Stylish mehndi design
कल करवा चौथ का त्यौहार है और आज आप मेहंदी लगाने के लिए डिजाइन तलाश कर रहे हैं, और डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज है कैसा डिजाइन अपने हाथों पर लगाए जो की हाथों पर सुंदर लगे और सबसे यूनिक भी हो और यदि आप ही अपनी डिजाइन क्लास कर रहे हैं, तो यहां पर कुछ आपके लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ( Stylish mehndi design ) दिखाया गया है, जो कि आप इस करवा चौथ पर अपने हाथों पर जरूर ट्राई करें |
Mehandi Design
शादीशुदा महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण करवा चौथ का त्यौहार होता है और कल करवा चौथ का त्यौहार है और सभी महिलाएं जोरों शोरो से तैयारी में लगी हुई है, और आज महिलाएं अपने हाथों पर अलग-अलग डिजाइंस को लगती है, और अगर आप भी अपने डिजाइन सेलेक्ट कर रहे हैं तो यहां पर आपको बहुत ही प्यारा सा डिजाइन दिखाया गया है सुहागन महिलाओं के लिए त्यौहार चाहे कोई भी हो सोलह श्रृंगार के बिना व्रत को अधूरा माना जाता है
और खासकर जब करवा चौथ हो तो महिलाएं हाथ में मेहंदी लगाकर साथ सुंदर सी लाल साड़ी पहनकर और गहने पहनकर सकती है और साथ ही करवा चौथ के लिए एक दिन पहले महिलाएं अपने पति के नाम की मेहंदी को भी हाथों पर रचती है |
करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन
सबसे पहले डिजाइन में बहुत ही प्यारा सा पैटर्न बनाया गया है और इसमें काफी यूनिक डिजाइन है, इस करवा चौथ अपने हाथों बनवा इसमें कमल का पैटर्न चांद और साथ ही महिला हाथ में पूजा की थाली लिए जो की बहुत ही यूनिक सा पैटर्न है |
Mehndi design easy and beautiful
बैंक हाथों पर लगाने के लिए यह काफी प्यारा डिजाइन है, और भरा हुआ डिजाइन साथ में काफी प्यारा सा कमल का फूल का पैटर्न बनाया गया है और महिलाओं के हाथों पर इस तरह के काफी सुंदर लगती है, और यह डिजाइन बनाने में आपको ज्यादा टाइम नहीं लगने वाला है लड़कियों को भी काफी पसंद आती है |
Read more……
Mehndi design easy
इस को बनाने के लिए पहले कोई सा भी चूड़ी ले और बैंगल्स को हथेली पर या बैक साइड पर रखकर उसकी मदद से गोल को बनाने और बीच में इस तरीके से पति-पत्नी का फोटो बनाया गया है और साथ ही पीछे चांद का डिजाइन बनाया गया है और पति अपने पत्नी को पानी पिलाते हुए बहुत ही प्यारा सा डिजाइन है, जो करवा चौथ के लिए स्पेशल है और साथ ही उंगलियों पर जालीदार पैटर्न में फूल बनाया गया है, इस तरह के डिजाइन में काफी अच्छी लगती है |
Mehndi design back hand
आपको भी मेहंदी करवा चौथ पर ज्यादा हैवी बनाने नहीं आती तो आप किस तरीके से बना सकते हैं सबसे पहले स्क्वायर से बनाकर बीच में कमल का फूल बनाएं और साथ ही पूरे हाथों को छोटे-छोटे फ्लावर से कवर कर दे और उंगली पर इस तरह का पैटर्न बना ले और हथेली पर बहुत ही प्यारा सा पैटर्न बनाया गया है इस तरह के डिजाइन है वह भी इस पैटर्न को अपने हाथों पर लगा सकते हैं |
Mehndi design full hand full
नई नवेली दुल्हन के हाथों पर खास यह डिजाइन काफी सुंदर लगती है और त्योहार चाहे कोई सा भी हो हाथों में मेहंदी ना लगे तो कुछ अधूरा सा लगता है तो आप ही इस करवा चौथ पर ट्राई करें यह भी काफी प्यारा सा पैटर्न है एक हाथों में मोर बनाया गया है जो की मोर वाले डिजाइन आजकल काफी फैशन में चल रही है और एक हाथों में कमल का फूल और जालीदार पैटर्न में बनाया गया है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह करवा चौथ स्पेशल मेहंदी की डिजाइन आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य ही बताएं इस तरीके के और सारे डिजाइन को देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद !!
( Image credit yash_mehndi / insta )