना जाता है या फिर शरारा सूट अगर किसी शादी पहन रहे तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं और त्योहार और फंक्शन के लिए इस तरीके इयरिंग्स का खरीद सकते हैं|
Read more…..
- Chhath Pooja Jhumka Designs: छठ पर एथनिक आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे ये 10 झुमका डिजाइन
- Stylish mehndi design: करवा चौथ के लिए 7 सरल मेहंदी डिजाइन,अपने खास दिन को बनाएं और भी खास
ऑक्साइड झुमका डिजाइन
ऑक्साइड ज्वेलरी का काफी क्रेज चल रहा है, फिर नेकलेस हो या इयरिंग्स दोनों ही फैशन में चल रहे हैं तो आप अपने लिए कुछ यूनिक ट्राई करना चाहते हैं तो इस तरह के कॉलेज या फिर ऑफिस में पहना जा सकता है इसे खासकर आप चिकन करी कुर्ती पहने उसके साथ स्टाइल कर सकते हैं काफी अच्छी लगती है |
कलम स्टाइल झुमका
चाहते एकदम अलग और कुछ यूनिक झुमका ट्राई करना तो पहन सकते हैं आप एक कमल स्टाइल में इस झुमका में कमल का पैटर्न में डिजाइन बनाया गया है जो की काफी खूबसूरत लग रही है और इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे तो आप इसे ले सकते हैं इस तरीके के इयरिंग आपको 300 से लेकर 500 के बीच में मिल जाएंगे |
सारांश
तो यह थी कुछ इयररिंग की लेटेस्ट डिजाइन ( Punjabi Style Jhumka ) जिसे आप ट्राई कर सकते हैं अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरह के और सारे फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ बहुत-बहुत धन्यवाद |
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए जानकारी Zindagisuhana.com यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों से संग्रहित की गई हैं। आप से अनुरोध है, कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें इंटरनेट की जानकारी के आधार पर लिखी गई है |
( Image credit pinterest )