Nail care tips in hindi:
सुंदर और अच्छी नाखून सभी लड़कियों की चाह होती है, अगर आपकी नेल्स खराब है, तो वह देखने बिल्कुल बेकार सा लगता है, और सिर्फ स्किन का केयर करना जरूरी नहीं है, साथ में आपको नेल्स का भी ख्याल करना बेहद जरूरी है, तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स ( Nail care tips in hindi ) बताएंगे जो की बेहद आसान है, इससे आपके नेल्स हेल्दी और सुंदर बन जाएंगे तो चलिए जानते हैं, कि कौन से टिप्स को अपनाकर आप अपने नेल्स को सुंदर बना सकते हैं |
Nail care tips
हर लड़की चाहती है, कि उसकी नाखून लंबे- सुंदर और नेल पेंट लगे मजबूत नाखून हो लेकिन यह खूबसूरत नाखून पाना इतना भी आसान नहीं है, इसके लिए आपको कुछ टिप्स ( Nail care tips in hindi ) अपना ना होगा ऐसे तो बहुत ही सुंदर नेल आर्ट आर्टिफिशियल मार्केट में मिल जाएगी क्योंकि हर लड़की चाहती है, नाखून लंबे चाहिए और इसके लिए मार्केट से वह नेल नेल एक्सटेंशन करती है, लेकिन आपको इतना झंझट करने की जरूरत नहीं है कुछ टिप्स और ट्रिक को अपनाकर आप अपने नाखून को सुंदर बना सकते हैं |
- शहद का इस्तेमाल
- जैतून का तेल
- नींबू का रस
- जितना हो सके पानी से बचें
- संतरे का रस
शहद का इस्तेमाल
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, शहद का उपयोग करने से नाखून के बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने में मदद करता है ,आप अपने नाखून को कोमल और चमकदार बनाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं, दो चम्मच शहद में कुछ नींबू के रस को मिलाकर अपने नाखून से लगाए और इसे अपने नाखून पर मसाज करें और मसाज करने के 10 से 15 मिनट तक छोड़ दे, और उसके बाद अपने नाखून को अच्छी तरह से धो ले |
जैतून का तेल
यदि आप चाहते हैं,कि आपके नाखून लंबे रहे और आप नाखून लंबे करते हैं, तो आपके नाखून जल्दी टूट जाते हैं, तो आप जैतून का तेल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जैतून के तेल को अपने नाखून के भीतर परत पर लगाए इस से नाखून के सूखे पर ठीक होते हैं, और नाखून मजबूत होते हैं, और यह ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है, और जैतून के तेल लगाने से नाखून के विकास में काफी मदद होती है, तो आप इसे भी लगा सकते हैं |
Related Post
नींबू का रस
नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो की नाखून का विकास के लिए काफी सहायक माना जाता है नींबू का रस को आप दिन में कम से कम एक बार अपनी उंगलियों और नाखून और पैर का नाखून पर लगाने की जरूरत है, और इसे आप अपने नाखून के 5 मिनट तक मसास करे और फिर चाहे तो आप गर्म पानी से धो ले नींबू के रस आपके नाखून को बढ़ाने में मदद करेगा और इसे उन्हें साफ और बैक्टीरिया मुक्त हुई आपके नाखून को रखेगा |
जितना हो सके पानी से बचें
कई बार आपने नोटिस किया होगा कि अगर लगातार आपके नाखून पानी के संपर्क में रहते हैं, तो नाखून कमजोर हो जाते हैं, और ज्यादा देर तक पानी में हाथ रहने से नाखून टूटने की ऐसी समस्या हो जाती है, तो जितना हो सके आप अपनी के संपर्क से बचे क्योंकि पानी की वजह से भी नाखून जल्दी टूट जाते हैं, बहुत देर तक नहाने से भी नेल बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं |
संतरे का रस
संतरा आपके नाखून को स्ट्रांग बनता है, क्योंकि इस में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो कि हर तरह के संक्रमण को दूर रखते हैं, सबसे पहले एक संतरे का जूस निकले और उसे किसी भी एक कटोरी में रख ले और अपने नाखून को कम से कम 10 मिनट तक उसे रस भीगे कर रखे 10 मिनट के बाद नाखून को गर्म पानी से वॉश कर ले, और मॉइश्चराइजर से नाखून को मसाज करें मॉइश्चराइजर के बदले वैसलीन उपयोग कर सकते हैं |
Nail care tips in hindi: आप इन पांच टिप्स ( Nail care tips in hindi ) को अपनाकर अपने नाखून को सुंदर और चमकदार बना सकते हैं, क्योंकि अगर आपके नाखून अच्छे नहीं है, तो आपका लुक बिल्कुल बेकार सा लगता है, तो आप अपने स्किन केयर के साथ-साथ अपने नाखून का भी ख्याल रखे आप इन छोटे-छोटे टिप्स को अपना कर अपने नाखून को सुंदर बना सकते हैं,
हमें उम्मीद है, कि यह नेल केयर टिप्स ( Nail care tips in hindi ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें, और यह टिप्स आपको कैसी लगी कमेंट में लिखना बिल्कुल ना भूले इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Image Credit: pexels.com