Easy dulhan mehndi design full hand
शादी का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में दुल्हन अपने हाथों पर मेहंदी डिजाइन को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती है यदि आपके मन में कंफ्यूजन है कि आप अपने हाथों पर कैसा डिजाइन को लगाए तो हम आपके लिए डिजाइन को लेकर आए हैं जो की दुल्हन के हाथों पर काफी सुंदर लगने वाली है |
Dulhan mehndi design
शादी के दिन हर लड़की चाहती है कि वह सुंदर देखें और वह एक से बढ़कर एक आउटफिट के साथ कई सारे ऐसे सामान को शॉपिंग करती है ताकि वह सुंदर लगे और साथ में मेहंदी डिजाइन की बात की जाए तो इसे लेकर काफी कन्फ्यूज रहती है क्योंकि हर लड़की की चाहत होती है कि जब वह दुल्हन बने तो उसकी हाथों की मेहंदी सबसे अलग और आकर्षक हो यदि आप भी चाहते हैं तो यहां पर आपके लिए कुछ ऐसा ही डिजाइन दिया गया है
जो की दुल्हन अपने हाथों पर लगवा सकती है या फिर करवा चौथ आने वाली है तो आप करवा चौथ के लिए भी इस तरह का मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर बनवा सकते हैं |
dulhan mehndi design photo
कई महिलाओं को हाथ पर पूरा भरा हुआ डिजाइन पसंद होता है तो कई लड़कियों को भरा हुआ पसंद नहीं होता है और यदि आपको पूरा भरा हुआ डिजाइन पसंद नहीं है तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकते हैं ऐसे तो यह पूरे हाथों में लगाया गया है लेकिन यह यूनिक डिजाइन है जो की देखने में अलग लग रही है और नीचे से फूल और पत्तियों का डिजाइन दिया गया है जो की काफी शानदार है होने वाले दुल्हन अपने लिए इसे सेलेक्ट करके रख सकते हैं |
dulhan special mehndi design
फ्रंट हाथों में कुछ चाहते हैं डिफरेंट डिजाइन तो दुल्हन स्पेशल मेहंदी डिजाइन को ट्राई करें यह भी काफी ट्रेंडी और फैशनेबल डिजाइन है जो कि हर लड़कियों को इस तरह पसंद आएगी किसी भी त्यौहार पर लगाने के लिए भी परफेक्ट है, इस डिजाइन को आप बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं और बात की जाए समय की तो इस डिजाइन को लगाने में आपको दो से तीन घंटा समय लग सकता है बाकी लगाने में इजी है ज्यादा मुश्किल डिजाइन नहीं है |
dulhan mehndi design new
ब्राइडल मेहंदी डिजाइन में आजकल पिकअप वाले डिजाइन काफी फैशन में चल रही है यदि आपको भी डिजाइन पसंद है तो आप इस तरह के मोर वाले डिजाइन को अपने हाथों में बनवा सकते हैं साथ में ऊपर से इसमें कमल का फूल बनाया गया है, जो काफी खास डिजाइन है और इस तरह के डिफरेंट डिजाइन को जरूर ट्राई करें जो सबसे अलग आपका डिजाइन है और इस डिजाइन की खास बात यह है कि यह देखने में भी अच्छी लग रही है और पूरा भरा हुआ भी नहीं है |
Read more…
design new mehndi design
इंगेजमेंट हो या फिर शादी लड़कियां हमेशा चाहती है की मेहंदी में अपने और अपने पति का नाम लिखा है या फिर पहले लेटर हो या फिर पूरा नाम यदि आप इंगेजमेंट या फिर शादी में हाथों पर नाम लिखवाने का सोच रहे हैं तो आप इस तरह से बीच में फ्लावर देकर और अपना और अपने हस्बैंड का फर्स्ट लेटर लिखवा सकते हैं जो की देखने में आकर्षक लग रही है ऐसे तो आप पूरा नाम भी लिखवा सकते हैं लेकिन फर्स्ट लेटर जो होती है वह काफी अच्छी लगती है और यह दोनों हाथों में थोड़ा डिफरेंट है बाकी सब सेम है, तो आप भी लगवा सकती है |
design arabic mehndi design
कई सारे ऐसे दुल्हन है जो की चाहती है की मेहंदी का डिजाइन हाथों पर पूरा भरा हुआ हो लेकिन बात की जाए यदि भरा हुआ का तो वह उतना देखने में अच्छा नहीं लगता है जितना कि थोड़ा गैप करके होता है क्योंकि भरा हुआ डिजाइन ठीक से दिखाई नहीं देता है और यदि आप इस तरह के डिजाइन को लगवाते हैं तो यह देखने भी अच्छी रहेगी और आपके हाथों भी सुंदर आएगी हाथों पर फूल बनाया गया है इस मेहंदी डिजाइन भी अपने हाथों बनवा सकते हैं, यह भी दुल्हन के लिए एक अच्छा डिजाइन हो सकता है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह ब्राइडल मेहंदी डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको इसमें से कोई भी डिजाइन पसंद आए तो आप इमेज को डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं क्योंकि शादी से पहले ही हम सारी तैयारी कर लेते हैं तो मेहंदी लगाने के समय का कंफ्यूज ना होना है तो आप पहले से सेलेक्ट के रख ले ताकि आपको ज्यादा सोचाना पड़े यदि आपको यह डिजाइन पसंद है तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर कर दे ताकि वह भी डिजाइन को देख सके इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( @the_allure_ink )