easy skin care tips at home
आजकल हर महिलाएं एवं लड़कियां अपने चेहरे पर दाग धब्बे को लेकर काफी परेशान रहती है और उसके लिए ना जाने कितनी महंगी महंगे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करती है तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं और जिसे आप इस्तेमाल करके अपनी खोई हुई चेहरे की रंगत को वापस ला सकती है तो आईए जानते हैं कैसे अपने चेहरे के दाग धब्बे को खत्म कर सकते हैं ?
easy skin care tips
हर महिलाएं की चाहत होती है उसकी स्किन दाग धब्बे से फ्री हो और स्किन पर कोई सा भी समस्या ना हो और उसके लिए बहुत सारा पैसा भी खर्च करती है लेकिन पैसा खर्च करने का बावजूद भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है और ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे आप अपना कर दाग धब्बे को दूर कर सकते हैं और आपकी चेहरे की निखार वापस आएगी
असली के बीच यह आपके चेहरे के दाग लोगों को दूर करेंगे साथ में चेहरे पर निखार भी लगेगी और यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद है और आजकल आप इंटरनेट पर भी कई बार देखा होगा की असली के बीच से कैसे स्किन में निखार आ रही है, तो आईए जानते हैं कि आप किस तरीके से असली के बीच का इस्तेमाल कर सकते हैं |
अलसी के बीज और मुल्तानी मिट्टी का पैक
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक तो अपने इस्तेमाल किया होगा लेकिन आप असली के बीच के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं और असली के बीच और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए असली के बीच पाउडर में एक टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी को ऐड करें और साथ में शहद और नींबू कुछ बूंद मिला ले और इसका पेस्ट तैयार कर ले और अब इस फैकपैक को अपने चेहरे के साथ गले पर लगाएं और लगाने के 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे फिर चेहरे को फेस वॉश कर ले |
Read more….
ऐसे बनाएं हल्दी पाउडर और अलसी के बीजल का पैक
हल्दी स्किन के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है और आप ऐसे में हल्दी और असली के बीच का पैक बना सकते हैं इसका पैक बनाने के लिए एक टेबल स्पून असली के बीच का पाउडर ले और साथ में उसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर को डालें और इन दोनों को मिक्स करें और इसका एक गाढ़ा पेस्ट को तैयार कर ले और अब इस पैक पर को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और ऐसा करने से आपके चेहरे पर जो भी पहले का मौजूद दाग धब्बे हो गए वह कम हो जाएगा तो इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं |
गुलाब जल और अलसी के बीज का फेस पैक
गुलाब जल का इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं और गुलाब जल स्किन को निखार देता है और साथ में यदि आप असली के बीच का पैक बनाकर लगते हैं तो आपकी स्किन को गला करेगी गुलाब जल और अलसी के बीच का फेस पैक बनाने के लिए दो टेबल स्पून असली का बीज पाउडर ले और एक कप पानी ले और साथ में गुलाब जल एक टीस्पून डालें और इन सभी चीजों को मिक्स करें और फिर
इसे अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे पर लगाने के बाद जब यह सुख जाए तो इसे साफ कर ले और इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं और इसे आप नॉर्मल पानी में गुलाब जल को मिलकर भी अपने चेहरे को धो सकते हैं गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करें|
हमें उम्मीद है कि यह स्किन केयर टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह टिप्स पसंद है तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली जरूर शेयर करते ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं कि यह आर्टिकल आपको कैसी लगी और इसी तरह के ब्यूटी और लाइफस्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!