Fancy dupatta design:
अगर आप अपने सिंपल सूट को डिजाइनर बनाना चाहते हैं तो आप अपने वॉर्डरोब कुछ ऐसे दुपट्टा ( Fancy dupatta design ) को शामिल कर सकते हैं जो की सिंपल सूट या फिर कुर्ती को पार्टी वियर लुक देगी साथ ही इस तरह के दुपट्टा आप पार्टी में स्टाइल करके जा सकते हैं, यह काफी सुंदर दुप्पटा हैं|
dupatta design
हम हमेशा ही यही सोचते हैं कि दुपट्टे हमेशा कपड़े से मैच करता हुआ हो लेकिन आप कुछ अलग और नया ट्राई कर सकते हैं जैसे कि कंट्रास्ट कलर में दुपट्टा को पहन सकते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे दुपट्टा के डिजाइन के बारे में बताएंगे जिससे आप सूट या फिर कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकते हैं और अगर आप इस तरह के दुपट्टा को सूट के साथ स्टाइल करते हैं तो सिंपल कपड़े को पार्टी वियर लुक देगी और साथ ही आपको आकर्षक बनाएगी|
Party wear dupatta design
किसी पार्टी में जाने के लिए आपके पास सिंपल सूट है और चाहते हैं उसको पार्टी पर बनाना है तो आप इस तरीके पार्टी वियर में दुपट्टा खरीद सकते हैं यह दुपट्टा हर साड़ी पर और सूट पर चल जाएगी साथ ही अगर आप इस तरह दुपट्टा करी करते हैं तो आपका लुक सबसे अलग और यूनिक आएगा और यह दुपट्टा हैवी होती है और इसे आप किसी त्योहार या फिर शादी पार्टी में स्टाइल करके जा सकते हैं |
Gotta Patti dupatta design
किसी त्योहार या फिर पूजा पाठ में पहनने के लिए आप सूट खरीदे हैं और उसे पर दुपट्टा अच्छा नहीं है तो आप उसके लिए आप गोटा पट्टी दुपट्टा को ले सकते हैं यह जयपुर की मशहूर दुपट्टा है और इसे पूरे भारत में पसंद किया जाता है जो की काफी अच्छी भी लगती है और पूजा पाठ पहनने के लिए इस शुभ मानी जाती है तो ट्राई कर सकते हैं यह जयपुर की गोटा पट्टी दुपट्टा यह बहुत ही फैशनेबल है |
Golden dupatta design
अगर आप हमेशा कंफ्यूज रहते हैं की मैचिंग के दुपट्टा पहने तो आप इसके लिए गोल्डन दुपट्टा को ले सकते हैं गोल्डन दुपट्टा हर सूट या कुर्ती के साथ आसानी से मैच करती है खासकर अगर आप अनारकली सूट बनवाए तो आप उसके साथ इस तरह के व्हाइट और गोल्डन दुपट्टा को ले सकते हैं इसमें गोल्डन में लेस लगाए गया जो की काफी सुंदर लग रही है |
Read more……
- bracelet designs for girls: इन 10+ ब्रेसलेट्स को पहनकर आप भी लगेंगी फैशन फ्रीक, स्टाइलिंग होगी सुपर कूल
- Best Silver Payal Design: पैरों में खूब जचेंगे लेटेस्ट डिजाइन वाली 10 चांदी की पायल
Flower organza dupatta
अभी इस तरीके के फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा फैब्रिक कि बात करे तो काफी ट्रेंडिंग में चल रही है तो आप सूट या फिर अनाकली सूट के साथ इन्हें स्टाइल कर सकते हैं अगर आप सिर्फ सिंपल सूट या फिर अनारकली सूट बनवाए हैं तो आप इस तरह के फ्लावर दुप्पटा ले सकते हैं यह काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लगते हैं तो जरूर ट्राई कीजिएगा |
Velvet dupatta design
जैसा की भी सर्दी को शुरू हो चुकी है और सर्दी के लिए हम कई कपड़े को खरीदने हैं शादी में पहनने के लिए तो आप इस तरह के वेलवेट दुपट्टा को ले सकते हैं आप वेलवेट सूट या फिर कोई अन्य कपड़े के साथ दुपट्टा को स्टाइल कर सकते हैं यह दुपट्टा थोड़ा मोटा फैब्रिक होता है जिसके कारण आपको ज्यादा ठंडी भी नहीं लगती है तो ट्राई कर सकते हैं यह दुपट्टा को |
सारांश
हमें उम्मीद है आपको दुपट्टा कि यूनिक डिजाइन अगर आपको पसंद है तो आप इसे मार्केट या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य ही बताइएगा इसी तरह और सारे फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )