Feet Mehndi designs
हाथों में ही मेहंदी नहीं पैरों पर लगने के बाद बेहद खूबसूरत लगती है यह मेहंदी ( Feet Mehndi designs ) और ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत पैरों की मेहंदी डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप शादी या फिर त्योहार पर ट्राई कर सकते हैं काफी सुंदर और स्टाइलिश डिजाइन है आने वाले शादी पार्टी या फिर त्योहार पर अगर आप अपने हाथों में मेहंदी लगाती है तो इस बार अपने पैरों पर भी यह मेहंदी की डिजाइन लगाएं यहां पर कुछ ऐसे डिजाइन है अगर आप किसी भी त्योहार पर अपने पैरों पर लगाते हैं तो हर कोई देखता रह जाएगा |
Mehndi designs
शादियों में दुल्हन के अलावा आजकल त्योहार और शादी पार्टी में महिलाएं पैरों पर मेहंदी लगाना पसंद कर रही है और बहुत लोगों को समझ में नहीं आता है कि पैरों में किस तरीके के मेहंदी लगाए जो की खूबसूरत लगाए और साथ यह पैरों पर मेहंदी तो आज हम महिलाओं के लिए कुछ मेहंदी के डिजाइन दिखाएंगे और साथ यह बनाने में आसान है और पैरों पर रचना के बाद एक काफी खूबसूरत लगेंगे तो चलिए बिना देर किए देखते हैं पैरों पर लगाने के लिए कुछ मेहंदी के डिजाइन |
Jewellery feet mehndi design
शादीशुदा महिलाओं के पैरों पर यह ज्वेलरी मेहंदी के डिजाइन काफी अच्छी लगती है या फिर होने वाली है आपकी शादी या फिर आपके घर में या आपके दोस्त की तो आप उनको यह मेहंदी डिजाइन सजेस्ट कर सकते हैं काफी प्यारी और स्टाइलिश डिजाइन है जो की उंगलियों और पैरों को कनेक्ट किया गया जो की काफी शानदार डिजाइन लग रही है |
Jhumka design feet mehndi
झुमका स्टाइल में अपने पैरों पर डिजाइन बनवा सकते हैं यह भी काफी प्यारी और शानदार डिजाइन है झुमका स्टाइल मेहंदी की डिजाइन न सिर्फ हाथों में अच्छी लगती है बल्कि यह पैरों के साइड में काफी अच्छी लगती है और आजकल ऐसे डिजाइन खूब पसंद किया जा रहे हैं तो आप भी अपने पैरों पर लगा सकती है और चाहे तो आप इसमें छोटे झुमका का पैटर्न या फिर बड़े साइज में झुमका को बना सकते हैं |
Haf feet mehndi design
पैरों पर लगाने के लिए यह जालीदार पैटर्न आपके लिए यह काफी फैशनेबल डिजाइन है जो की पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी है होने वाली दुल्हन अपने लिए इस तरह फिट मेहंदी डिजाइन शकर सकते हैं, यह फिर किसी त्योहार पर लगाने के लिए भी आप यह डिजाइन अपने पास सेव करके रख सकते हैं काफी ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन है |
Read more…..
- foot mehndi design easy: पैरों में खूब सजेंगे ये 6 सुंदर मेहंदी डिजाइन, देखकर दंग रह जाएंगी सहेलियां
- Easy foot mehndi design: चौड़े पैरों की शोभा बढ़ाएंगे मेहंदी के ये 6 आसान डिजाइंस
Easy feet mehndi design
पैरों पर लगाने के लिए कुछ इजी मेहंदी की डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह फ्लावर वाली मेहंदी डिजाइन काफी अच्छी है इसमें पता को बनाया गया जो की काफी सुंदर लग रही है, आय इस तरह के डिजाइन को बना सकते हैं यह भी पैरों में है जो कि शादीशुदा महिलाओं से लेकर लड़कियां काफी पसंद भी करती है |
Flower feet mehndi design
दुल्हन के पैरों पर यह मेहंदी की डिजाइन खूब जचगी इसमें कमल का फूल बनाया जाए जो की काफी प्यारी डिजाइन है साथ ही दुल्हन अपने लिए इस तरीके को सेलेक्ट कर सकते हैं यह भरा हुआ डिजाइन नहीं है जिसके कारण और भी प्यारा लगता है कई बार भरा हुआ डिजाइन होता है उतना देखने में अच्छा नहीं लगता है लेकिन अगर आप इस तरह की डिजाइन बनवाते हैं तो हर कोई की नजर आपके पैरों पर रहेगी और हर कोई देखने वाले देखते रहेंगे इतना यूनिक डिजाइन |
सारांश
तो यह थी मेहंदी की कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ( Feet Mehndi designs ) जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं अगर आपको यह पैरों की मेहंदी डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं, यह मेहंदी डिज़ाइन कैसी लगी इसी तरह से और सारे मेहंदी के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||