Flower Rangoli design
अगर आप भी अपने घर के मंदिर या फिर घर पर के दरवाजे पर बनाना चाहती है फूलों की रंगोली ( Flower Rangoli design ) तो आप इस रंगोली डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं या फिर आपके घर में होने वाली है शादी और दुल्हन की एंट्री के समय कुछ सुंदर रंगोली बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर हम आपको काफी बेहतरीन रंगोली जो कि आप घर के मंदिर से लेकर दुल्हन की एंट्री के लिए दरवाजे बना सकते हैं |
Rangoli design
आजकल फ्लोर यानी कि रंग-बिरंगे को फूलों से बनने वाले रंगोली का काफी ट्रेंड में चल रहा है और साथ इसे खूब पसंद किया जाता है और इस प्रकार की रंगोली देखने में बेहद खूबसूरत लगती है यहां पर हम आपको फूलों से बनने वाली रंगोली के नए और सिंपल डिजाइन दिखाएंगे जैसे आप किसी शादी या फिर त्योहार पर ट्राई कर सकते हैं |
फूलों से बनाए गणेश जी
मंदिर के दरवाजे पर आप यह गणेश जी रंगोली बना सकते हैं या फिर जहां पर पूजा होती है उसके जस्ट नीचे आप गणेश जी का रंगोली बना सकते हैं इसमें आपको तीन फूल को जरूरत होगी काफी अच्छी रंगोली है साथ ही किसी पूजा पाठ में बनाने के लिए एकदम अच्छी है |
आम के पत्ता और गेंदे फूल रंगोली
आपके आम और पीपल के पत्ते साथ ही गंदे के फूल से आप इस रंगोली को बना सकते हैं यह रंगोली गेंदे का फूल और पीपल के पत्ता से बना सकते हैं और काफी प्यारी रंगोली है इस पर आपको बस फूल और पत्ता की आवश्यकता होगी साथ ही इजी भी है और दो कलर भी गंदे का फूल को मंगवा सकते हैं साथ ही उजाला वाला फूल को बीच-बाय इस तरीके से जा सकते हैं |
सिंपल और ट्रेंडी फूल रंगोली
दुल्हन के एंट्री के लिए यदि आप दरवाजे पर सिंपल रंगोली बनाना चाहते हैं तो आप इस तरीके से फूलों से बना सकते हैं यह गुलाब और गेंदे के फूल के साथ ही उजले फूलों से भी सजाया गया जिससे अधिक प्यारी लग रही है यह घर के मुख्य दरवाजे पर काफी अच्छी लगने वाली है साथ ही आप इस को दुल्हन की एंट्री से लेकर किसी भी और ऐसे आप मेहंदी के फंक्शन पर भी आप इस तरीके की रंगोली बना सकते हैं |
फूल से यह सजाए
गेंदा का फूल से बॉर्डर बनाकर आप इस तरीके से गुलाब और गेंदे के फूलों को तोड़कर सजा सकते हैं या फिर यह तो कलर की गेंदे के फूलों से बना सकते हैं यह फूलों वाली रंगोली बेहद सुंदर और आसान है जिसे आप कभी भी बना सकते हैं किसी भी त्यौहार पर बना सकते हैं या फिर किसी खास ओकेजन के लिए सेव कर सकते हैं|
Read more……
- Dhanteras Rangoli: आंगन में बनाएं शुभ धनतेरस की ये 7 खास रंगोली डिजाइन
-
New Rangoli designs: छोटी जगह में बनाए यह 6 रंगोली की सुंदर डिजाइन
पान पत्ता रंगोली डिजाइन
फूलों से बनी ये आसान रंगोली की डिजाइन में पान की पता और सफेद रंग के फूल से बनाया गया है जो की बेहद यूनिक और सुंदर नजर आ रहा है और साथ ही बेहद कम समय में रंगोली तैयार हो सकता है और इस रंगोली को आप किसी त्योहार पर बना सकते हैं या फिर हल्दी फंक्शन बनाने के लिए अच्छी है और जैसे भी शादियों का सीजन चल रहा है तो आप इस रंगोली को अपने पास सेव करके अवश्य रख सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह रंगोली की डिजाइन आपको पसंद आई होगी और इसमें से कोई ना कोई डिज़ाइन को आप जरूर ट्राई करना चाहेंगे अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे इसी तरीके के और सारे रंगोली डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||