Easy rangoli designs
धनतेरस दिवाली और भाई दूज के जैसे त्योहार पर रंगोली घर पर जरूर बनाई जाती है तो आप चाहते हैं इस बार कुछ घर के में गेट यानि की चौखट पर अनोखी रंगोली डिजाइन (Easy rangoli designs ) वह भी खुद से बनाना तो आप यहां पर दिया गया डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं, और इस को बनाने में आपको 5 से 7 मिनट का ही टाइम लगेगा क्योंकि काफी इजी और खूबसूरत डिजाइन है |
Easy rangoli
रंगोली केवल घर की सुंदरता ही बढ़ाने का काम नहीं करती बल्कि यह देवी देवताओं को स्वागत करने का भी एक तरीका होता है घर के मुख्य द्वार पर रंगोली देवताओं को सम्मान और साथ ही भगवान की स्वागत में बनाई जाती है और साथ ही दिवाली के दिन हम लोग रंगोली बनाते हैं और वैसे यह परंपरा सजाने की बहुत ही पुरानी है और यदि आपको लगता है रंगोली बनाना काफी कठिन काम है तो यह सोचता गलत है क्योंकि अगर आपको बनाने नहीं भी आती है तो आप इस तरीके के अनोखे रंगोली को बना सकते हैं |
कपड़े से बनाएं रंगोली
इस दिवाली पूजा पर घर के पास बना सकते हैं, या फिर में गेट पर चौखट बना सकते हैं और इसे बनाने के लिए आपको दो या तीन कलर कपड़े की जरूरत होगी और साथ ही तरीके से कषैली और चावल से डिजाइन को बनाएं यह पूजा घर के पास में काफी शुभ माना जाता है |
गेंदा फूल रंगोली
आप इस तरीके से गेंदे का फूल के साथ रंगोली कर सकते हैं और इस पर कमल का फूल का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही हरे रंग के पत्ते का इस्तेमाल किया गया है जो की रंगोली और भी प्यारी लग रही है |
सिम्पल रंगोली के डिजाइन
पूजा घर के चौखट पर आप इस तरीके की रंगोली बना सकते हैं या फिर जहां पर आप मूर्ति को स्थापित कर रहे हैं जस्ट उसके नीचे आप ही सिंपल रंगोली को बनाएं |
गणेश जी स्पेशल रंगोली डिजाइन
लक्ष्मी पूजा में इस तरीके की रंगोली बनाना काफी अच्छी होती है और आप इसे पूजा के स्थान के पास इतना रंगोली डिजाइन (Easy rangoli designs ) को बना सकतेहैं |
Read more…..
- Easy Diwali rangoli designs: घर की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये 7 खूबसूरत रंगोली की डिज़ाइन ||
- diwali decoration ideas: घर की सजावट के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, देखने वालों की नहीं हटेगी नज़रें
कमल फूल डिजाइन रंगोली
कुछ यूनिक डिजाइन बनाना चाहते हैं तो आप इस तरीके से कमल के फूल वाले डिजाइन को जरूर ट्राई करें यह काफी प्यारा पैटर्न है आप घर के चौखट पर बना सकते हैं और इसमें चार कलर का इस्तेमाल किया गया है और कलर भी काफी प्यारी है |
पान पत्ता रंगोली डिजाइन
ट्राई करें यह पान के पत्ते वाली रंगोली की डिजाइन (Easy rangoli designs ) बीच में पान का पता बनाकर साथ ही झालर की तरह डिजाइन को बनाया गया है और यह चौखट पर काफी सुंदर लगती है या फिर पूजा वाले स्थान के पास भी इस तरह के डिजाइन को बनाया जा सकता है |
फूल डिजाइन रंगोली
कुछ यूनिक डिजाइन की तलाश में है और आपने हर तरह की रंगोली दिवाली पर बनाया ही होगा लेकिन अगर आपने इस तरीके के नहीं बनाया है तो इस दिवाली पर ट्राई करें बना सकते हैं , साथी आप पूजा के आसन के पास आप इस तरीके की रंगोली बना सकते हैं खास कर दिवाली के त्यौहार भी इस तरीके की रंगोली जाए को पसंद किया जाता है |
सारांश
तो यह थी कुछ रंगोली की सिंपल और यूनिक डिजाइन और हर साल की तरह अपने इस पर भी रंगोली की डिजाइन बहुत ही रिसर्च कर रहे होंगे आप इन में से कोई सा भी डिजाइन को सेव कर सकते हैं अपने पास जो भी पसंद है आप डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं और साथ ही दिवाली के दिन अपने घर के चौखट पर बनाए अगर आपके रंगोली की डिजाइन पसंद आए तो आगे अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं इस डिजाइंस को देखने के लिए धन्यवाद !!
(Image credit chaitali_art_n_crafts \ insta)