Online shopping tips to save money
आज किस मॉडर्न जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग ( Online shopping tips ) करना आम बात हो गई है, चाहे वह कपड़े की शॉपिंग हो या फिर घर की कोई सा भी समान हो हमें कोई भी सामान की जरूरत पड़ती है, हम फट से ऑर्डर कर देते हैं, और वह आसानी से हमारे घर पर भी आ जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे टिप्स है, जिसे आप ऑनलाइन कपड़े खरीदते समय ध्यान रख सकते हैं, इन छोटे-छोटे टिप्स को बनाकर सकते हैं, आप अपना पैसा को भी सेव कर सकते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन से ऐसे टिप्स को अपना कर कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं |
Online shopping tips
जब यह ऑनलाइन से कोई सा भी कपड़ा खरीदते हैं, कई बार ऐसा होता है कि वह साइड बिग आ जाता है, या फिर साइड में छोटा तो ऐसे कुछ टिप्स ( Online shopping tips ) है, जिसे अपना कर आप ऑनलाइन कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग में कई लोगों की खरीदारी आसान कर दी है, लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि ऑनलाइन खराब या फिर साइज गलत आ जाते हैं, और इसीलिए आप खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान में रख सकते हैं |
- अपने माप को जानें
- आकार चार्ट की जांच करें
- रिजल्ट को फिल्टर करें
- फ्री शिपिंग सर्च करें
- रिटर्न पॉलिसी का जरूर ध्यान रखें
Read more…
- Summer fashion tips: गर्मियों में कैन से Colors पहनें || Which 1 Color Should You Avoid
- Dressing Tips For Fat Girls: मोटी लड़कियों को 5 कपड़े पहनने chahiye जिसमे वो पतली दिखें
- Short height girl dressing style: अगर Height है कम तो अनारकली सूट पहनते समय इन 5 टिप्स पर दें ध्यान
अपने माप को जानें ( Online shopping tips )
कपड़े की साइज हर ब्रांड के अलग-अलग होते हैं, जब भी आप मार्केट में कपड़े खरीदते जाते हैं, तो हम कपड़े को ट्राई करके अपने लिए परफेक्ट साइज के कपड़े को खरीद लेते हैं, लेकिन यह ऑनलाइन में पॉसिबल नहीं होता है, कई बार ड्रेस आने के बाद छोटा या फिर बड़ा साइज होता है, और इसके लिए आप अपने पास के दर्जी के पास जाकर अपना माप लिखवा सकते हैं, और आप जब ऑनलाइन शॉपिंग करें उसे साइज के सिलेक्शन के हिसाब से देखकर कपड़े को ऑर्डर कर सकते हैं, ऐसा करने से आपका सेम साइज कपड़ा भी आएगा और आपको फिर से फिटिंग करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |
आकार चार्ट की जांच करें
ऑनलाइन शॉपिंग ( Online shopping tips ) करते समय आप जो भी कपड़े खरीद रहे हैं, उसके आकार चार्ट पर नजर डाल सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग साइट द्वारा उपयोग किए जाने वाले लोग उनकी साइट पर सब कुछ के लिए एक जैसा दिशा निर्देश देते है, इसके लिए आप उसके वर्चुअल चेक आउट पर जा सकते हैं ,और वहां पर जाकर देखे और ऐसा करने से आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपको ड्रेस कैसा खरीदना चाहिए |
रिजल्ट को फिल्टर करें
कई बार ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमारा बहुत सारा समय वेस्ट हो जाता है, और ऐसे में आप पहले डिसाइड कर सकते हैं, कि आपको कपड़े में क्या खरीदना चाहते हैं, और उसके बाद आप ऑनलाइन शॉपिंग एप या फिर वेबसाइट पर जाकर फिल्टर लगाकर कपड़े को सेलेक्ट करें इससे आपका काफी सारा समय भी बचेगा कई बार ऐसा होता है,कि हम जब कपड़े खरीदने जाते हैं, कपड़े एक खरीदना होता है, और हम एक से ज्यादा खरीद लेते हैं, इसके लिए आप अपने पहले मन में सेट कर ले कि आपको एक कपड़े खरीदना है, या फिर ज्यादा और जो कपड़े खरीदने हैं, उसे आप फिल्टर कर ले |
फ्री शिपिंग सर्च करें ( Online shopping tips )
यदि आप एक फिक्स राशि से अधिक पैसे खर्च करते हैं, तो कई सारे ऑनलाइन स्टोर फ्री शिपिंग देती है, तो आप इसके लिए जरूरत के सभी सामानों को एक साथ खरीद सकते हैं, ताकि आपका डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़े अगर आप अलग-अलग कपड़े को आर्डर करते हैं, तो आपको अलग-अलग डिलीवरी चार्ज लग जाएगी और अगर आप एक साथ करते हैं, तो डिलीवरी चार्ज भी नही लग सकती है |
रिटर्न पॉलिसी का जरूर ध्यान रखें
कई बार कुछ ऐसे कपड़े आ जाते हैं, जो हमें फैब्रिक पसंद नही आता है, या फिर कपड़े का साइज सही नही होती है, और इसमें कई सारे स्टोर ऐसे होते हैं, जो की रिटर्न पॉलिसी नहीं देती है, तो कपड़े खरीदने से पहले आप रिटर्न पॉलिसी को जरुर चेक कर ले, अगर आप रिटर्न पॉलिसी को देखकर कपड़े खरीदने हैं, तो अगर आपके कपड़े खराब या फिर कहीं से भी कटे फटे हैं, तो आपके कपड़े रिटर्न हो जाएंगे और आपका पैसा भी बेस्ट नहीं होगा और यह एक ऐसी पॉइंट है, जिसे आपको शॉपिंग करने से पहले ध्यान रखना बेहद जरूरी है, और अगर आप इन बात को ध्यान रखेंगे तो आपका काम आसान हो जाएगा |
Online shopping tips: तो यदि आप इन पन टिप्स को Online shopping करते समय ध्यान रखते हैं, तो आपको काफी काम आसान हो जाएगा साथ में आपका पैसा भी बचेगा तो आप इन टिप्स ( Online shopping tips ) को नोट कर ले या फिर ध्यान रख ले, जब भी आप कपड़े खरीदे तो आप इन बातों को ध्यान रख सकते हैं, यह टिप्स काफी मदद कर सकता है,
हमें उम्मीद है, कि या Online shopping tips आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर कर दे, और आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, कि आपको यह टिप्स कैसी लगी और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से आभार 🙏🙏