Home clean tips and tricks
खिड़की में लगे शीशे और वार्डरोब में लगे शीशे पर जमी गंदगी साफ करना बड़ा ही मुश्किल काम लगता है, और गंदे शीशे देखने बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं, और वह घर की खूबसूरती बिगाड़ देती है, और कई बार शीशे और टीवी को क्लीन करने के बाद भी अच्छे से क्लीन नहीं होता है, तो अगर आप भी इसे लेकर परेशान है तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसे आप इस्तेमाल करके अपने घर के शीशे को चमका सकते हैं |
Home clean tips
ऐसे तो हम अपने घर को रोज साफ करते हैं लेकिन कुछ जगह ऐसे होते हैं, जो कि हम रोजाना साफ नहीं कर पाते हैं, और इसकी वजह से हो और भी ज्यादा गंदे दिखने लगती है, और उसकी जिद्दी दाग बन जाते हैं, और जिसे साफ करना बड़ा ही मुश्किल काम लगता है, अक्सर घर के दरवाजे खिड़की और शीशे की फिर जैसे जगह को हम अच्छे से साफ नहीं कर पाते हैं, और उसे जिद्दी दाग लग जाते हैं,
अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है हम आपको ऐसे आसान टिप्स बताने वाले हैं, जिसे आप अपना कर अपने होम को क्लीन कर सकते हैं, तो चलिए जान लेते हैं, कैसे आप शीशे की जिद्दी दाग को हटा सकते हैं|
विनेगर
लगभग सभी घरों में आसानी से सफेद सिरका या फिर सेव का सिरका मिल जाएगी और विनेगर से आप किसी भी तरह किसी से को साफ कर सकते चाहे वह टीवी हो या फिर खिड़की में लगे शीशे यह शीशे को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसका क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले एक खाली स्प्रे बोतल ले, और उसे बोतल में आधा कप सिरका को डाल दे, और ऊपर से दो कप पानी में ऐड करके मिला दे और
अगर आपके पास कोई फेशियल ऑयल है, तो उसे भी आप एक चम्मच मिल सकते हैं, और अब आपका शीशे क्लीन करने के लिए तैयार हो चुका है, इसे आप शीशे पर स्प्रे करें और किसी भी टिशू पेपर या फिर कपड़े की मदद से साफ कर ले और घर पर तैयार किया हुआ है, इस क्लीनर से आप आसानी से दरवाजे फ्रिज और शीशे को साफ कर सकते हैं, और यह आपको बिल्कुल बाजार में मिलने वाले महंगे क्लीनर का काम करेगा |
बेकिंग सोडा
जब भी साफ सफाई की बात आती है तो बेकिंग सोडा की याद सबसे पहले आती है जी हां जैसा कि आप जानते हैं कि बेकिंग सोडा से आप किसी भी जीती दाग को साफ कर सकते हैं, और इसे आप किचन टेबल और तेल वाली जगह को भी क्लीन कर सकते हैं| इसके लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर पेस्ट बना ले और जहां पर भी दाग धब्बे पड़ गए हैं वहां पर इस बनाया हुआ पेस्ट को लगा दे और लगाकर कुछ ऐसे ही छोड़ दे और फिर बाद में कपड़े से साफ कर ले और इस तरह से आप बिल्कुल क्लीन कर सकते हैं |
Read more….
- white shirt cleaning hacks: सफेद कपड़ों के पीलेपन को हटाने के लिए आजमाएं ये 4 घरेलू नुस्खे ||
-
Tiles Cleaning Hacks: घर की टाइल्स के किनारे को करना है साफ तो इन 5 हैक्स को करें ट्राई
लिक्विड डिटर्जेंट
अगर आपके सोफे और बेड गंदे हो गए हैं, और इसी क्लीन करना आपको बड़ा ही मुश्किल लगता है, तो आप लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके आसानी से बेड और सोफे को साफ कर सकते हैं, और इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 7 से 8 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट लेना है और इसमें दो से तीन छोटे चम्मच अमोनिया को मिला ले और यह आपको किसी भी केमिस्ट शॉप पर आसानी से मिल जाएगी और
अब इसका घोल को तैयार कर ले और झाग बना ले स्पंज की मदद से सिरहाने और सोफे को साफ करें और करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से फिर ऊपर से साफ करें ऐसा करके अच्छी तरह से सोफा को साफ कर सकते हैं, और करने के बाद हवा से सूखने के लिए ऐसे छोड़ दे आप पंखा चला सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह होम क्लीनिंग टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और यह आर्टिकल आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!