karwa chauth samagri list in hindi
करवा चौथ में मायके से क्या जाता है और साथ ही कई प्रकार की इस चीज होती है इसके लेकर कन्फ्यूज है और समझ में नहीं आ रहा कि क्या-क्या सामान् लिस्ट में आती है, ( karwa chauth samagri list in hindi ) तो और साथी क्या-क्या शामिल होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ में मायके से क्या-क्या जाता है ?
karwa chauth samagri
इस साल ( 2024 ) करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा और अगर आपकी बेटी पहली करवा चौथ के व्रत कर रही है, तो आप उसके लिए तैयारी कर रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है क्या-क्या सामान भेजें दरअसल होती है की लड़की के मायके से पहले करवा चौथ पर भेजे, करवा चौथ पर ससुराल या फिर मायके से भी सरगी की चीज आती है और यह दोनों आशीर्वाद माना जाता है और अगर आप अपनी बेटी के लिए करवा चौथ की सामग्री भेजने का सोच रहे हैं और आपको मालूम नहीं है कि कौन सा सामान जरूरी है जो की करवा चौथ पर मायके से भेजा जाता है तो आईए जानते हैं?
क्या आता है, करवा चौथ में मायके से ? ( karwa chauth samagri list in hindi )
करवा चौथ पर सरगी का बहुत ही महत्व माना जाता है, और पहले करवा चौथ पर सबसे पहले सास को अपनी बहू को खुद सरगी देनी चाहिए और सरगी की थाली में कुछ जरूरी सामग्री होती है जैसे कि फल मिठाई, मठरी सूखे मावा और अन्य खाद्य पदार्थ होते हैं और यह सूर्योदय से पहले को खाती है लेकिन साथ ही मायके से आया सरगी का काफी महत्व होता है और मायके से है, लड़की की मां अपनी बेटी को सरगी भेजती है, जैसे सुहाग के समान साड़ी चूड़ी बिंदी यह चीज भेजा जाता है और नीचे लिस्ट में बताया गया है कौन-कौन सी चीज है, जिसे आप भेजें ?
samagri list
- साड़ी और सुहाग का सामान जैसे चूड़ी, बिंदी, मेहंदी और तमाम चीजें
- मेकअप की चीजें
- पायल और बिछिया
- मेवे, फल और मिठाइयां
- कपड़े और बर्तन
- चावल
- करवाचौथ की पूजा वाली थाली, कलश और छलनी
- दिया और बाकी चीजें
Read more….
करवा चौथ में सास क्या देती है ?
- साथ ही अगर आप कंफ्यूज है कि करवा चौथ में सरगी ( karwa chauth samagri list in hindi ) में क्या बहू को देना चाहिए तो सरगी में मिट्टी के बर्तन में आता है और इसमें फल मिठाई जैसे चीज शामिल होती है और इसके अलावा अपनी बहू को साड़ी और सुहाग का सामान को भी देती है |
- अगर आपकी बहू के पहले करवा चौथ है तो आप उन्हें कुछ तोहफे दे सकती है जैसे की चूड़ी और सुहाग की चीज गोल्ड या फिर अन्य होती है, उसे गिफ्ट कर सकते हैं |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, यह karwa chauth samagri list in hindi आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर कर दे और साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरीके के और सारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ बहुत-बहुत धन्यवाद !!
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए जानकारी Zindagisuhana.com यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। आप से अनुरोध है, कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें इंटरनेट की जानकारी के आधार पर लिखी गई है |