Karwa Chauth 2024
करवा चौथ के दिन कौन से पांच रंगों को साड़ी को नहीं पहनना चाहिए और अगर आपको पता नहीं है कौन सी रंग की साड़ी है जिसे करवा चौथ ( Karwa Chauth 2024 ) के दिन नहीं पहनना चाहिए तो आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऐसे कौन से पांच कलर है जिसे भूलकर भी करवा चौथ के दिन नहीं पहनना चाहिए और पहनने से क्या हो सकता है, और आज हम आपको विस्तार में बताएंगे?
Karwa Chauth
कल करवा चौथ का व्रत है और सभी महिलाएं बड़ी धूमधाम के साथ तैयारी में लग चुकी है करवा चौथ का व्रत महिला अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए इस व्रत को करती है और साथ इस दिन शुभ रंग वाले कपड़े को पहना जाता है यह बेहद ही महत्वपूर्ण होता है और कुछ ऐसे रंग के कपड़े होते हैं जिन्हें पहना से महिलाओं को बचाना चाहिए |
भूरा रंग
भूरा कलर को निराशा और उदासी का प्रतीक मानते हैं और करवा चौथ में उत्सव का अनुभव करना होता है, इसलिए आपको भूरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए और करवा चौथ के दिन भूरा कलर कपड़े को भी नहीं पहनना चाहिए |
काला रंग
कोई सा भी त्यौहार में भूलकर भी काले रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह नकारात्मक और दुख का प्रतीक माना जाता है और इस दिन के लिए सकारात्मक और सुखी माहौल होना बहुत जरूरी है, इसलिए आपको काले कपड़े पहनने से बचाना है |
ग्रे रंग
कई महिलाएं ग्रे कलर के कपड़े को पहन लेती है, लेकिन यह गलती भी आपको नहीं करना है क्योंकि ग्रे कलर को बोरियत और सुस्ती का प्रतीक माना जाता है और करवा चौथ के दिन उत्साहित दिखना चाहिए ना की सुस्त और बोरियत और करवा चौथ के दिन उत्साह और खुशी बहुत ही जरूरी होता है और इसलिए आपको ग्रे कपड़े पहनने से बचना चाहिए |
सफेद रंग
सफेद कलर को दुख और शोक का प्रतीक कहा जाता है और करवा चौथ के पवित्र अवसर पर इसे पहुंचने से आपको बचना चाहिए और इस दिन आप खुशी और समर्पण अनुभव करने के लिए रंगीन कपड़ों को धारण करे और सफेद कपड़े से बचाना चाहिए |
Read more……
- karwa chauth samagri list in hindi: करवा चौथ में मायके से क्या आता है? बेटी का है पहला करवाचौथ तो चेक कर लें ये लिस्ट
- Karwa Chauth Kab Hai 2024: करवा चौथ व्रत कब है 2024 में किस दिन रखा जायेगा, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
गहरे नीले रंग
बहुत सारे महिलाएं ऐसी होती है जो की नीले कलर के कपड़े को पहनती है जो गहरी नीले कलर होती है और इस कलर को नकारात्मक और गंभीरता का भी प्रतीक माना जाता है और इस दिन को सकारात्मक के साथ त्योहार को मनाना चाहिए तो आपको चमकदार कलर को चयन बेहतर हुआ कि आप हल्के और चमकदार रंगों को पहने |
इस दिन सही कलर के कपड़े को चुनाव करना बहुत ही जरूरी है यह आपको ना एक अच्छा लुक मिलेगा साथ ही आपके मन को सकारात्मक मिलेगी और इसके लिए आप जैसे लाल हरा पिंक और सुनहरा रंग के कपड़े को पहन सकते हैं, यह कलर के कपड़े आपके उत्साह और भावना को दर्शाते हैं और साथ ही यह कलर के कपड़े आपके लुक को खूबसूरत बनेंगे तो आप लाल, पिंक कलर कपड़े का ही चुनाव करें यह कलर कपडे शुभ भी पहना जाता है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो उन महिलाओं में जरूर शेयर करें जो की करवा चौथ का व्रत कर रही है और साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य ही बताएं इसी तरह के और सारे जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए जानकारी Zindagisuhana.com यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। आप से अनुरोध है, कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें इंटरनेट की जानकारी के आधार पर लिखी गई है |