Karwa Chauth Saree Colour
अगर आप भी करवा चौथ कर रहे हैं और आपके मन में यह सवाल है कि करवा चौथ में आप कौन-कौन से कलर को साड़ी को पहन सकते हैं तो यहां पर हम आपकी कंफ्यूजन को दूर करेंगे कुछ ऐसे कलर ( Karwa Chauth Saree Colour ) के बारे में बताएंगे जो कि आप करवा चौथ की खास मौके पर पहन सकते हैं और यह कलर पहनना शुभ माना जाता है और साथ ही अपने रिश्ते में प्रेम शांति और ऊर्जा का अनुभव करें |
Saree Colour
करवा चौथ का त्यौहार लगभग विवाहित महिलाएं करती है और इस खास त्यौहार का इंतजार बड़ी ही बेसब्री के साथ करती है क्योंकि इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखा जाता है और इस दिन महिलाएं उपवास करती है, और रात में चांद को देखकर व्रत को तोड़ती है और करवा चौथ की रौनक को बढ़ाने के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है और साथ ही सुंदर-सुंदर साड़ियां भी पहनती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें आप कौन सी कलर की साड़ी पहन सकते हैं जिससे आपकी विवाहित संबंध मजबूत हो सकते हैं तो लिए हम आपको बताते हैं कौन सी साड़ी जो की करवा चौथ पर पहनना शुभ माना जाता है ?
लाल रंग
करवा चौथ की खास मौके लाल रंग की साड़ी पहनना काफी शुभ माना जाता है क्योंकि लाल रंग भारतीय संस्कृति में ऊर्जा प्रेम और जुनून का प्रतीक माना जाता है और साथ ही से सौभाग्य का रंग भी माना जाता है, और इस लाल रंग की साड़ी को पहनकर आप खूबसूरत के साथ ही काफी आकर्षक दिखेंगे |
गुलाबी रंग
गुलाबी रंग की साड़ी कोमलता का प्रतीक है, करवा चौथ स्पेशल मौके पर आप गुलाबी कलर के साड़ी को पहन सकते हैं यह कलर की साड़ी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगा और हर कोई आपकी तरफ आकर्षित होगा और अगर आपको हल्का रंग पसंद है, तो आप गुलाबी कलर की साड़ी आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है |
सुनहरा रंग
यदि आप चाहते हैं कि हर साल से कुछ अलग लुक और आप लाल पीला साड़ी पहनकर बोर हो चुके हैं तो आपके लिए सुनहरे रंग की साड़ी भी काफी बेहतरीन ऑप्शन है यह कलर आपको शाही लुक देगी और साथ ही यह रंग सफलता और शांति का प्रतीक होता है, और एक कलर भी आपके लिए एक अच्छी ऑप्शन हो सकती है |
Read more….
- Dhanteras 2024: धनतेरस को क्या खरीदना चाहिए , धनतेरस पर सोने-चांदी के अलावा ये वस्तुएं खरीदना शुभ है
-
Diwali kab hai 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब है दिवाली? यहां से दूर कीजिए तिथि का कंफ्यूजन
हरा रंग
करवा चौथ के दिन यदि आप हरे रंग की साड़ी पहनते हैं तो यह आपकी शादीशुदा जिंदगी सकारात्मक ऊर्जा लाएगी और साथ ही इस रंग की साड़ी आपको प्रकृति और ताजगी अपने जीवन में महसूस कर सकती है और करवा चौथ पर साड़ी का सही कलर चुनाव को बेहतर बनाएंगे बल्कि आपकी वैवाहिक संबंधों को भी मजबूत बनाएंगे |
पीला
कोई सा भी शुभ कार्य पर पीला कलर के साड़ी ( Karwa Chauth Saree Colour ) पहना जाता है, क्योंकि यह कलर पहनना शुभ माना जाता है, तो करवा चौथ के मौके पर आप पीले कलर के साड़ी को पहन सकते हैं, और यह पिला कलर साड़ी को आप अलग-अलग शेड्स में साड़ी को पहन सकते हैं |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह ( Karwa Chauth Saree Colour )जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं इसी तरह के और सारे जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||