Fashion mistake for girls
हर लड़की चाहती है, कि वह स्टाइलिश दिखे और वह अपने ड्रेसिंग से लेकर एसेसरी और मेकअप तक काफी ध्यान देते हैं, और अधिकतर लड़कियां चाहती है, वह फैशन यानी की ट्रेंड को फॉलो करें और इसके दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर बैठी है, बहुत ही बुरी दिखती है, कुछ गलतियां जिसे आपको करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आपको को लो कॉन्फिडेंट फील करता है, साथ में आपका मजाक भी उड़ सकता है, और ऐसे ही स्थिति से बचने के लिए हम आपको ऐसे पांच बेसिक फैशन टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो करके बेहतर और कॉन्फिडेंट दिखेंगे |
Fashion mistake
आज के फैशन दौर में हर किसी की पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा है, जो कि आपके बिना कुछ बोले हैं, आपके व्यक्ति को एक झलक दे देता है, हम अपने डेली यूज में किसी तरह के कपड़े पहन लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी फैशन मिस्टेक होती है, जो कि आप हमेशा करते हैं, और वह हमारे पर्सनालिटी को खराब कर देता है, और आपके कपड़े पहनने का तरीका आपकी पर्सनेलिटी की कहानी कहता है, आज के फैशन में फैशनेबल तो हर कोई दिखना चाहता है, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां होती है, जो हर लड़की करती हैं, तो आपको यह पांच फैशन मिस्टेक अवॉइड करना है |
Read more….
- Fashion Tips To Dress Better: ये 5 चीजें आपको रखेंगी स्टाइलिश, क्या आपके वार्डरोब में शामिल हैं?
- Wedding Fashion Mistakes : शादियों में यह 6 फैशन मिस्टेक करना बंद करें।
- Anarkali Suit tips : अनारकली सूट पहनते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान
कॉम्फ्टेबल कपड़े
चाहे त्यौहार हो या फिर कोई शादी पार्टी हमेशा हमें कंफर्टेबल कपड़े पहनना चाहिए अगर आप कंफर्टेबल कपड़े नहीं पहनते हैं, तो खुद को आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे चाहे आपको इवेंट में जा रहे हैं, या फिर कहीं और भी तो हमेशा कंफर्टेबल कपड़े पहने, कंफर्टेबल कपड़े हमारे पर्सनालिटी को अच्छी दिखती है, और हम जो भी कार्य के लिए जाते हैं, वह काम हम बेफिक्र होकर कर पाते हैं, और अगर आप कंफर्टेबल कपड़े नहीं पहने हैं, तो आपको बार-बार ध्यान अपने कपड़े पर भी आएंगे तो आप इस बात को अवश्य ध्यान रखें |
हर कपड़े पर बिंदी लगाना
कई बार ऐसा होता है, कि हर आउटफिट पर लड़कियां बिंदी लगा लेती है, तो आप आज से इस फैशन मिस्टक को करना बंद करें हर आउटफिट पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है, आपको ओकेजन के हिसाब से बिंदी को लगाना चाहिए, त्योहार या फिर आप शादी पार्टी के लिए जा रहे हैं, तो आप बिंदी लगा सकते हैं, लेकिन अगर आपको इवेंट के लिए जा रहे हैं, और वेस्टर्न आउटफिट पहन रहे हैं, तो आप बिंदी को ना लगाए यह आपके लुक को खराब कर देता है |
शिमरी ड्रेस
सिमरी ड्रेस का फैशन आजकल खूब चल रहा है, बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम महिलाएं भी इस आउटफिट को खूब पसंद करती है, और अगर आपको भी शिमरी ड्रेस पसंद है, तो इसे आप पार्टी में ही पहने क्योंकि सिमरी ड्रेस दिन में आंखों में चुभते हैं, और इसलिए आप दिन में हैवी सितारे वाले जो भी ड्रेस होती है, उसे पहनने की गलती ना करें, या फिर आपकी सिर्फ नेक या फिर कॉलर पर वर्क है तो पहन सकते हैं, लेकिन आपके पूरे ड्रेस पर क है, तो ऐसे दिन में पहनने के बजाए नाइट के पार्टी में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है |
गर्मी में जैकेट या बूट्स कैरी करना
कई लड़कियों को बूट पहनना बेहद पसंद होते हैं, और वह बिना मौसम और सीजन देखें, इसे पहन लेती है, और इस गलती से आपका मजाक भी उड़ सकता है, और साथ में पैरों में पसीने की वजह से पैरों में फंगस भी हो सकती है, गर्मी के मौसम में आपको बूट्स नहीं पहनना है, और साथ में जो लेदर वाले जैकेट होती है, उसे भी आप कैरी न करें और इसे आपका मजाक हो सकता है, और साथ में आपके शरीर में रेडनेस और रेशेज के प्रॉब्लम भी हो सकती है,
तो आप सीजन के हिसाब से कपड़े का चुनाव करें यह फैशन मिस्टेक बहुत सारी लड़कियां करती है, टॉप जींस के साथ समर के सीजन में भी लेदर जैकेट को बियर कर लेती है, लेकिन आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना है |
साइज के कपड़े नही कैरी करना
कई लड़कियां अपने मोटापा छुपाने के लिए बहुत ही ज्यादा ढीले-ढाले कपड़े को पहन लेती है, या फिर जो टाइट कपड़े होती है, उसे ही पहन लेते हैं, तो इस बात पर आपको ध्यान देना क्योंकि अगर आप टाइट कपड़ा पहनेगी तो भी आप भी अच्छा नहीं लगेगा और ज्यादा ढीली कपड़े पहने से लुक खराब लगता है, और जिसकी वजह से आप कंफर्टेबल महसूस नहीं करेंगे तो
आप अपने बॉडी के हिसाब से कपड़े का चुनाव करें और अगर आप बहुत ज्यादा पतली है, तो आप बॉडी के हिसाब कपड़े को पहन सकते हैं पतली है, तो आप प्लाजो और कुर्ती को करी कर सकते हैं, तो आपको इस फैशन मिस्टेक से ही बचाना है, हमेशा आपको अपने साइज के हिसाब से कपड़े पहनना चाहिए |
Fashion mistake for girls:: हमें उम्मीद है, कि यह फैशन मिस्टेक आप अवॉइड करेंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और अपने फ्रेंड में भी जरूर शेयर करें, जो यह फैशन मिस्टेक को करती हैं, साथ में आप हमें बता सकते हैं, कि यह आर्टिकल आपको कैसी लगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |