How to clean your room fast
दोस्तों साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं है, और हमें हमेशा ऊपर से सफाई कर लेते हैं, लेकिन बहुत जगह हम अच्छी सफाई नहीं कर पाते हैं, जिसके वजह से हमारा रूम अच्छा नहीं लगता है, और कभी भी कोई गेस्ट आ जाए तो देखने में अच्छा नहीं लगता है, और बेडरूम को साफ रखने के लिए समय-समय पर क्लीनिंग करना बहुत ही जरूरी है, लेकिन सफाई के नाम सुनते ही हमें लगता है, कि बेडरूम की सफाई करने में बहुत सारा समय लगेगा लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक है, जिसे आप आसान तरीके से अपने बेडरूम को साफ कर सकते हैं, जिससे आपका घंटे का समय बच जाएगा और मिनट में आपका बेडरूम क्लीन और चमचमाता हुआ नजर आएगा
How to clean your room
बेडरूम किसी भी घर का एक अहम हिस्सा होता है, और यह एक ऐसा कैमरा है, जहां हम सोते नहीं बल्कि हमें सुकून मिलता है, और इसीलिए जरूरी है, कि हमारा बेडरूम साफ और क्लीन ( How to clean your room fast ) है, वैसे तो आम दिनों में हम ऊपर से सफाई कर लेते हैं, लेकिन अच्छी तरह से सफाई नहीं कर पाते हैं, और जब अच्छी तरह सफाई करने के बारी आती है, तो हमें लगता है, कि बहुत ही मुश्किल काम है, और
आजकल लोगों के पास ज्यादा समय भी नहीं होता है, तो इसलिए आप इस पांच टिप्स ( How to clean your room fast ) को अपनाकर बेडरूम को अच्छी तरह से बहुत ही कम समय में कर सकते हैं, ऐसे तो रूम को साफ करना बोरिंग लगता है, और थकावट हो जाती है, लेकिन अगर आप अच्छी तरह से स्टेप बाई स्टेप बेडरूम को क्लीन करते हैं, तो तो इसमें आपका वक्त भी कम लगेगा और आपको परेशानी में नहीं होगी तो चलिए आपको बताते हैं, इन पांच टिप्स को अपना कर कुछ आसान तरीके से कर सकते हैं |
- बेडरूम में सफाई ऐसे करें शुरु
- फोटो फ्रेम्स और फर्नीचर पर से धूल हटाएं
- खिड़की को करें ऐसे साफ
- पर्दे बदलें
- फर्श की करें सफाई
बेडरूम में सफाई ऐसे करें शुरु
सबसे पहले बेडरूम की सफाई करने के लिए जो भी आपके रूम में गंदे कपड़े पड़े हैं, ताकि यह और पर्दा सभी कपड़ों को धोने के लिए डाल देना है बेडशीट को भी आपको अच्छी तरह से क्लीन ( How to clean your room fast ) कर लेना है, क्योंकि बेडशीट हमारे रूम का सबसे अहम हिस्सा है, क्योंकि अगर आपका बेडशीट साफ सुथरा नहीं है, तो देखने बिल्कुल बेकार सा लगता है |
फोटो फ्रेम्स और फर्नीचर पर से धूल हटाएं ( How to clean your room fast )
सेकंड स्टेप में पंख और जो भी फोटो फ्रेम आपके रूम में लगा है, सभी पर से धूल को हटाए, और फर्नीचर में जैसे की अलमारी और टेबल को अच्छी तरह से क्लीन करें क्योंकि अगर आपके फर्नीचर पर धूल पर है, तो वह भी प्रभाव अच्छी असर नहीं डालता है, तो आप जो भी फर्नीचर का समान है, सभी को क्लीन करे अगर आपके रूम में सोफा है, तो सोफा को अच्छी तरह साफ करें साफ के करने के दौरान आप अपने बेड पर कोई सा भी कपड़ा को बिछा दे ताकि बेड पर धूल ना पड़े |
Related Posts
खिड़की को करें ऐसे साफ ( How to clean your room fast )
खिड़की को साफ ( How to clean your room fast ) करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना है, इसे साफ करने के लिए कोई सा भी क्लीनर स्प्रे को बोतल में डालें, और खिड़की पर छिड़क दे, स्प्रे करने के बाद किसी भी कपड़े की मदद से खिड़की को साफ करें अगर आप इस तरह से करते हैं, तो आपके घर के खिड़की साफ हो जाएगी क्योंकि खिड़की पर सबसे ज्यादा धूल मिट्टी जमी हो जाती है |
पर्दे बदलें ( How to clean your room fast )
अगर आप चाहते हैं, कि जो भी लोग आपके घर पर आए वह आपका बेडरूम का देखकर तारीफ करें तो आप समय-समय पर पर्दे को जरूर बदले जिससे आपका कमरा बहुत जायदा खूबसूरत देखेगी हालांकि इसे आप हर हफ्ते में एक बार खिड़की का पर्दे को बदल सकते हैं, अगर आप एक हफ्ते पर बदलते हैं, तो इससे ज्यादा गंदा नहीं होंगे और बेड का लुक भी बदलता रहेगा | साथ में आप एक हफ्ते पर अपने बेडशीट को बदले और तकिया को भी एक हफ्ते बाद क्लीन करना आवश्यक है |
फर्श की करें सफाई ( How to clean your room fast )
सबसे लास्ट में आप फर्श को क्लीन ( How to clean your room fast ) करें पहले तो आप पूरे फर्श पर अच्छी तरह से झाड़ू को लगा ले, जिससे फर्श पर बिल्कुल भी धूल न हो इसके लिए चाहे तो आप पोछा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पोछा लगाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा बहुत ही कम समय में आप अपने फर्श को साफ कर सकते हैं, और उसको साफ करने नहीं कोई सा भी क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपका फर्श चमक सके थोड़ी अच्छी तरह से फर्श की सफाई करें इससे आपका रूम चमक उठेगा |
- और अब लास्ट में जो भी कपड़े को धोने के लिए डाले हैं, सभी को अच्छी तरह से तह करके अलमीरा में डालें और बेडशीट भी बिछा दे और जो भी सामान आप सूखने या फिर धोये है, उसे आप अलमारी और जहां का समान है, उसे स्थान पर अच्छी तरह से एडजस्ट कर दे, अगर आप सामान को एडजस्ट करके रखते हैं, तो इसे आपका कैमरा क्लीन लगता है, और जो भी आएंगे आपकी तारीफ करेंगे |
How to clean your room fast: तो आप 5 टिप्स जिसको अपना के अपने कमरे को बहुत ही कम समय में साफ कर सकते हैं, और आप इस हफ्ते में एक बार अवश्य कर सकते हैं, और अगर आप हफ्ते में एक बार अपने कमरे की अच्छी तरह सफाई करते हैं, तो आपका कैमरा ज्यादा गंदा भी नहीं रहेगा और देखने में क्लीन भी लगेगा |
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें, और यह आर्टिकल कैसी लगी कमेंट में जरूर लिखें, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
images credit: pixabay