Kurti design for Girl Latest
गर्मियों के मौसम में कॉटन कुर्ती पहनने का सवाल हम सभी के मन में आता है, क्योंकि कॉटन कुर्ती पहनने में कंफर्टेबल होती है, इसके साथ ही फैशन की दुनिया में या फिर ऑफिस में कुछ अलग दिखाने का ख्याल हमें भी आता है, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, 7 यूनिक और लेटेस्ट कुर्ती का डिजाइन जिसे आप डेली यूज से लेकर ऑफिस में भी पहन कर जा सकती है |
Kurti design for Girl
अगर आप ज्यादा कंफर्टेबल और फैशनेबल कुर्ती सर्च कर रहे हैं, तो यह कुर्ती आपके लिए है ,जो आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी ये कुर्ती आपके बजट और गर्मी के लिए बिल्कुल नया और ट्रेंडी है, इसका फैब्रिक कॉटन मटेरियल से बना हुआ है, इन सब कुर्तियां को आप आसानी से कैरी कर सकती है, कम दाम में स्टाइलिश कुर्ती मिला थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आपको इस तरह के स्टाइलिश कुर्ती बहुत ही कम प्राइस में मिल जाएगी लड़कियों के लिए सस्ते दामों में कॉटन कुर्ती के यह डिजाइन कॉटन मैटेरियल से बना हुआ है, जिसमें आपको अच्छी डिजाइन के साथ कंफर्ट फैब्रिक यह सभी इसमें शामिल है |
- Cotton linen kurti Design
- Light blue Kurti Design
- Leheriya print Kurti Design
- A-line Kurti Design
- Floral print Kurti Design
- Yellow Kurti Design
- Short kurti Design
Cotton linen kurti Design
गर्मियों में पहनने के लिए कॉटन कुर्ती बहुत ही अच्छी है, अगर आप बेहतरीन डिजाइन की शौकीन है, तो या लिलेन कुर्ती डिजाइन को आप ट्राई कर सकते हैं, इसमें वाइट कलर के साथ ग्रीन कलर मैक्स है, महिलाओं के पहनने के लिए ये कुर्ती बहुत ही अच्छी है, इसे आप आसानी से वाश कर सकते हैं, साथ में आपको और साइज भी मिल जाएगी |
Light blue Kurti Design
जिस लड़कियों को लाइट ब्लू कलर कुर्ती पसंद है, तो आप इस तरह कुर्ती को पहन सकते हैं, इसमें आपको नेक में बहुत ही सुंदर सा वर्क दिया गया है, इसे आप अनेक तरह से स्टाइल कर सकते हैं, इसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है, और प्रिंट की बात करें तो प्रिंट ही बहुत ही प्यार दिया गया है, इस कुर्ती के साथ आप जींस या फिर प्लाजो और ट्राउजर भी पहन सकते हैं, जींस के साथ इस तरह कुर्ती बहुत ही अच्छी लगती है, आप इस तरह कुर्ती को कॉलेज में पहन कर जा सकते हैं |
Leheriya print Kurti Design
लहरिया प्रिंट कि कुर्ती डिजाइन आपको बेहद ही पसंद आएगी बहुत ही अच्छी है, और लहरिया प्रिंट काफी फैशन में चल रही है, ज्यादातर लहरिया प्रिंट का कपड़े राजस्थानी पहनी जाती है, राजस्थान की फेमस कपड़ों में से एक है, लहरिया के कपड़े इसमें वाइट कलर की डिजाइन दिया गया है, और राउंड नेक में है, और नेक डिजाइन भी बहुत ही अच्छी है, इस कुर्ती डिजाइन के साथ आप वाइट कलर का प्लाजो या फिर लगी पहन सकते हैं, अगर आप जींस पहनना चाहते हैं, तो ब्लू कलर का जींस अच्छी लगेगी |
Read also…
- Summer Kurtis for women: ऑफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये 7 कुर्ती सेट, हर कोई करेगा तारीफ
- Fancy Kurta sets: लड़कियों कि फेवरेट बनी ये पार्टी वियर कुर्ता सेट्स की 7 लेटेस्ट डिजाइन
A-line Kurti Design
जैसा कि आपको पता है, कि आजकल ए-लाइन कुर्ती काफी ट्रेंडिंग में चल रही है, अगर आपने अभी तक ए-लाइन कुर्ती को ट्राई नहीं किया तो एक बार जरूर ट्राई करें ये कुर्ती आपको एलिगेंट लुक देगी साथ में आप इस तरह कुर्ती के साथ व्हाइट कलर का प्लाजो को कैरी कर सकते हैं, इस कुर्ती को आप ऑफिस या फिर डेली यूज में आसानी से कैरी कर सकते हैं |
Floral print Kurti Design
यदि आपको कम रेंज के साथ आप अच्छी कुर्ती डिजाइन तलाश कर रहे हैं, तो आप इस तरह के फ्लोर प्रिंट की कुर्ती को ले सकते हैं, यह आपको ₹400 मिल जाएगी लाइट कलर कि ये कुर्ती बहुत ही आकर्षक लुक दे रही है, कुर्ती के साथ आप प्लाजो पहन सकते हैं, इसमें वाइट कलर का प्रिंट किया गया जो की काफी अच्छी लग रही है|
Yellow Kurti Design
यदि आप हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए कॉटन कुर्ती लेना चाहते हैं, तो इस तरह के येलो कलर के कॉटन कुर्ती को ले सकते हैं, इसमें रेशम का डिजाइन दिया कि जो की काफी अच्छी लग रही है, इस तरह कुर्ती को आप पूजा पाठ में पहन सकते हैं, अगर आप कोई व्रत रख रहे हैं, तो भी येलो कुर्ती डिजाइन को पहन सकते हैं, क्योंकि पूजा पाठ के लिए इस तरह की कुर्ती बहुत ही शुभ मानी जाते हैं, ये कॉटन मटेरियल से बना हुआ है, जब आपको घर में पूजा हो ये येलो कुर्ती पहने ले आपको सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
Short kurti Design
शॉर्ट कुर्ती का आजकल काफी फैशन में चल रही है, लड़कियां तो उसकी दीवानी हो गई है खासकर कॉलेज गर्ल शॉर्ट कुर्ती पहनना बहुत ही पसंद करती है, अगर आपने अभी तक शॉर्ट कुर्ती नहीं पहना है, तो एक बार जरूर पहनें अगर आप इस तरह के शॉर्ट कुर्ती पहनेते हैं, तो आप इसे जींस के साथ वेयर कर सकते हैं, कॉलेज ऑफिस सभी जगह पहनने के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है, और यह आपके 500 के आसपास में शॉर्ट कुर्ती मिल जाएगी |
हम आपके साथ गर्मियों में के लिए सात कॉटन कुर्ती का डिजाइन शेयर किए हैं, जिसे आप ऑफिस कॉलेज सभी जगह पहन कर जा सकते हैं, यह सभी कुर्ती आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी और प्राइस भी इसकी बहुत ही काम है, तो जरूर इन कुर्तियां को ट्राई करें |
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो फेसबुक और व्हाट्सएप में जरूर शेयर करें और यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
images credit: flipkart