Manicure at home in hindi
हर लड़की चाहती है, कि वह सबसे सुंदर दिखे, और अपनी पर्सनालिटी को लेकर एनहांस करना चाहती है, लेकिन हर किसी को पार्लर जाने का समय और पैसा नहीं होता है, और वही कई लड़कियां होती है, जिसके नाखून जल्दी गंदे आने लगते हैं, और नाखून के आसपास एरिया भी ड्राई नजर आने लगते हैं, जिस से बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं, और उनको जल्दी ही मेनीक्योर करवाने की जरूरत होती है, जो की पार्लर में जाकर करवाना काफी महंगा पड़ जाता है, और अगर आप चाहते हैं, कि खुद से ही अपने घर पर मैनीक्योर करना चाहती है, तो तो आज हमको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिसे आप अपना कर नाखून को हेल्दी और चमकदार बना सकती है |
Manicure at home
चेहरे की त्वचा ख्याल तो हर कोई रख लेता है, लेकिन कई बार होता है, कि हम अपने हाथों के नाखून का केयर नहीं करते हैं, जिससे उसकी रंगत फीकी पड़ जाती है, और कई बार हाथ देखते हैं तो गंदा सा लगने लगते हैं, लेकिन अगर आपके पास पार्लर जाकर मेनीक्योर करवाने का समय नहीं है, तो आप घर पर कुछ स्टेप को फॉलो करके हाथों को चमका सकते हैं, इस टिप्स को फॉलो करके आप अपने नाखून को सुंदर और चमकदार बना सकते हैं |
नेल पॉलिश हटाएं
सबसे पहले स्टेप में नाखून पर लगे नेल पेंट को हटाए, नेल पेंट रिमूव करने के लिए नॉन एसीटोन है, उसका इस्तेमाल करें और किसी भी कॉटन की मदद से नेल पेंट रिमूव करें इस नेल पेंट रिमूव का इस्तेमाल करने से आपकी नाखून के आसपास के त्वचा ड्राई नहीं होते हैं, और एसीटोन बेस्ट नेल पॉलिश बहुत तेजी से काम भी करता है, और यह आपके नाखून के त्वचा या फिर नाखून को नुकसान पहुंच सकता है |
नाखूनों को काटें
अब नाखून के काटने के लिए नेल कटर का इस्तेमाल करें, और नाखून को ज्यादा छोटा ना करें और नाखून शेप देने के लिए नेल फाइल का इस्तेमाल करें, और यह फाइल करते समय नाखून पर ज्यादा जोर ना लगे और बहुत छोटा फाइल करने से भी आपको बचाना है, और जो भी आसपास के है, उसे चिकन कर ले लेकिन आपके नाखून को बहुत ज्यादा भी चिकना नही करना है, वरना नेल पॉलिश आपके नाखून पर जल्दी नहीं चिपकेगी |
नाखूनों को भिगोएं
किसी एक बड़े कटोरे में गर्म पानी को भर ले, और उसे पानी में बेबी शैंपू या फिर माइल्ड क्लींजर होता है, उसे मिक्स करें और उसे पानी में अपने हाथों को 5 से 7 मिनट तक कम से कम रखे, नाखून भीगने के बाद नाखून नरम हो जाते हैं, और जिसे नाखून की गंदगी और डेट साफ हो जाती है, और जो भी आपके नाखून के आसपास की त्वचा है, उसे आप साफ करें और किसी भी सॉफ्ट नेल ब्रश का इस्तेमाल करें और नाखून के नीचे उसे भी आप अच्छी तरह साफ कर ले, और साफ करने के बाद किसी भी कॉटन के मदद से नाखून को पोछे बहुत ज्यादा दबाव ना डालें |
Read more…..
- Morning skin care routine steps: मॉर्निग में ये 5 स्किन केयर रूटिंग फॉलो करें ||
-
Best treatment for dark circles: डार्क सर्कल है, तो छुटकारा दिलाएंगे ये 7 नैचुरल उपाय!
मॉइस्चराइज़र लगाएं
अब आप अपने हाथों को मॉइश्चराइज करें, मॉइश्चराइजर आपके नाखून के आसपास वाले एरिया में लगाए ताकि जो भी आपकी नाखून के आसपास ड्राई है, ठीक हो जाए मॉइश्चराइज करने के कुछ देर बाद अपने नाखून को कॉटन पैड से एक बार अच्छी तरह से साफ करें मॉइश्चराइजर अगर आपके नाखून पर लगे हो, तो नेल पॉलिश अच्छी तरह से नहीं लगेगी |
एक पतला बेस कोट लगाएं
और अब आप अपने नाखून पर बेस कोट नेल पॉलिश को लगाएं ताकि आपके नेल पॉलिश नेल पर लंबे समय तक टिके रहे, बेस कोट के रूप में साफ नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें, और आप अपने नेल पॉलिश को हाईलाइट और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए पीले रंग या फिर सफेद रंग का नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं |
टॉप कोट लगाएं
बेस कोट सुख जाए तो उसके ऊपर से आप जो भी आप नेल पेंट लगाना चाहते है, यानी की फेवरेट नेल पॉलिश लगाना चाहते हैं, उसकी एक पतली परत अप्लाई करें, और थोड़ी देर के बाद भी दूसरा कोर्ट भी लगा ले, और जब सुखने के बाद आप एक ट्रांसपेरेंट टॉपकोट को नेल पर जरूर अप्लाई करें, इससे नाखून सेफ रहते हैं, यह भी आपको मार्केट है, बहुत ही सस्ते दाम पर मिल जाएगी |
Manicure at home in hindi: तो आप इसे स्टेप को फॉलो करके घर पर पार्लर जैसा मैनीक्योर खुद से कर सकते हैं, और यह करना भी बहुत ही आसान है, हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें, और यह पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं, और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!