diwali decoration ideas
हर किसी के लिए दिवाली का त्योहार बेहद ही खास होता है और ऐसे भी आप इस पल को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं कुछ टिप्स ( diwali decoration ideas ) को अपना कर जिस घर को बेहद खूबसूरत बना सकते हैं और यदि आप इस तरह से घर का सजाते हैं तो हर कोई आपकी तारीफ करेंगे साथ ही घर का लुक और खूबसूरत नजर आएंगे |
decoration ideas
दिवाली का त्योहार खुशियों और रोशनी का त्यौहार है और साथ ही इस दिन घर को रोशन किया जाता है और लक्ष्मी गणेश जी की पूजा भी की जाती है और इस त्यौहार का इंतजार हम बेसब्री के साथ करते हैं, क्योंकि यह रोशनी का त्योहार हमारे जीवन में भी दोस्ती लाते हैं और ऐसे में आप इस दिवाली पर कुछ खास करना और समझ में नहीं आ रहा है कैसे डेकोरेट करें तो हम आपको 5 टिप्स बताइए जिसे आप फॉलो करके घर को खूबसूरत बना सकते हैं और अपने इस त्यौहार को और बिना यादगार बना सकते हैं ?
दीयों से सजाएं घर
मार्केट में आपको अलग-अलग प्रकार के दिया देखने को मिल जाएगी अलग-अलग रंगों में होते हैं उसे आप खरीद सकते हैं और साथ ही दिया के साथ में आप रंगीन में मोमबत्ती आती है उस का इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी घर को खूबसूरत दिखती है साथ ही अब अलग-अलग तरह के दिए को खरीद सकते हैं और दिए से अपने घर को सजा सकते हैं और ऐसे भी आपके घर अलग से ही रोशनी बिखरेगी|
रंगोली बनाएं
इस त्यौहार पर आप फूलों से रंगोली बना सकते हैं त्योहार चाहे कोई सा भी हो रंगोली बनाने के परंपरा है तो आप अपने घर के आंगन हो या फिर पूजा घर की चौखट पर आप फूलों से बेहतरीन रंगोली बना सकते हैं फूलों से सजा ( diwali decoration ideas ) हुआ रंगोली काफी अच्छी लगती है और इसमें आप कई तरह के फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
टंगन लाइट्स का इस्तेमाल करें
अपने सिंपल लाइट तो इस्तेमाल किया होगा लेकिन आप इस तरह बार जो दिए के आकार में लाइट आती है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको हर कलर मिल जाएगी सफेद नंगी, नीली, पीली लाइट्स भी आपको मिल जाएगी आप अलग-अलग तरह के अपने घर को लाइट से सजा सकते हैं दिवाली के समय में आपको मार्केट में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे |
- Diwali Gift Ideas: इस दिवाली पर करे ये 5 गिफ्ट जब भी देखेंगे करेंगे आपको याद
- 15 Best Gift Ideas for Girls: लड़कियों के लिए बेहतरीन गिफ्ट
फूलों से सजाएं घर
दरवाजे को आप फूलों का माला बनाकर सजा सकते हैं, दरवाजे पर आप मौशमी फूलों का माला बनाकर लटका सकते हैं यह काफी अच्छी लगती है और इसमें आप गुलाब, गेंदा या फिर जूही के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी सुगंधित होती है साथ ही दरवाजा को और भी अच्छी नजर दिखती है, तो दरवाजे को आप इस तरीके से सजा सकते हैं |
दीपक जलाएं
इस दिवाली पर आप घी का दीपक ( diwali decoration ideas ) जला सकते हैं क्योंकि घी का दीपक आपके घर को एक सुखद, एहसास दिलाएगा और साथ ही आपको अच्छा भी लगेगा तो आप पूजा घर के पास हो या फिर चौखट पर जाए तो आप घी का दीपक जलाएं आपको अच्छा लगेगा तो आप इस प्रकार से अपने घर को सजा सकते हैं |
सारांश
तो यह थी कुछ पास टिप्स जिसे आप फॉलो करके इस दिवाली को और अधिकार यादगार बना सकते हैं क्योंकि दिवाली का खुशियों का पल होता है और इसे हम बहुत ही अच्छी तरीके से सेलिब्रेट करते हैं तो आप कुछ इस प्रकार से घर को सजा सकते हैं इस टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं यदि आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपने विचार कमेंट सेक्शन लिखकर जरूर बताएं इसी तरह के और सारे दिवाली और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |