Easy Night Skin Care tips
अगर आप भी अपने चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो रात में सोने से पहले यह स्किन केयर रूटिंग को जरूर फॉलो करें यह स्किन केयर रूटिंग आपको ग्लोइंग स्किन के साथ कई सारे स्किन समस्या से छुटकारा और साथ ही स्किन में निखार आएगी तो आईए जानते हैं ?
Night Skin Care tips
अच्छी स्किन पाने के लिए ना जाने हम कई सारे स्किन केयर रूटिंग को अपने अपनाते हैं और मॉर्निंग में तो हम स्किन केयर रूटिंग को फॉलो कर लेते हैं लेकिन क्या आप रात के समय कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं यदि आप भी रात स्किन केयर रूटिंग को फॉलो नहीं करते हैं तो आपकी स्किन ग्लो नहीं करेगी और यदि आपका जवाब है ना तो लिए हम आपको बताते हैं कौन से छोटे-छोटे टिप्स है जिसे आपको रात के सोने से पहले फॉलो करना चाहिए |
चेहरे को साफ करें
रात में सोने से पहले सबसे पहले काम है चेहरे को साफ करना आप कहीं बाहर से भी आए खाना खाने के बाद यानी कि सोने से पहले अपने स्कीन को अच्छी तरह से पानी साफ जरूर करें साफ करने से पूरे दिन की त्वचा पर जो भी गंदगी रहती है वह साफ हो जाती है और यदि आप मेकअप का इस्तेमाल करते हैं तो रात में सोने से पहले मेकअप को हटाए मेकअप रिमूव करने के बाद अपने चेहरे को धो ले |
इस्तेमाल करें मॉइस्चराइजर
यदि आपको अच्छी स्किन पाना है तो रात में सोने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ करें और स्किन को साफ करने का मॉइश्चराइजर जरूर लगाए क्योंकि रात के समय कोशिकाएं आराम करती है और यह बिल्कुल सही समय होता है, कि आपकी स्किन करता है तो इस बात का खास ख्याल रखें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां भी कम होती है और साथ में रूखी त्वचा की परेशानी है उससे भी आपको छुटकारा मिलेगी और मॉइश्चराइजर स्किन को मुलायम, कोमल स्वस्थ और नमी बनाए रखने के काम करता है तो इसे आप मॉर्निंग और नाइट दोनों स्किन केयर रूटीन में शामिल करें |
Read more…..
- Easy Dry Skin Makeup tips: ड्राय स्किन पर मेकअप करने के लिए इन 3 बातों का रखें खयाल, देगा फ्लॉलेस निखार
-
Tomato Face Pack: टमाटर से मिनटों में तैयार करें 4 फेस पैक, चमक जाएगी स्किन, खिल उठेगा चेहरा
आंखों और होंठों पर दें विशेष ध्यान
अगर आपकी लिप्स फट जाते हैं यानी कि ड्राई है और साथ ही आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो गया है तो इस टिप्स को जरूर शामिल करें सबसे पहले रात के समय आंखों के नीचे आप आए सीरम लगा सकते हैं या फिर एलोवेरा जेल या नारियल का तेल भी लगा सकते हैं इससे आपके डार्क कलर कम होंगे और साथ ही लिप्स का ख्याल रखने के लिए लिप वाम लगाएं या फिर आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे तो आपको मार्केट में कई सारे लगाने के लिए लिप बाम मिल जाएंगे आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
सारांश
तो यदि तीन से चार नाइट स्किन रूटिंग ( Easy Night Skin Care tips ) जिससे आपको अपने स्किन केयर रूटीन जरूर शामिल करना चाहिए मॉर्निंग स्किन केयर रूटिंग के साथ-साथ नाइट स्किन केयर रूटिंग काफी जरूरी होती है इससे आपको अच्छी और ग्लोइंग स्किन मिलती है साथ ही आपको कई सारे स्किन समस्या से छुटकारा मिलेंगे यदि आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें बहुत-बहुत धन्यवाद ||
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है | Zindagisuhana.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें |