Easy Fan Cleaning Tips
सभी घरों में भले ही Ac या फिर cooler ना हो लेकिन पंखा छत में टंगा जरूर होता है लेकिन सफाई को लेकर हम नजरअंदाज करते हैं, और जिसे पंखे पर काफी धूल मिट्टी जम जाते हैं और ऐसे पंख देखने बिल्कुल बेकार लगता है, और साथ भी यदि पंखा गंदा है और उसका हवा ले रहे हैं तो यह सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है तो पंखा को नियमित रूप से साफ करना बहुत ही जरूरी है |
Fan Cleaning Tips
गंदी हो गई है फैन ( Easy Fan Cleaning Tips ) और आप चाहते हैं कुछ असरदार घरेलू उपाय से साफ करना तो आज के इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे आप बहुत ही बेहतर तरीके से अपने घर के सीलिंग फैन को चमका सकते हैं, हर महीने की फैन पर धूल मिट्टी जम जाते हैं और इसे काफी लोग परेशान हो जाते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो करके पंखे को क्लीन कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कैसे आप कुछ टिप्स को फॉलो करके पंखों को नए जैसे चमक सकते हैं |
पानी और डिटर्जेंट का घोल
सबसे पहले एक बाल्टी गुनगुना पानी ले और उसे गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर को मिले और अब किसी भी एक पुराना तोलिया या फिर कोई सा भी कपड़ा इस पानी के घोल में डुबोकर पानी को अच्छी तरह निचोड़ ले और अब इस कपड़े की मदद से पंखे के जो ब्लड है उसके ऊपर साफ करें और इसे धीरे-धीरे साफ करें और अंत में पंखे को साफ पानी से पोंछ ले किसी भी सुख कपड़े से फिर पोंछ ले|
सिरका का घोल
अगर आपके पंखे पर जिद्दी दाग ( Easy Fan Cleaning Tips ) जम गए हैं, तो आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं सिरका आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी इन सभी तरीकों को अपना कर आप अपने पंखा को आसानी से क्लीन कर सकते हैं |
ओल्ड टूथब्रश
आपके पास भी पुराने टूथब्रश जरूर होंगे और वह हमारे पास ऐसे ही पड़े रहते हैं तो इससे भी आप फैन को क्लीन कर सकते हैं फन के ब्लड के बीच में जो धूल जमी होती है उसे साफ करने के लिए आप तो टूथब्रश का उपयोग कर सकते हैं तो तुरंत को टूथब्रश से जहां पर भी गंदगी है उसे फैन के बीच के हिस्से को टूथब्रश के मदद से साफ करें |
वैक्यूम क्लीनर
यदि आपके फैन पर धूल यानी की फैन पर पूरी धूल की परत जम गई है तो आप वेक्यूम क्लीनर का सहायता ले यह फैन को साफ करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है वैक्यूम क्लीनर के ब्रश में अटैचमेंट का उपयोग करके पंखा पर जो भी धूल मिट्टी जमी है उसे आप आसानी से हटा सकते हैं |
Read more….
- Tiles Cleaning Hacks: घर की टाइल्स के किनारे को करना है साफ तो इन 5 हैक्स को करें ट्राई
-
Home clean tips and tricks: टीवी और शीशे चमकाने के लिए इस्तेमाल करें 3 ये होममेड क्लिनर्स ||
बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा पंख क्लीन करने के लिए सबसे कारगर है सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बना ले और अब पेस्ट को पंखे के जो ब्लड जिस पर डस्ट जमी है उसे पर लगा दे और लगाने के 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे और फिर कोई सा भी कपड़े से पानी में भिगोकर पानी निचोड़ दे और उसे आप पंखे को साफ करें बेकिंग सोडा पंख क्लीन करने के लिए या फिर जिद्दी दाग हटाने में काफी मदद करता है तो आप इसका सहायता ले सकते हैं |
पंखे को क्लीन करते समय इन बातों को रखें
- जब भी आप पंखा को साफ करें तो सबसे पहले सीधी या फिर आप स्टूल का उपयोग कर सकते हैं |
- पंखे को साफ करने से पहले स्विच को बंद जरूर कर दे नहीं तो करंट भी लग सकता है तो इस बात कभी खास ख्याल रखना है |
- पंखे को साफ करते वक्त ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें पंखे में जो मोटर लगा होता है उसे ना साफ ना करें आप सिर्फ सूखे कपड़े से मोटर को साफ करें |
हमें उम्मीद है कि यह फैन क्लीन टिप्स ( Easy Fan Cleaning Tips ) आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकर पसंद आए तो फैमिली और फ्रेंड में जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं, और इसी तरह के लाइफ स्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!