Hariyali Teej
जैसे की हरियाली तीज आने वाली है, और इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाया जाएगा और हरियाली तीज के मौके पर परंपरा है, कि महिलाएं सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और पार्वती की पूजा करते हैं, तो और आपके मन में यह सवाल है, कि सोलह श्रृंगार में क्या-क्या आता है, तो लिए हम आपको बताते हैं, कि कौन से सिंगर 16 सिंगर में आता है |
Hariyali Teej 2024
हरियाली तीज सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है, और हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार करने की परंपरा रही है, और महिलाएं पूरी तरह से सोलह श्रृंगार करके भगवान की पूजा करती है, और इसके बाद अपने पति की लंबी आयु के लिए आशीर्वाद लेती है, और ऐसे में एक बात सबके मन में सवाल आता है, कि सोलह श्रृंगार में होता क्या है, बहुत सारी महिलाओं को पता नहीं है, कि सोलह श्रृंगार में मतलब क्या है, और इसमें किन चीजों को करना चाहिए और कैसे हमें सजना है, तो आईए जानते हैं, कि सोलह सिंगार में क्या-क्या आता है, और पूरी लिस्ट हम आपको बताएंगे ?
16 श्रृंगार में क्या क्या आता है ?
वेद के अनुसार सोलह श्रृंगार का मतलब होता है, कि सुहागन महिलाओं के शरीर के हर अंग की सजावट करना और साथ ही उनके लिए गहने पहनना और इसके तहत ही पहले देवी देवताओं सोलह सिंगार करके तैयार होते थे, और तब से यह महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी यह लागू होता था| तो यह पूरी सोलह श्रृंगार का लिस्ट आप इसे ध्यान से देख ले |
- शादी का जोड़ा आता है या आपका साड़ी-कपड़ा
- महावर यानी लाल रंग
- मांगटीका
- सिन्दूर
- बिंदी
- काजल
- नथ
- झुमके
- गले का हार
- चूड़िया
- अंगूठी
- मेहंदी
- बाजूबंद
- पायल और बिछुआ
- कमरबंद
- खुशबू के लिए इत्र
Read more…..
- Raksha bandhan gifts ideas for sister: रक्षाबंधन पर बहन को दें ये खास तोहफा, देखें 5 स्पेशल गिफ्ट ऑप्शन्स
- Gift Ideas For Wedding: शादी में गिफ्ट देने के लिए ये हैं, बेस्ट आप्शन ||
- Online shopping tips to save money: ऑनलाइन कपड़े खरीदते समय इन 5 बातों को ध्यान रखें ||
ऐसे करें तैयारी
- अगर आप भी चाहते हैं, की हरियाली तीज के मौके पर खुद को खूबसूरत दिखना तो किस तरीके से आप तैयार हो तो सबसे पहले आपको सुबह में या फिर एक दिन पहले अपने हाथों में मेहंदी लगा लेना है, और तीज के दिन एक सुंदर साड़ी या फिर शादी का जोड़ा को पहने और इसके बाद आप अपने पैर को रंग ले और उसके बाद कपड़े पहन ले तो मांग भर और बाद में मांग टीका भी लगे ले और इसके बाद बिंदी चूड़ियां और पायल फिर बिछुआ को भी पहन ले, और अपने उंगलियां में अंगूठी पहने और इसके बाद आप कमरबंद पहने इसके साथ आप बाजूबंद भी बांध ले, और गले में जो भी आपके पास गाने वह हर पहले और इसके बाद कान के झुमके को पहने फिर इत्र को लगाए|
- और अगर आपके पास रियल फ्लावर का गजरा है, या फिर जो रेडीमेड में गजरा है, तो उसे भी आप लगा सकते हैं, और अपने पूरे लुक को कंप्लीट कर सकते हैं, और यह बेहद खूबसूरत है, तो आप इन टिप्स को फॉलो करके करवा चौथ या फिर हरियाली तीज मना सकते हैं, तो इस बार हरियाली तीज पर यह सोलह श्रृंगार जरूर करें, और आप इसी अनुसार तैयार हो सुहागिन महिलाओं को कोई सा भी त्यौहार पर सोलह श्रृंगार जरूर करना चाहिए |
Hariyali Teej: हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें, और यह आर्टिकल आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन जरूर लिखें और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!