easy rangoli designs for diwali
दिवाली के लिए रंगोली की सिंपल डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको बहुत ही आसान डिजाइन बताएंगे जिसे बनाने में आपको ना ही ज्यादा समय लगेगा और ना ही आपको बनाने में दिक्कत होगी अगर आप उन लोगों से है जिसे रंगोली बनाने नहीं आती तो आप इन डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं इसे बनाने बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा और साथ ही यह लेटेस्ट रंगोली डिजाइन ( easy rangoli designs for diwali ) आपके घर की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देगी |
easy rangoli designs
खुशियों का त्योहार दिवाली अभी कुछ ही दिन बाकी है और ऐसे लोग तैयारी भी जुट गए हैं और साथ ही घरों की सफाई के बाद लाइट भी घर में लग चुका है और इन सब के अलावा आप दिवाली के त्योहार पर रंगोली बनाने का परंपरा है, और घर के आगे रंगोली को बनाते हैं, तो यहां पर आपको कुछ खास रंगोली की डिजाइन दिखाएंगे यह लेटेस्ट रंगोली को इस दिवाली पर बनाए और यह डिजाइन देखना बेहद प्यारी लग रही है |
ट्रेडिशनल रंगोली डिजाइन
इस तरीके की आप ट्रेडिशनल रंगोली को बना सकते हैं, यह रंगोली के डिजाइन दो कलर से बनाया गया है व्हाइट और पिक साथ ही एक कलर कांबिनेशन काफी अच्छी लग रही है और इसे आप घर के आगे बना सकते हैं |
सिंपल रंगोली डिजाइन
यदि आपको बिल्कुल भी रंगोली बनाने नहीं आती और डिजाइन को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं तो ट्राई करें यह सिंपल रंगोली के डिजाइन लेकिन देखने बहुत ही अच्छा लग रही है रेड और येलो कलर बनाया क्या है जो कि आप मंदिर के चौखट बना सकते हैं, या फिर घर के में गेट के सामने भी बना सकते हैं |
लक्ष्मी जी पैर रंगोली डिजाइन
यह भी डिजाइन काफी आसान है आपको सिंपल किसी भी गोल सर्कल से पूरे भर लेना है और साथ ही ऊपर से लक्ष्मी जी के पैर बना दे और इसे दिए उसे सजा दे आप चाहे तो इस तरीके से फूलों का भी रंगोली बना सकते हैं, यह भी रंगोली भी काफी अच्छी लगती है |
आसान दीपक रंगोली डिजाइन
ट्राई करें आसान दिवाली स्पेशल दीपक रंगोली डिजाइन यह इसमें दीपक बनाया गया है मार्केट में आपके छोटे-छोटे रंगोली स्टीकर मिल जाएंगे आप उसकी मदद से इस तरीके से फूल और दिया को बना सकते हैं, इस डिजाइन को बनाने में आपको बिल्कुल 5 मिनट ही लगेगा |
Read more….
- diwali decoration ideas: घर की सजावट के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, देखने वालों की नहीं हटेगी नज़रें
-
Ahoi Ashtami Rangoli Designs: अहोई अष्टमी पर बनाए ये 5 सुंदर और आसान रंगोली डिजाइन
दिवाली स्पेशल रंगोली डिजाइन
दिवाली स्पेशल यह रंगोली के डिजाइन में काफी आसान और सुंदर है इस तरीके की डिजाइन दिवाली को और भी खास बना देती है और इसे काफी आसानी तरीके से बना सकते हैं बस आपको कुछ डिजाइंस को देखकर समझने की जरूरत है |
सुंदर रंगोली की डिजाइन
यह पारंपरिक डिजाइन काफी सुंदर दिख रही है और इसमें रेड और ग्रीन काफी खुलकर नजर आता है जो की कलर कांबिनेशन भी काफी अच्छी है और इससे फूल और पत्तियों बनाया गया है जो की काफी आसानी तरीके से आप बना सकते हैं और दिए से सजा सकते हैं |
दिया रंगोली डिजाइन
दिवाली के लिए यह खास दिया स्पेशल रंगोली की डिजाइन बनाएं और इसे आप चाहे तो बड़ा साइज बना सकते हैं यह छोटा साइज है इस तरीके का डिजाइन को आप मंदिर के पास बना सकते हैं |
रंगोली की शानदार डिजाइन
यह फूल वाले शानदार रंगोली डिजाइन जो कि हर किसी को पसंद आएगी और बनाने में भी इजी है दीपक से अलग अक्सर ही लोग फूल वाली डिजाइन पसंद करते हैं हालांकि इस तरह के लिए बने बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है ऐसे में आप भी इस तरीके से डिजाइन बना सकते हैं, यह बेहद आसानी से बनकर तैयार हो जाएंगे साथ ही हर किसी को पसंद जरूर आएंगे |
सारांश
तो यह थी कुछ दिवाली स्पेशल रंगोली की डिजाइन ( easy rangoli designs for diwali ) आप इनमें से कोई सा भी डिजाइन को इस दिवाली पर बना सकते हैं अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरह के और सारे रंगोली की डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||