New Model Saree Design 2025: नमस्कार दोस्तों कैसे हैं, आप लोग उम्मीद है आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे तो फ्रेंड आज हम इस ब्लॉग में बात करेंगे कौन सी ऐसी साड़ी है जो 2025 में ट्रैंड में रहेगी l

Top 10 New Model Saree Design 2025
साड़ी पहनना किसे नहीं पसंद तो अगर आप भी सोच रहें किस तरह की साड़ी पहने और कोन सी साड़ी 2024 में ट्रेंड में रहेगी साड़ी पहनना सभी महिलाओं को पसंद होती है, चाहे कोई फेस्टिवल हो या फिर शादी अक्सर महिलाएं साड़ी पहनना है, पसंद करती है, अगर आपको भी साड़ी पहनना पसंद है, और आप तलाश करें कि कौन सी साड़ियां है, जो आजकल ट्रेंडिंग में चल रही है, तो चलिए आपको दिखाते हैं |
- जिमी चू साड़ी
- ऑर्जेंजा साड़ी
- बनारसी साड़ी
- सीक्वेंस साड़ी
- क्रॉस साड़ी
- शिफॉन साड़ी
- मल्टी कलर साड़ी
- सिल्क साड़ी
- वेलवेट साड़ी
- लहरिया साड़ी
जिमी चू साड़ी
सबसे पहले जो Saree है जो जिमी चू जो फैब्रिक बहुत ही अच्छी होती है, इसकी शाइन भी बहुत अच्छी होती है इसकी बॉर्डर होती ओ कट वर्क में होती है और लेस वर्क भी होती है l साल 2025 में काफ़ी ट्रेंड में रहेगी इसकी शुरुआत की दाम 2000 से स्टार्ट होती है आप ये साड़ी नए साल पहन सकते हैं, अगर आप किसी पार्टी में या फिर शादी पार्टी में जाने के लिए कुछ ट्रेंडिंग साड़ी को पहनना चाहते हैं, तो आप जिमी चू साड़ी को अपने लिए सिलेक्ट कर सकते हैं |
ऑर्जेंजा साड़ी
जैसा कि आप जानते हैं कि ऑर्गेंजा Saree ( New Model Saree Design 2025 ) आजकल भी ट्रेंड में है तो 2024 भी ट्रेंड में रहने वाली है तो आप जरूर ट्राई कीजिए गा बहुत ज्यादा अच्छी लगती है कम उम्र कितनी महिलाएं पहन सकती है या ज्यादा उम्र की महिला पर भी बहुत ही अच्छी लगती है तो जरूर ट्राई कीजिएगा देख सकते हैं बहुत ही अच्छी आपको इसमें से डिफरेंट डिफरेंट डिजाइन में मिल जाएगी इसकी दाम ही बहुत ही कम से शुरु आपको किसी भी ऑनलाइन app पर या स्टोर साड़ी खरीद सकते हैं l
बनारसी साड़ी
अगर आपको बनारसी साड़ी ( New Model Saree Design 2025 ) शादी हो कोई भी पार्टी पहनना है तो बनारसी साड़ी पहन सकते हैं काफी अच्छी लगती है इसमें आप हैवी वर्क में खरीद सकते हैं बहुत ज्यादा प्यारी लगती है या आप इसमें सिंपल भी खरीद सकते हैं इसकी स्टार्टिंग प्राइस की बात करें तो 2000 से स्टार्टिंग प्राइस है तब जरूर ट्राई कीजिएगा बहुत ज्यादा अच्छी लगती है 2024 में इसका ट्रेंड काफी रहेगा तो आप खरीद सकते हैं इसका ट्रेंड कभी नहीं खत्म होता है आप जानते हैं कि यह स्पेशली आप ब्राइडल के लिए खरीद सकते हैं बहुत ही प्यारी लगती है l
सीक्वेंस साड़ी
इसका ट्रेंड कभी नहीं जाता है, जैसा कि आप जानते है, कोई भी टीवी हो या सीरियल या एक्टर हो कोई भी बॉलीवुड एक्टर हो बहुत ज्यादा पहनती है, ये साड़ी ( New Model Saree Design 2025 ) बहुत ज्यादा अच्छी लगती है, तो आप 2025 में भी ट्राई कर सकते हैं, बहुत ज्यादा प्यारी लगती है आप किसी भी नाइट पार्टी में इस तरह से कर सकते हैं, नाइट पार्टी के लिए बहुत ज्यादा अच्छी आती हैl
क्रॉस साड़ी
ये साड़ी 2023 में बहुत ज्यादा चल रही है तो आप यह साड़ी भी ट्राई कर सकते हैं बहुत ही प्यारी लगती है इस में आपको बहुत ही अच्छे से कलेक्शन देखने को मिल जाएगी इसके प्राइस की बात करें तो इसके प्राइस 1000 से स्टार्ट होती है ये भी साड़ी 2025 में ट्रेंड में रहने वाली है l
Read more…..
- New saree design 2025: कौन सी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाली हैं?
- Best Kangan Design: शादी के बाद दुल्हन ऑफिस पहन के जाएं इन 4 खूबसूरत डिजाइनों के कंगन, सुंदर लगेंगे हाथ
शिफॉन साड़ी
अगर आपको हल्की साड़ी पसंद है, तो आप शिफॉन साड़ी जरूर पहन सकते हैं, ये साड़ी बहुत ज्यादा हल्की होती है, हलकी आपको हैवी वर्क का भी साड़ी देखने को मिल जाएगी इसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है, तो 2025 में भी शिफॉन साड़ी का काफी जलवा रहेगा, शिफॉन साड़ी का मॉडल कभी पुराना नहीं होता है, आप इसे हर ओकेजन पर बियर कर सकते हैं, काफी प्यारी लगती है, इसे आप डेली यूज से लेकर पार्टी के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं, यह काफी प्यारी लगती है |
मल्टी कलर साड़ी
दोस्तों मल्टी कलर जो साड़ी होती है, वह बहुत ज्यादा अच्छी लगती है, मल्टी कलर की साड़ियां ( New Model Saree Design 2025 ) सबको पसंद आती है, तो यह साड़ी आप किसी को गिफ्ट कर सकते हैं, बहुत ज्यादा अच्छी लगती है, और 2024 में भी इसका ट्रेंड काफी आपको देखने को मिल जाएगी तो आपके पास तो मल्टी कलर की साड़ी होनी ही चाहिए क्योंकि एक ऐसी कलर Saree है जो की आप किसी भी पार्टी में पहन कर जा सकते हैं l
सिल्क साड़ी
शादियों पार्टी या फिर रिसेप्शन पार्टी दोनो की लिए सिल्क saree best option है, सिल्क साड़ी ( New Model Saree Design 2025 ) आप की पास जरूर होगी क्योंकि इसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होगा ये 2024 मे भी ट्रेंडिंग मे रहने वाली है, अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, और कोई पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए साड़ी डिजाइन तलाश कर रही है, तो आप सिल्क साड़ी को बियर कर सकते हैं, सिल्क साड़ी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी इसमें आप गोल्डन कलर का बॉर्डर में ले सकते हैं |
वेलवेट साड़ी
ये Saree विंटर ( New Model Saree Design 2024 ) की लिए बहुत ही अच्छी है, इस साल इस का भी ट्रेंड और 2025 मे भी ट्रेंडिंग में रहने वाली है, वेलवेट साड़ी का आजकल काफी फैशन चल रहा है, सूट भी आजकल काफी फैशन में चल रही है, अगर आपको साड़ी पहनना पसंद नही है, तो आप सूट पहन सकते हैं, आप इसे विंटर के फंक्शन में कैरी कर सकते हैं, विंटर के लिए एक आपके लिए बेहतरीन चॉइस हो सकती है, और इसमें आपको ब्लाउज भी काफी सुंदर दिया गया है |
लहरिया साड़ी
जयपुर की सबसे मशहूर है, ये साड़ी आप ये पूजा पाठ मे पहन सकते हैं, लहरिया Saree ( New Model Saree Design 2025 ) की ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होने वाली हैl आप के पास लहरिया साड़ी होनी ही चाहिए l 2025 में इसका भी ट्रेंड रहने वाला है, लहरिया साड़ी आप सभी त्यौहार में पहन सकते हैं, यह त्यौहार पर पहनने के लिए शुभ मानी जाती है, आप किसी पूजा पाठ में लहरिया साड़ी पहन सकते हैं, लुक काफी सुंदर लगती है |
New Model Saree Design 2025: हम आपके साथ टॉप 10 साड़ी का कलेक्शन शेयर किया है, जिसे आप हर ओकेजन पर पहन सकते हैं, जो भी साड़ी शेयर किए हो आजकल काफी ट्रेंडिंग में चल रही है | हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है, तो फैमिली ओर दोस्तों में जरूर शेयर करें धन्यवाद !!
very pretty pink colour blouse design Video