Latest blouse designs photos
किसी भी साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए ब्लाउज में सुंदर डिजाइन में बहुत ही जरूरी होता है, अगर आपका ब्लाउज सुंदर हो तो सिंपल साड़ी भी स्टाइलिश लगती है, वैसे तो वक्त के साथ-साथ ब्लाउज के फैशन में हमेशा बदलते रहता है, जैसे कि पहले प्रिंटेड ब्लाउज काफी चलने था लेकिन अब चाहे साड़ी हैवी हो या फिर सिंपल ब्लाउज में सुंदर डिजाइन बहुत ही जरूरी होता है,
blouse designs photos
मौसम चाहे जो भी हो महिलाएं ब्लाउज पहनना हमेशा ही पसंद करती है, और गर्मी के हिसाब से कंफर्टेबल साड़ियां पहनती है, वही सर्दी में हेवी साड़ी पहन लेती है, और साड़ी को परफेक्ट बनती है, साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज का डिजाइन और आजकल आपको बुटीक में बहुत सारे डिजाइन का ब्लाउज देखने का मिल जाएगी फिर भी समझ में नहीं आता है, कि कैसा डिजाइन अपने ब्लाउस बनवाए तो आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज की डिजाइन की दिखाते हैं|
Fancy blouse design
आजकल इस तरह के फैंसी ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में है, वैसे तो हैवी साड़ी में भी ये डिजाइन काफी अच्छी लगती है, सिंपल साड़ी के ब्लाउज में इस तरह के डीप नेक में ब्लाउज आप सिल्वा सकते हैं, और यह डीप नेक आपको आकर्षक लुक देने के लिए काफी है, और इसमें आप चाहे तो लटकन में लगा सकते हैं, जिसे लगा लेने से लुक और भी आकर्षण बन जाएंगे |
Party wear blouse design
आजकल आपको मार्केट में कई तरह के ब्लाउज के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, और इसीलिए आजकल ज्यादातर महिलाएं रेडीमेड ब्लाउज पहनना ज्यादा पसंद करती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि अच्छी फिटिंग या मोटा होने की वजह से पहन नहीं पाते हैं, ऐसे में आपको जरूरी है, कि साड़ी में जो ब्लाउज दिया गया है, उसे यह अच्छी तरह से चीज स्टिच करवाए चाहे वह पार्टी वियर साड़ी हो तो परफेक्ट लुक के लिए यह पार्टी वियर ब्लाउज डिजाइन सिल्वा सकते हैं, बहुत ही सुंदर सा कट वर्क टाइप का डिजाइन दिया गया |
Very beautiful blouse design
साड़ी के लिए सबसे ज्यादा खास होता है, उसका ब्लाउज और उसका ब्लाउज अच्छा नहीं है, तो आपका पूरा लुक बेकार ही लगता है, तो ऐसे में आप ब्यूटीफुल से ब्लाउज बनवा सकते हैं, और यह वी नेक टाइप है, जो की बहुत ही सुंदर लग रही है, अगर आपकी साड़ी की दो कलर कॉन्बिनेशन में है, तो यह ब्यूटीफुल सा डिजाइन को अपने ब्लाउज में बनवा सकते हैं, यह दो कलर में डिजाइन दिया गया है, व्हाइट और रेड के कांबिनेशन में व्हाइट और रेड की कांबिनेशन काफी ज्यादा आकर्षक लुक देती है |
Read more..
- Blouse design 2024 : ब्लाउज की यह डिज़ाइन देखकर महिलाएं हो गई है दीवानी
- Latest Blouse Designs : 10 सबसे ब्यूटीफुल फैंसी ब्लाउज की नई बैक डिजाइन
- 2024 में सबसे ज्यादा कौन सी साड़ी ट्रेंड में रहने वाली हैं? New Model Saree Design 2024
Jali blouse design
अगर आपको एंब्रॉयडरी वाली ब्लाउज नहीं पसंद है, तो ऐसे में आप अपने सिंपल साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए जाली वाला ब्लाउज डिजाइन बनवा सकते हैं, ऐसे फैंसी ब्लाउज आजकल हर दूसरी महिला पहनती है, आप ही अपने ब्लाउज में इस तरह के जाली करके इसमें ट्वीट दे सकते हैं, इसमें बैक डिजाइन में राउंड शेप दी गई है, अगर आपकी साड़ी काफी सिंपल सोबर है, तो इस तरह के जाली वाला ब्लाउज डिजाइन काफी एनहांस कर सकते हैं |
Trending blouse design
शादी और पाटिया में इस तरह का ट्रेंडिंग ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ करी कर सकते हैं, इस तरह का आप लहंगा के ब्लाउज बनवा सकते हैं, या फिर साड़ी के ब्लाउज में बनवा सकते हैं, और आजकल इसका ट्रेंड भी काफी चल रहा है, महिलाओं को खूब पसंद आ रही है, और इस में खास ये है, की नीचे से थोड़ा डिफरेंट टाइप में डिजाइन दिया गया है, जो कि आजकल इस डिजाइन दिया गया है, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस बनवा रही है, तो आप कुछ नया बनवाने का सोच रहे हैं, तो आप इस तरह से बनवा सकते हैं |
Back side blouse design
इस ब्लाउज के बैक डिजाइन ऐसा है, कि हर महिलाएं इसकी दीवानी हो जाएगी और अगर आप भी कुछ ऐसे ब्लाउज बनाना चाहते हैं, तो फिर यह ब्लाउज डिजाइन बिल्कुल यूनिक है, जिसे पहनने के बाद आप बहुत ही स्टाइलिश दिखने वाली है, यह डिजाइन बनने में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा लेकिन इसमें जितना समय लग रहा है, पहनने के बाद उससे अधिक खूबसूरत लगती है, और अगर आप चाहती है, की सबसे अलग दिखने तो आप डेफिनेटली इस तरह का डिजाइन को जरूर ट्राई कर सकते हैं |
Gol gla blouse design
गोल गला एक ऐसा डिजाइन है, जिस डिजाइन को हर महिलाएं बनवाना बेहद पसंद करती है, और सिंपल साड़ी हो या फिर पार्टी वियर साड़ी ज्यादातर महिलाएं गोल गला डिजाइन क्योंकि गोल गला डिजाइन दिखने में अच्छी लगती है, और ज्यादा सोचता भी नही परता और अगर आप भी चाहते हैं, कि गोल गला में कुछ सुंदर सा डिजाइन , तो फिर बनवा सकते हैं, और यह आपके लुक को आकर्षक बनाने के लिए काफी है, और
अगर आप कॉटन ब्लाउज बना रहे हैं ,तो स्टिच करवा सकते हैं, गर्मियों के लिए आप कॉटन ब्लाउज बनवाएं जिससे पहनने के बाद आपको कंफर्टेबल फील हो क्योंकि गर्मी में हम दूसरे फैब्रिक का ब्लाउज पहन नहीं पाते हैं, तो आप डेली वियर में पहनने के लिए इस तरह के गोल गला ब्लाउज डिजाइन कॉटन कपड़े से बनवा सकते हैं |
हम आपके साथ ऐसे सुंदर सा ब्लाउज का डिजाइन शेयर किए हैं, जिसे आप पार्टी वेयर ब्लाउज में बनवा सकते हैं, या फिर आप डेली वियर में पहनने के लिए भी आप इस तरह बना सकते हैं, यह डिजाइन बनाना आसान है, और पहनने के बाद इस तरह के डिजाइन बेहद खूबसूरत लगते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और फेसबुक और शेयर करना बिल्कुल ना भूले और यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
image credit; youtube