Diy Skincare With Beetroot for Glowing Skin
चमकदार और गोरी त्वचा चाहती है, तो अब से ही पार्लर जाना छोड़ दीजिए आप इस तरीके से चुकंदर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं, महिलाएं अपने स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए पार्लर का खूब चक्कर लगाती है, लेकिन ऐसा करने से कुछ ज्यादा फायदा नहीं होता है, बल्कि नुकसान स्किन को पहुंचता है, और यदि आप घरेलू नुस्खे अपनाते हैं तो यह आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएगी साथ में आपका स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएगी |
Beetroot for Glowing Skin
चुकंदर हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, और यदि आप इसका सेवन करते हैं तो भी आपको सेहत के साथ-साथ चेहरे में ग्लो आएगी लेकिन आप इसका इस्तेमाल करके अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं, तो अगर आपको नहीं पता है कि कैसे आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आज हम आपको चुकंदर से बनने वाले तीन घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे आप फॉलो करके अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं |
Beetroot face pack
चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस कर ले चुकंदर में दो चम्मच बेसन को ऐड करें और अगर आपके पास शब्द है तो 2 से 3 बूंद शहद को भी डालें और इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब आपका चुकंदर का फेस पैक बनाकर तैयार हो चुका है, इसे आप अपने चेहरे पर फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें और मसाज करने के 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे और उसके बाद चेहरे को साफ कर ले यह आपकी इसकी रिजल्ट इंस्टेंट दिखेगा | और आपको फर्क साफ नजर आएग
beetroot and besan ice for skin
चुकंदर को सबसे पहले मिक्सी ग्राइंडर में रखकर इसका पेस्ट तैयार कर ले और अभी से छलनी की मदद से इसका जूस अलग कर दे और अब इस जूस में आधा से एक चम्मच बेसन को डालें और इसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल भी डालकर मिक्स करें और इस से क आइस क्यूब में डालकर इसका बर्फ जमा ले और आप इसका इस्तेमाल सुबह में फेस वॉश उसे करने के बजाय इसका कर सकते हैं, आप महंगे फेस वॉश का इस्तेमाल छोड़कर इसका इस्तेमाल करके देखें यह केमिकल फ्री है, और आपकी स्किन को काफी हद तक चमकदार बना देगी |
Read more….
- best Natural Homemade Face Scrubs: ये 3 टमाटर की फेस स्क्रब से चेहरे की सुंदरता बढ़ाए |
-
Skin care tips for teenage girl: दही के साथ इन 3 चीजों को मिलाकर बनाए फेस पैक, ग्लोइंग दिखेगी स्किन
Beetroot homemade juce
आप बीटरूट का होममेड टोनर बना सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले बीटरूट कद्दूकस कर ले और छलनी की मदद से जूस को अलग कर दे और किसी भी स्प्रे बोतल में इस चीज को भर दे और अब आप इसका इस्तेमाल टोनर के रूप में कर सकते हैं, यह केमिकल फ्री है और इसमें आपका ज्यादा पैसा भी खर्चा नहीं होगा और इसका इस्तेमाल करने से आपका स्क्रीन पर कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी | और यदि आप यह सब करना नहीं चाहते हैं, तो आप सिर्फ बीटरूट को खा भी सकते हैं, यह सेहत के साथ स्किन के लिए भी काफी लाभकारी होती है |
हमें उम्मीद है कि यह स्किन केयर टिप्स ( Diy Skincare With Beetroot for Glowing Skin ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली में जरूर शेयर करें और आप फेसबुक ग्रुप में भी शेयर अवश्य करें और इसी तरीके के ब्यूटी & स्किन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए Zindagisuhana.com के साथ जुड़े रहे और इस टिप्स को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!